व्‍यापार

इन 5 कारणों से गिर सकता है आपका क्रेडिट स्कोर, न करें ये गलतियां

नई दिल्ली: क्रेडिट कार्ड रखना अब आम बात हो गई है लेकिन क्रेडिट स्कोर को बेहतर बनाए रखना अब भी एक बड़ी चुनौती है. हालांकि ऐसा नहीं है कि समय पर कार्ड का पेमेंट करने से ही क्रेडिट स्कोर अच्छा रहता है. कुछ और कारण भी हैं जिनकी वजह से आपके स्कोर पर बुरा असर पड़ सकता है. हालांकि कई क्रेडिट स्कोर अस्थायी होते हैं और आसानी से दोबारा हासिल किए जा सकते हैं. हम आपको ऐसी 5 बड़ी वजह बता रहे हैं जो आपके क्रेडिट स्कोर को अचानक से कम कर सकते हैं और आप इस बारे में अनजान रहते हैं.

नए क्रेडिट के लिए आवेदन
जब आप एक नए क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करते हैं तो कार्ड जारीकर्ता आपकी क्रेडिट रिपोर्ट चेक करके हैं. क्योंकि वे यह देखना चाहते हैं कि ऋण देने से पहले आप कितना जोखिम उठा सकते हैं. इस क्रेडिट चेक को हार्ड इंक्वायरी, या “हार्ड पुल” कहा जाता है जो कि अस्थायी रूप से आपके क्रेडिट स्कोर को कुछ अंक कम कर देता है.

अपनी क्रेडिट रिपोर्ट पर गैर जरूरी ‘हार्ड पुल’ की संख्या को कम करने के लिए जांच करें कि क्या आप कार्ड जारीकर्ता के प्री-अप्रूवल या प्री-क्वालिफिकेशन ऑफर का उपयोग करके नए कार्ड के लिए पात्र हैं. हमेशा 3 महीने के अंतराल में नए क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करें और अगर आपका क्रेडिट स्कोर कम है तो नया आवेदन करने से पहले और इंतजार करें.

क्रेडिट कार्ड से बड़ी खरीदारी करना
क्रेडिट कार्ड बड़ी खरीदारी करने के लिए सुविधाजनक हैं क्योंकि आपको उस समय भुगतान करने की जरुरत नहीं होती है लेकिन आपके कार्ड पर हाई बैलेंस रहने से क्रेडिट ब्यूरो को हाई क्रेडिट यूटिलाइजेशन (CUR)के बारे में पता चलेगा. आपका ‘डेट-टू-क्रेडिट रेशियो’ अनुपात, यह बताता है कि आपके पास उपलब्ध राशि की तुलना में आप कितने क्रेडिट अमाउंट का उपयोग करते हैं.

इस बारे में एक्सपर्ट्स का सुझाव है कि क्रेडिट यूटिलाइजेशन 30 फीसदी से कम होना चाहिए, जबकि कुछ लोग इसे 10 प्रतिशत से नीचे होना बेहतर मानते हैं. इससे पहले कि आप अपने क्रेडिट कार्ड से बड़ी खरीदारी करें तो यह सुनिश्चित करें कि बिलिंग सायकल खत्म होने से पहले आप इसका पूरा भुगतान कर दें. क्योंकि कार्ड पर हाई बैलेंस बरकरार रखना ना सिर्फ आपके क्रेडिट यूटिलाइजेशन स्कोर के लिए खराब है बल्कि इस पूरी रकम पर आपको भारी-भरकम ब्याज भी देना पड़ेगा.


समय पर क्रेडिट कार्ड का पेमेंट नहीं करना
क्रेडिट कार्ड में पेमेंट हिस्ट्री सबसे बड़ा और अहम फैक्टर है जिससे आपका क्रेडिट स्कोर का निर्धारण होता है. इसलिए तय समय पर कार्ड का भुगतान नहीं करने पर आपके क्रेडिट स्कोर पर बुरा असर पड़ता है. यह कहने की जरूरत नहीं है, लैंडर और कार्ड जारी करने वाली कंपनियां इस बात पर विशेष ध्यान देती हैं कि क्या आपने अपने पिछले क्रेडिट कार्ड का समय पर भुगतान किया है?

FICO के आंकड़ों के अनुसार, क्रेडिट कार्ड के पेमेंट में 30 दिन की देरी से क्रेडिट स्कोर 17 से 37 अंक तक गिर सकता है और बहुत अच्छा क्रेडिट स्कोर 63 से 83 प्वाइंट तक नीचे जा सकता है. वहीं पेमेंट में 90 दिनों की देरी के कारण क्रेडिट स्कोर 27 से 47 अंक तक गिर जाता है जबकि एक्सलेंट स्कोर को 113 से 133 प्वाइंट तक गिर सकता है. ऐसे में अगर आपके क्रेडिट स्कोर में जितनी बड़ी गिरावट होगी उसका उतना ही बुरा असर होगा.

कार्ड से लोन का भुगतान
क्रेडिट कार्ड से लोन का भुगतान करते समय आपके क्रेडिट स्कोर में बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन मॉर्गरेज लोन या स्टूडेंट लोन को लेकर इसका विपरीत प्रभाव हो सकता है. कार लोन जैसी किसी चीज़ का भुगतान करने से वास्तव में आपका क्रेडिट स्कोर गिर सकता है क्योंकि इसका मतलब है कि आपके नाम पर एक कम क्रेडिट अकाउंट होना. हालाँकि कार्ड से लोन का पेमेंट करने से आपको कोई रोकता नहीं है.लेकिन कुछ क्रेडिट स्कोर अंक बचाने के लिए अनावश्यक ब्याज का भुगतान करने का कोई मतलब नहीं है.

क्रेडिट कार्ड को बंद करना
अपने पुराने क्रेडिट कार्ड अकाउंट को बंद करना क्रेडिट स्कोर को नुकसान पहुंचाता है क्योंकि यह आपके लिए उपलब्ध समग्र क्रेडिट सीमा को कम करता है. आपके क्रेडिट हिस्ट्री की जानकारी आपके FICO स्कोर का 15% है, यही वजह है कि विशेषज्ञ कम उम्र में क्रेडिट बनाने की सलाह देते हैं.

इसलिए अपना क्रेडिट कार्ड बंद करने से पहले अपने कार्ड जारीकर्ता से बात करें और देखें कि क्या आप बिना वार्षिक शुल्क वाले कार्ड में इसे डाउनग्रेड कर सकते हैं या सिक्योर्ड कार्ड के मामले में अनसिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड में अपग्रेड कर सकते हैं. यह आपको क्रेडिट लाइन को संरक्षित करने में मदद कर सकता है.

Share:

Next Post

फोन पर एडल्ट कंटेंट देखने वाले हो जाएं सावधान, खुफिया एजेंसियों की है आपके ऊपर कड़ी नजर

Sat Sep 10 , 2022
नई दिल्ली: स्मार्टफोन आज लोगों की जिन्दगी का अहम हिस्सा बन गया है. इसके बगैर एक घंटे भी समय बिताना मुश्किल है. एक शब्द में कहें तो स्मार्टफोन वर्तमान समय में इंसान का एक ऐसा साथी बन गया है, जिसके रहने पर हर काम आसानी से हो जाता है. आज स्मार्टफोन का उपयोग फोन करने […]