जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

राष्‍ट्रीय राजमार्ग में कार के कुचलने से युवक की मौत

जबलपुर। गोहलपुर थानांतर्गत बुधवार की सुबह खजरी-खिरिया राष्टीय राजमार्ग बायपास रोड पर लापरवाही पूर्वक तेज गति से आ रही कार ने बाईक सवार युवक को कुचल दिया, हादसे में युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई।

थाना प्रभारी गोहलपुर आर.के.गौतम ने बताया कि गर्दा अधारताल निवासी शाहिद खान भैंस खरीदने के लिए मोटर साइकल से सिहोरा जाने के लिए निकला था, जब वह राष्‍ट्रीय राजमार्ग 7 से खजरी खिरिया बायपास की ओर आगे बढ़ रहा था, इस दौरान पीछे से आई कार के चालक ने टक्कर मार दिया, कार की टक्कर लगते ही शाहिद मोटर साइकल सहित सामने की ओर गिरा, जिसे कार चालक कुचलते हुए निकल गया, हादसे को देख राह चलते लोगों सहित आसपास के लोगों में चीख पुकार मच गई, यहां तक कि कुछ लोगों ने कार को पीछा करते हुए रोक लिया और चालक को बाहर निकालकर बुरी तरह पीटा, वहीं घटना की खबर मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंच गए और चालक को भीड़ के बीच निकालकर थाना पहुंचाया।

\
गुस्साए लोगों ने कार पर पथराव कर तोडफ़ोड़ तक कर दी। घटनास्थल पर भीड़ के कारण कुछ देर के लिए दोनों ओर का यातायात अवरुद्ध हो गया था जिसे पुलिस ने खुलवाया। पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया है। (हि.स.)

Share:

Next Post

चार डॉक्टर्स पर है ओपीडी और इमरजेंसी की जिम्मेदारी

Wed Nov 18 , 2020
उज्‍जैन। जिला अस्पताल में इस समय ओपीडी भगवान भरोसे चल रही है। ओपीडी और इमरजेंसी में कुल चार डॉक्टर्स ड्यूटी दे रहे हैं और पूरी तरह से थक चुके हैं। अस्पताल प्रशासन की ओर से राज्य शासन को कितने ही पत्र लिखे जा चुके हैं, लेकिन वहां से डॉक्टर्स की व्यवस्था नहीं हो पा रही […]