क्राइम देश

गीजर से गैस लीक होने पर नहाते समय युवक की मौत

जोधपुर (jodhpur)। राजस्थान के जोधपुर (Jodhpur) जिले के पीपाड़ शहर पुलिस थाना क्षेत्र में गैस सिलेंडर से चलने वाले गीचर से एक युवक की मौत हे गई है. युवक की मौत नहाते समय बाथरूम के अंदर दम घुटने की वजह से हुई हुई है.



घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करके शव को मोर्चरी में रखवाया. बताया जा रहा है कि युवक ने ठंड की वजह से गर्म पानी से नहाने के लिए घर में लगा गैस गीजर चालू किया था. गैस गीजर से अचानक गैस रिसाव होने की वजह से युवक का दाम घुटने लगा. इसके बाद युवक बेहोश हो गया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई.
पीपाड़ शहर पुलिस थाना अधिकारी नरेंद्र पवार ने बताया कि बाथरूम में नहाने के दौरान एक युवक की मौत हो गई. युवक ने आज सुबह 9:30 बजे बाथरूम में गर्म पानी के लिए गैस गीजर ऑन किया था इसी दौरान गीजर से गैस लीक होने लगी. बाथरूम में खिड़की या अन्य वेंटिलेशन नहीं होने के कारण गैस बाथरूम में ही जमा हो गई. इससे दम घुटने से युवक की मौत हो गई है. मृतक का नाम लालचंद (44 वर्ष) पुत्र अमरचंद सोनी है.

परिजन और पुलिस में हुई बहस
इस घटना के बाद परिजन पीपाड़ शहर हॉस्पिटल की मोर्चरी पहुंचे. अस्पताल प्रशासन को एप्लीकेशन देकर बिना पोस्टमार्टम के ही शव सपुर्द करने की मांग की. इसको लेकर पुलिस और मृतक के परिजनों के बीच बहस भी हो गई. बताया जा रहा है कि लालचंद जब बाथरूम में नहाने गया था, तभी अचानक से गैस लीक होने लगी थी. वह कुछ समझ पाता उससे पहले ही गैस की वजह से उसका दम घुटने जिससे वह बेहोश होकर बाथरूम में गिर गया. इसके कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई.

Share:

Next Post

कश्मीर घाटी में न्यूनतम तापमान शून्य से कई डिग्री नीचे

Sun Dec 10 , 2023
श्रीनगर । कश्मीर घाटी में (In Kashmir Valley) रविवार को न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) शून्य से कई डिग्री नीचे रहा (Several Degrees Below Zero) । बर्फ से ढके पहाड़ों के भीतरी इलाकों में शीत लहर जारी है। लद्दाख क्षेत्र में, लेह में रविवार को न्यूनतम तापमान माइनस 14.1, कारगिल में माइनस 10 और द्रास में […]