देश

हिमाचल प्रदेश का युवक कुवैत से लापता, अब तक नहीं मिली जानकारी

ऊना (una)। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला (Una district of Himachal Pradesh) के बहडाला गांव का एक युवक कुवैत में रहस्यमय परिस्थितियों में लापता (missing under mysterious circumstances) हो गया है। हालांकि इस युवक को 23 सितंबर को घर वापसी करनी थी लेकिन अभी तक ना तो यह युवक खुद वापस घर पहुंचा है और ना ही इसकी कोई खबर परिजनों तक पहुंची है। हाथ में पति की तस्वीर लिए पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है जबकि पिता भी बेटे को देखने के लिए तरस रहा है।

परिवार का पालन पोषण करने की लालसा लिए जनवरी 2023 में ही राजकुमार कुवैत गया था। हालांकि वहां से वापसी के लिए खुद राजकुमार ने पत्नी को फोन पर बताया था और 23 सितंबर का एयर टिकट कंफर्म होने की बात भी कही। जबकि नई दिल्ली से हिमाचल तक आने के लिए रेल टिकट बुक करवाने को उसने अपनी पत्नी को कहा था। इधर पत्नी ने पति के लिए नई दिल्ली से हिमाचल तक का रेल टिकट बुक करवाया उधर पति का संपर्क पत्नी से टूट गया। अब राजकुमार की कोई खोज खबर नहीं है जबकि पत्नी सहित पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।

राजकुमार की पत्नी ने बताया कि उनके पति इसी साल जनवरी में परिवार के बेहतर पालन पोषण की लालसा लेकर कुवैत में नौकरी करने गए थे और एजेंट द्वारा जो वायदे किये गए थे वैसा उसे कुवैत में कुछ नहीं मिला। जिसके बाद राजकुमार ने वतन वापसी का मन बना लिया और उसने खुद अपनी पत्नी को 23 सितंबर को घर वापस आने की बात कही थी और नई दिल्ली से हिमाचल तक का रेल टिकट बुक करवाने को कहा था। पत्नी ने रेल टिकट बुक करवाकर पति को व्हाट्सएप पर भेजा लेकिन आज दिन तक दूसरी तरफ से कोई जवाब नहीं आया।

पत्नी ने लगातार पति से संपर्क करने के लिए उसे कॉल भी किया लेकिन फोन बंद आता रहा। यहां तक की उसका व्हाट्सएप भी अब मैसेज रिसीव नहीं कर रहा। राजकुमार की पत्नी ने सरकार से गुहार लगाई है कि उनके पति का जल्द पता लगाकर उन्हें सकुशल घर वापस लाया जाए। वहीं राजकुमार के पिता ओंकार सिंह ने बताया कि परिवार का पालन पोषण करने की जदोजहद के चलते उनका बेटा कुवैत गया था। लेकिन अब उनका अपने बेटे से संपर्क पूरी तरह से टूट चुका है। बेटे को कुवैत भेजने वाले एजेंट के माध्यम से भी वह संपर्क करने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन नतीजा शून्य है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और भारतीय दूतावास में भी ईमेल के माध्यम से संपर्क किया गया लेकिन वहां से भी अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है। बेटे के लापता होने से चिंतित दिख रहे पिता ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है।

Share:

Next Post

JDS के लिए बड़ी मुसीबत बना BJP से हाथ मिलाना, 100 से अधिक नेताओं ने दिया इस्तीफा

Thu Sep 28 , 2023
बेंगलुरु (Bengaluru) । कर्नाटक (Karnataka) में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ गठबंधन करना एचडी देवगौड़ा (H. D. Deve Gowda) की पार्टी जनता दल सेक्युलर (JDS) के लिए भारी साबित हो रहा है। अब तक सैकड़ों नेता और कार्यकर्ता पार्टी का साथ छोड़ दिए हैं। इनमें से अधिकांश अल्पसंख्यक समुदाय से आते हैं। बुधवार को […]