भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

राजधानी में पिस्टलें खपाने की फिराक में खड़े युवक धराए

  • पांच पिस्टल और 6 जिंदा कारतूस बरामद, आरोपियों से पूछताछ जारी

भोपाल। क्राइम ब्रांच ने मुखबिर की सूचना पर रविवार की शाम करीब साढ़े चार बजे मिसरोद के 11 मील ब्रिज के नीचे पिस्टलों की डिलेवरी देने आए दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 5 पिस्टल और 6 जिंदा कारतूस सहित कार बरामद की गई है। बदमाश ग्राहक के इंतेजार में खड़े थे। इसी बीच क्राइम ब्रांच ने घेराबंदी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने आर्मस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। तस्कारों से पूछताछ में और भी खुलासे होने की उम्मीद है। जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी की दो आरोपी इटारसी से भोपाल आकर अवैध हथियार खपाने का काम करते हैं। सूचना के बाद में पुलिस ने ग्राहक बनकर युवकों से डीलिंग की। आरोपियों ने हथियारों की डिलेवरी देने की हामी भर ली।


बदमाश 11 मील ब्रिज के पास मिसरोद में कल हथियारों की डिलेवरी देने आए थे। तभी पुलिस ने अमन जैन व एक अन्य युवक को गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों के कब्जे से एक झोला बरामद किया गया था। जिसकी तलाशी में पुलिस को पांच पिस्टल और 6 जिंदा कारतूस मिले हैं। पुलिस सूत्रों की माने तो आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह झांसी से 15-20 हजार रुपए में देशी पिस्टलें लाकर 40 से 50 हजार रुपए में भोपाल में खपाने का काम करते हैं। वह ग्राहक पुख्ता करने के बाद डिलेवरी देने आते थे। सूत्रों का दावा है कि आरोपियों ने पूछताछ में एहम जानकारियां दी हैं। जिसके बाद पुलिस हथियारों की तस्करी से जुड़े कई अन्य लोगों की गिरफ्तारी कर बड़ी संख्या में अवैध हथियारों की बरामदगी कर सकती है। अमन जैन इटारसी का निवासी है।

Share:

Next Post

महलों में रहने वाले झोपडिय़ों में रहने वालों की चिंता करें

Mon Apr 11 , 2022
राज्यपाल ने आउटस्टेंडिंग अचीवमेंट अवार्ड में कहा भोपाल। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा है कि महलों में रहने वालों को झोपडिय़ों में रहने वालों की चिंता करनी चाहिए। शरीर का यदि एक भी अंग बीमार होता है, तो वह शरीर स्वस्थ नहीं माना जा सकता है। यही बात समाज पर भी लागू होती है। उन्होंने […]