भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

युवाओं को मिलेगा रोजगार… प्रदेश में बनेगा नया Tourist Circuit

भोपाल। प्रदेश में एक और नया टूरिस्ट सर्किट तैयार होने जा रहा है, इससे जहां एक तरफ पर्यटक प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले सकेंगे, वहीं दूसरी और प्रदेश के युवाओं को रोजगार भी मिलेगा, जिसके चलते प्रशासन बड़े लेवल पर कार्य योजना तैयार कर रहा है। ताकि जल्द से जल्द इस योजना पर काम शुरू कर दिया जाए। जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के रीवा जिले के गोविन्दगढ़ क्षेत्र में प्रशासन पर्यटन की संभावनाओं को बढ़ाने की दिशा में काम कर रहा है। इससे न सिर्फ स्थानीय स्तर पर लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे, बल्कि क्षेत्र की उन्नति के नए रास्ते भी खुलेंगे। प्रशासन अब गोविंदगढ़ को मुकंदपुर से जोड़कर पर्यटन का नया सर्किट तैयार करना चाहता है। इसके लिए बड़े स्तर पर कार्य योजना तैयार की जा रही है। ताकि, मुकुंदपुर आने वाले लोग गोविंदगढ़ भी पहुंचे और वहां के प्राकृतिक सौंदर्य का लुत्फ ले सकें। दरअसल, गोविन्दगढ़ में पर्यटन के लिए पर्याप्त संभावनाएं मौजूद हैं।


गोविंदगढ़ का ऐतिहासिक किला हो या फिर वहां का लंबा-चौड़ा तालाब। आसपास की मनोरम वादियां भी लोगों को खूब आकर्षित करती हैं। जरूरी सुविधाएं उपलब्ध न होने के कारण बहुत कम लोग पहुंच पाते हैं। प्रशासन ने इसके लिए कवायद शुरू कर दी है। विधायक नागेन्द्र सिंह, कलेक्टर मनोज पुष्प व डीआईजी नवनीत भसीन, जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रणव प्रताप सिंह सहित पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ गोविन्दगढ़ पहुंचे और सुविधाओं पर चर्चा की। अधिकारियों ने इस दौरान बोट में बैठकर पूरे तालाब का भ्रमण किया और यहां के मंदिर सहित अन्य प्राचीन इमारतों को भी देखा है। उन्होंने बताया कि मुकुंदपुर की टाइगर सफारी में बड़ी संख्या में दूरदराज से पर्यटक आते हैं। गोविन्दगढ़ को मुकुंदपुर से जोडकऱ पर्यटन के कई स्पाट तैयार किए जा सकते हैं। इससे क्षेत्र की आर्थिक स्थिति भी सुदृढ़ होगी। स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी मुहैया होंगे। हालांकि, अभी प्रशासन काटेज बनाने की संभावनाओं को तलाश रहा है। ताकि मुकुंदपुर आने वाले लोगों को यहां रुकने की व्यवस्था हो सके। इसके अलावा तालाब के टापू में भी पर्यटन की दृष्टि से काम करवाने की कवायद की जा रही है। बताया कि जल्द इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा जाएगा। स्वीकृति के बाद काम कराया जा सकता है।

Share:

Next Post

Adani मप्र में निवेश करेंगे 60 हजार करोड़ रुपए, Reliance, ITC भी देंगे रोजगार

Thu Jan 12 , 2023
मुख्यमंत्री ने कहा है कि देश में आईटी का अगला डेस्टीनेशन इंदौर होगा भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि देश में आई.टी. का अगला डेस्टीनेशन इंदौर होगा। स्वच्छता और कार्य के बेहतर वातावरण को हमने ब्रांड के रूप में स्थापित किया है। उद्योग और निवेश की सुगम प्रक्रियाएं, सहयोगी और उत्साहवर्धक व्यवहार […]