टेक्‍नोलॉजी

यूट्यूब दिखाएगा अब लंबे-लंबे विज्ञापन, स्किप भी नहीं कर पाएंगे आप

नई दिल्‍ली: अगर आप स्‍मार्ट टीवी पर यूट्यूब (YouTube) देखते हैं, तो लंबे-लंबे विज्ञापन देखने के लिए तैयार हो जाइए. गूगल ने यूट्यूब एड पॉलिसी (Youtube New Ad Policy) में बदलाव करने का मन बनाया है. स्मार्ट टीवी पर दिखाई जा रही यूट्यूब वीडियो में प्लेटफार्म लंबे विज्ञापन जोड़ना शुरू करेगा. यूट्यूब वीडियो (Youtube Video) के बीच में 30 सेकेंड का एड दिखाया जाएगा. खास बात यह है कि इस विज्ञापन को स्किप करने का ऑप्‍शन भी यूजर के पास नहीं होगा. नई एड पॉलिसी की शुरुआत अमेरिका से की जाएगी.

अन्य मार्केट में ऐसा कब किया जाएगा या नहीं किया जाएगा, इस बारे में गूगल ने कोई जानकारी नहीं दी है. माना जा रहा है कि अगर वहां बिजनेस के लिहाज से यह प्रयोग सफल रहा तो गूगल भारत सहित अन्‍य मार्केट में भी इसे लागू करेगा. वर्तमान में, यूट्यूब एक वीडियो पर स्किप बटन के साथ 15-सेकंड के दो विज्ञापन दिखाता है. हालांकि, वीडियो के हिसाब से विज्ञापन अलग भी हो सकता है.


एक ब्‍लॉग पोस्‍ट में गूगल ने यूट्यूब की नई एड पॉलिसी की जानकारी दी है. पोस्‍ट में कहा गया है कि स्‍मार्ट टीवी पर यूट्यूब वीडियो में गूगल “पॉज एड” आइडिया भी लागू करेगा. इस फीचर में जब कोई वीडियो पॉज कर दिया जाएगा तो विज्ञापन पॉप अप हो जाएगा और वह तब तक दिखेगा, जब तक की वीडियो को दोबारा प्‍ले नहीं कर लिया जाता. जब एडवर्टिजमेंट पॉप अप होगा तो स्‍क्रीन पर पॉज किए गए वीडियो का साइज छोटा हो जाएगा.

YouTube प्रीमियम ही सहारा
वर्तमान में यूट्यूब टीवी पर लंबे विज्ञापनों को स्किप करने का एकमात्र तरीका यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन है. यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन की कीमत भारत में प्रति माह 129 रुपये है. प्रीमियम यूजर्स एड फ्री कंटेंट देख सकते हैं. प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के साथ यूजर को बहुत सारे दूसरे लाभ भी मिलते हैं, जिसमें यूट्यूब म्यूजिक और वीडियो को pip मोड में देखने की सुविधा भी शामिल है.

कंपनी का जोर कमाई बढ़ाने पर
गूगल सहित बड़ी टेक कंपनियां इस समय आर्थिक परेशानियों से जूझ रही हैं. अमेरिका सहित कुछ देशों की अर्थव्‍यवस्‍थाओं की हालत ठीक नहीं होने से विज्ञापन राजस्‍व पर बुरा असर पड़ा है. इसीलिए अब कंपनी अपना राजस्‍व बढ़ाने के नए-नए तरीके खोज रही है. इसीलिए यूट्यूब की एड पॉलिसी में बदलाव किया गया है.

Share:

Next Post

श्रीनगरः G20 मीटिंग से पहले बड़ा खतरा, ISD नंबर पर पुलिस ने दी ये सलाह

Fri May 19 , 2023
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जी20 की अहम बैठक होनी है. इस बैठक के लिए खास तैयारियां की गई. वहीं सुरक्षा के भी कंड़े इंतजाम किए गए हैं. इस बीच कश्मीर पुलिस ने इस बैठक के मद्देनजर एक नए खतरे का अलर्ट जारी किया है. कश्मीर पुलिस का कहना है कि कुछ लोग जी20 समिट […]