देश

यूसुफ पठान तिरंगे से दूर रहेंगे, फोटो शेयर करने पर भी पाबंदी; जानें किसने सुनाया फरमान

डेस्क: पश्चिम बंगाल की बहरामपुर लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार यूसुफ पठान चुनाव प्रचार के दौरान तिरंगे और 2011 विश्व कप जीत की अपनी तस्वीरों का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. पश्चिम बंगाल कांग्रेस की शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने पठान पर ये पाबंदियां लगाई हैं. कांग्रेस ने शिकायत में कहा था कि पठान प्रचार के दौरान सचिन तेंदुलकर और अन्य खिलाड़ियों की तस्वीरों का इस्तेमाल कर रहे हैं. यह आचार संहिता का उल्लंघन है.

पश्चिम बंगाल में मुख्य चुनाव अधिकारी से जुड़े सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट में बताया गया कि चुनाव आयोग ने जांच में कांग्रेस की शिकायत को सही पाया. इसके बाद शुक्रवार को यूसुफ पठान से कहा गया कि बहरामपुर लोकसभा सीट में ऐसे जितने भी पोस्टर या तस्वीरें लगी हैं उन्हें हटाया जाए. इसके साथ ही आयोग ने पठान से चुनाव प्रचार के दौरान भारत का झंडा इस्तेमाल नहीं करने के निर्देश दिए हैं.


क्या थी कांग्रेस की शिकायत?
कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल के मुख्य चुनाव अधिकारी को पत्र लिखकर कहा था कि 2011 विश्व कप की तस्वीरों का इस्तेमाल आचार संहिता का उल्लंघन है. कांग्रेस ने लिखा था “आपको सूचित किया जाता है कि यूसुफ पठान ने बहरामपुपर लोकसभा क्षेत्र में बैनर, पोस्ट और तस्वीरें लगाना शुरू कर दिया है. इनमें 2011 विश्व कप के विजयी पलों और कई दिग्गज क्रिकेटरों को दिखाया गया है. भारत रत्न सचिन तेंदुलकर और अन्य खिलाड़ी भी तस्वीर में हैं.” बहरामपुर से कांग्रेस उम्मीदवार अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि यूसुफ पठान टीम इंडिया की जीत को अपनी जीत के रूप में दिखा रहे थे.

पठान ने दी सफाई
यूसुफ पठान ने मामले में सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने खुद ये पोस्टर और बैनर नहीं लगाए थे. संभवतः उनके फैंस ने यह काम किया है, जो विश्व कप जीत की तस्वीरें कहीं भी लगाते रहते हैं. उनके पास ऐसा करने का अधिकार है. पठान के अनुसार वह खुद कहीं भी पोस्टर लगाने नहीं गए थे. अब टीम यह देखेगी कि इसमें आचार संहिता का उल्लंघन है या नहीं. पठान ने कहा कि उन्होंने कड़ी मेहनत के मद पर विश्व कप जीता है.

Share:

Next Post

इनकम टैक्स ने स्टूडेंट को भेजा 46 करोड़ का नोटिस, जानें आखिर क्या है मामला

Sat Mar 30 , 2024
ग्वालियर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक कॉलेज स्टूडेंट (College Student) को आयकर विभाग (Income Tax Department) ने 46 करोड़ रुपये (46 Crore Rupees) का टैक्स नोटिस (Notice) भेजा है. न्यूज एजेंसी ANI की खबर के मुताबिक इसके बाद छात्र ने उसके […]