इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इजराइल से मुंबई आएगा जेब्रा, फिर इंदौर को मिलेगा

  • प्रदेश के किसी भी जू में नहीं है इसकी प्रजाति

इंदौर। आने वाले दिनों में इजराइल (Israel) से लाए गए जेब्रा का जोड़ा इंदौर जू में नजर आएगा। मुंबई जू (Mumbai Zoo) ने इजराइल की किसी फर्म से जेब्रा बुलवाए हैं। बदले में वहां के जू को इंदौर जू द्वारा लायन और भेडि़ए भेजे जाएंगे।


प्राणी संग्रहालय (zoological museum) में कई दुर्लभ वन्य प्राणियों को लाने का सिलसिला जारी है। कुछ अन्य वन्य प्राणियों के लिए विभिन्न शहरों (different cities) के जू से चर्चा चल रही है। कुछ महीनों पहले मुंबई जू के अधिकारियों से हुई चर्चा के बाद वहां से जेब्रा लाए जाने पर सहमति बन गई है और मुंबई जू किसी फर्म के माध्यम से इजराइल से कुछ जोड़े जेब्रा के बुलवा रहा है। इनमें से एक जोड़ा इंदौर प्राणी संग्रहालय को दिया जाएगा। जू के प्रभारी अधिकारी डॉ. उत्तम यादव के मुताबिक जल्द ही जेब्रा इंदौर लाया जाएगा और बदले में यहां से वन्य प्राणी भेजे जाएंगे। इस प्रस्ताव पर सहमति हो गई है। जेब्रा मुंबई आते ही इसका प्रस्ताव सेंट्रल जू अथॉरिटी को भेजा जाएगा और वहां से अनुमति मिलते ही प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

Share:

Next Post

व्यक्ति ने की NSA अजीत डोभाल के घर में घुसपैठ की कोशिश, पकड़े जाने पर शख्स बोला- मुझे रिमोट से चलाया जा रहा

Wed Feb 16 , 2022
नई दिल्ली: देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (National Security Advisor) अजीत डोभाल (NSA Ajit Doval) के आवास में एक अज्ञात व्यक्ति ने घुसने की कोशिश की है. जिसके बाद सुरक्षा बलों ने उसे रोककर हिरासत में ले लिया. मामले में जांच शुरू कर दी गई है. इस बात की जानकारी दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के […]