विदेश

रूसी हमलों के बाद G-7 देशों की शरण में पहुंचे जेलेंस्की, मांगे और घातक हथियार

कीव । रूस (Russia) के द्वारा ताबड़तोड़ मिसाइल हमलों के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) सात देशों के समूह यानी G-7 देशों के नेताओं की शरण में पहुंच गए हैं तो वहीं राष्ट्रपति जेलेंस्की ने यूक्रेन (Ukraine) ने अपने लोगों से बिजली और पानी (electricity and water) बचाकर खर्च करने की अपील की है।

दरअसल रूस ने सोमवार को यूक्रेन के विभिन्न शहरों में भीषण मिसाइल हमला (gruesome missile attack) किया था, जिससे देश का ऊर्जा नेटवर्क बुरी तरह चरमरा चुका है। जंग शुरू होने के बाद से यह सबसे बड़ा रूसी हमला बताया जा रहा है, जिसके बाद यूक्रेन ने लोगों से बिजली बचाने के लिए ओवन और वाशिंग मशीन जैसे घरेलू उपकरणों का उपयोग नहीं करने का आग्रह किया है।
दूसरी ओर रूस के द्वारा ताबड़तोड़ मिसाइल हमलों के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की सात देशों के समूह यानी G-7 देशों के नेताओं की शरण में पहुंच गए हैं। उन्होंने इन सभी नेताओं के साथ वर्चुअल बैठक की। इस बैठक में उन्होंने रूस से खतरा को लेकर आगाह किया, साथ ही सुरक्षा के लिए एयर डिफेंस सिस्टम (Air Defence System) की मांग कर दी।



बता दें कि G-7 नेताओं की यह वर्चुअल बैठक मंगलवार को हुई। इसी दौरान यूक्रेनी राष्ट्रपति ने समूह के सभी नेताओं को रूस के खतरनाक मंसूबों से आगाह कराया और सुरक्षा की गुहार लगाई। जेलेंस्की ने मिसाइल को हवा में मार गिराने के लिए एयर डिफेंस सिस्टम देने की मांग भी की। वहीं G-7 देशों ने भी यूक्रेन को मदद का भरोसा दिया। साथ ही रूस को चेतावनी देते हुए कहा कि पुतिन आक्रमण करना बंद कर दें नहीं तो अंजाम बुरा होगा।

इस बैठक में जेलेंस्की ने कहा कि आए दिन रूस के हमले बढ़ते जा रहे हैं। रूस रिहायशी इलाकों और स्कूलों को निशाना बना रहा है। रूस की इस कार्रवाई को मजबूत तरीके से रोका जाना चाहिए। मैं आपसे यूक्रेन के लिए एक एयर शील्ड के निर्माण के साथ आर्थिक रूप से मदद करने के लिए समग्र प्रयास को मजबूत करने के लिए कह रहा हूं। इस तरह की सहायता के लिए लाखों लोग सात के समूह के आभारी होंगे।
बैठक के अंत में जारी एक संयुक्त बयान में, G7 के देश संयुक्त राज्य अमेरिका, जर्मनी, फ्रांस, जापान, ब्रिटेन, इटली और कनाडा ने वित्तीय, मानवीय, सैन्य, राजनयिक और कानूनी समर्थन को लंबे समय तक जारी रखने का वादा किया।

Share:

Next Post

NASA का डार्ट मिशन धरती को बचाने में सफल, अंतरिक्ष यान की टक्कर से क्षुद्रग्रह दूसरी कक्षा में गया

Wed Oct 12 , 2022
वाशिंगटन। उल्का पिंड पृथ्वी से टकरा कर जीवन खत्म कर सकते हैं, वैज्ञानिकों को यह चिंता हमेशा रही है। इस खतरे से निपटने के लिए अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का एक अंतरिक्ष यान लाखों मील दूर एक हानिरहित क्षुद्रग्रह से टकराया और इस दौरान उसकी कक्षा बदलने में सफल रहा। यह जानकारी एजेंसी ने ‘‘सेव […]