विदेश

यूक्रेन में चल रहे तनाव के बीच बाइडेन ने पुतिन से की बात, क्‍या निकलेगा बीच का रास्‍ता

वॉशिंगटन। यूक्रेन को लेकर हालात बेहद गंभीर होते जा रहा हैं. अमेरिका (America) ने इस बात की आशंका जताई है कि यूक्रेन पर उसका पड़ोसी पर रूस (Russia) आक्रमण कर सकता है. वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) यूक्रेन (Ukraine) पर काफी बारीकी से निगाह रखे हुए हैं. इसी बीच शनिवार को दोनों राष्ट्रध्यक्षों के बीच फोन पर बातचीत हुई है. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक ये बातचीत बेहद महत्वपूर्ण बताई जा रही है.
खबरों के मुताबिक व्हाइट हाउस ने कहा कि शनिवार को फोन कॉल पर बाइडेन की पुतिन के साथ बातचीत हुई. दोनों राष्ट्राध्यक्षों के बीच 62 मिनट तक कॉल पर बात हुई. बाइडेन ने एक बार फिर पुतिन से यूक्रेन में तनाव कम करने और यूक्रेन की सीमाओं के पास तैनात 1 लाख से अधिक रूसी सैनिकों को वापस बुलाने के लिए कहा है. वहीं अमेरिकी अधिकारियों ने एक बार फिर से चेतावनी दी है कि यूक्रेन में रूस की जमीन और समुद्री गोलाबारी (Maritime Fire) अब इस कदर बढ़ चुकी है कि रूस कभी भी हमला (Attack) कर सकता है.



अमेरिकी लोगों से अपील, यूक्रेन जल्द छोड़ें
अमेरिका के फॉरेन डिपार्टमेंट (Foreign Department) के एक अधिकारी ने कहा कि कीव दूतावास के अधिकांश अमेरिकी कर्मचारियों को कहा गया है कि वह जितनी जल्दी हो सके दूतावास छोड़ दें. साथ ही यूक्रेन में रह रहे अमेरिकी नागरिकों को चेतावनी जारी की गई है कि वह तुरंत यूक्रेन छोड़ दें.

अमेरिकी खुफिया विभाग ने चेताया
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, पुतिन चाहते थे कि टेलीफोन कॉल सोमवार को हो, लेकिन बाइडेन ने इसे जल्द से जल्द करने पर जोर दिया. क्योंकि व्हाइट हाउस (White House) को अमेरिकी खुफिया तंत्र से जानकारी मिली थी. इसी आधार पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने पुतिन से जल्द से जल्द बातचीत के लिए कॉल अरेंज करने के आदेश दिए. बता दें कि अमेरिका के खुफिया विभाग लगातार ये संकेत दे रहा है कि रूस जल्द यूक्रेन पर आक्रमण कर सकता है.

‘कभी भी हमला कर सकता है यूक्रेन’
अमेरिकी अधिकारी के अनुसार अमेरिका को खुफिया जानकारी मिली है कि रूस बुधवार को आक्रमण कर सकता है. व्हाइट हाउस ने कहा कि अमेरिका यह निश्चित रूप से नहीं कह सकता कि पुतिन आक्रमण करेगा या नहीं. वहीं रूस ने युद्ध को लेकर इनकार किया है. रूस ने कहा कि वह यूक्रेन के खिलाफ आक्रामक अभियान शुरू नहीं करना चाहता है.

Share:

Next Post

दिल्ली में प्रदूषण गंभीर समस्‍या, मां को स्‍वच्‍छ हवा देने 12 साल के बच्चे ने बना डाला पोर्टेबल एयर प्यूरीफायर

Sun Feb 13 , 2022
नई दिल्ली। राजधानी में प्रदूषण की समस्या(pollution problem) गंभीर होती जा रही है। पर्यावरणविदों (environmentalists) और बड़ों के साथ अब यह बात बच्चों को भी समझ आने लगी है। यही वजह है कि एक 12 वर्षीय बच्चे (12 year old kids) ने प्रदूषण से जूझती अपनी मां (Mother) को स्वच्छ हवा का तोहफा (the gift […]