बड़ी खबर

प्रधानमंत्री मोदी ने इंडो-पैसिफिक इकोनामिक फ्रेमवर्क में भाग लिया


नई दिल्ली/जापान । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने टोक्यो में इंडो-पैसिफिक इकोनॉमिक फ्रेमवर्क इवेंट (Indo-Pacific Economic Framework Event) में भाग लिया (Participated) । इस अवसर पर अमेरिका के राष्ट्रपति (US President) जो बाइडन (Joe Biden), जापान के प्रधानमंत्री (Japanese PM) फुमियो किशिदा (Fumio Kishida) और अमेरिका के विदेश मंत्री (US Foraign Minister) एंटनी ब्लिंकन (Antony Blinken) मौजूद रहे (Was Present ) ।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडो-पैसिफिक इकोनॉमिक फ्रेमवर्क इवेंट में कहा कि भारत एक समावेशी लचीला ‘इंडो पैसिफिक इकोनॉमिक मॉडल’ के निर्माण के लिए आप सभी के साथ काम करेगा। हमारे बीच भरोसा, पारदर्शिता, समयबद्धता होनी चाहिए। यह इंडो पैसिफिक क्षेत्र में विकास, शांति और समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करेगा।

जापान के टोक्यो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सॉफ्टबैंक ग्रुप कॉर्प के बोर्ड निदेशक मासायोशी सोन और सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन के सलाहकार ओसामू सुजुकी से मुलाकात की।

जापान के पीएम फुमियो किशिदा ने कहा कि जापान, अमेरिका और क्षेत्रीय भागीदारों के सहयोग से हिंद-प्रशांत क्षेत्र की स्थिर समृद्धि में योगदान दे रहा है।

Share:

Next Post

Vivo के इस दमदार फोन को सस्‍ते में खरीदनें का मौका, प्री-ऑर्डर में मिल रही धुआंधार छूट

Mon May 23 , 2022
नई दिल्‍ली। स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने हाल ही में अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज, Vivo X80 Series भारत में लॉन्च की है. इस सीरीज को फिलहाल मार्केट में सेल के लिए तो उपलब्ध नहीं किया गया है लेकिन ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट (Flipkart) से इसे प्री-ऑर्डर (Pre Order) जरूर किया जा सकता है. आज हम […]