विदेश

बिडेन की उपराष्ट्रपति प्रत्याशी की खोज अंतिम चरण में, ये तीन हैं प्रमुख दावेदार

अमेरिकी आम चुनावों में राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के दावेदार जो बिडेन अपने उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की घोषणा जल्द ही कर सकते हैं। वे इस पद के शीर्ष दावेदार का चयन कर रहे हैं जबकि उनके समर्थक अंतिम अनुरोध कर रहे हैं। उपराष्ट्रपति के प्रमुख दावेदारों में भारतवंशी कमला हैरिस, कारेन बास और सुसैन राइस शामिल हैं।

बिडेन के प्रचार अभियान ने अभी तक उप राष्ट्रपति के उम्मीदवार की घोषणा के लिए कोई तारीख तय नहीं की है, लेकिन नाम जाहिर नहीं होने की शर्त पर सूत्रों ने बताया कि 10 अगस्त से पहले घोषणा की संभावना नहीं है। इससे पहले अगस्त के प्रथम सप्ताह में डेमोक्रेट अपना सम्मेलन आयोजित कर औपचारिक रूप से अपने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर बिडेन के नाम की घोषणा करेंगे।
सामान्य तौर पर सम्मेलन से एक दिन पहले उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का नाम घोषित किया जाता है। बिडेन जल्द ही उन सभी लोगों से संवाद करेगा |

Share:

Next Post

पंजाब में 86 तक पहुंची जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या

Sun Aug 2 , 2020
चंडीगढ़ ।  पंजाब में जहरीली शराब के चलते पिछले 3 दिनों में 86 लोगों की मौत हो चुकी है। अकेले तरनतारन में ही 63 लोगों की जान गई है। जबकि अमृतसर में 12 और गुरदासपुर के बटाला में 11 लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से चुकी है। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने जांच […]