देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्र में मिले कोरोना के 06 नये मामले, 31 दिन से कोई मौत नहीं

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटों में कोरोना के 06 नये मामले (06 new cases of corona in the last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 10 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 41 हजार 266 हो गई है। राहत की बात यह है कि राज्य में लगातार 31वें दिन कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई। एक दिन पहले भी यहां 10 नये संक्रमित मिले थे।


कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 7,036 सैम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 06 पॉजिटिव और 7,030 निगेटिव पाए गए, जबकि 41 सैम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 0.08 रहा। नये मामलों में इंदौर में 5 तथा शिवपुरी में एक नया संक्रमित मिला है, जबकि राज्य के 50 जिलों में आज कोरोना के नये मामले शून्य रहे। राज्य में बीते 24 घंटों में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। यहां 31 दिन से मृतकों की कुल संख्या 10,734 पर स्थिर है।

प्रदेश में अब तक कुल दो करोड़ 90 लाख 08 हजार 792 लोगों के सैम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 10,41,266 प्रकरण पॉजिटिव पाए गए। इनमें 10,30,487 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 10 मरीज बुधवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 49 से घटकर 45 रह गई। खुशी की बात यह भी है कि राज्य के 37 जिले पूरी तरह कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। इन जिलों में अब कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है।

इधर, प्रदेश में 20 अप्रैल को शाम छह बजे तक 49 हजार 616 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन की 11 करोड़, 70 लाख, 55 हजार 861 डोज लगाई जा चुकी है। । (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण नियंत्रण में, मास्क अनिवार्य नहीं

Thu Apr 21 , 2022
मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Health Minister Rajesh Tope) ने कहा कि सूबे में कोरोना संक्रमण पूरी तरह नियंत्रण (Corona infection completely controlled) में है, इसलिए सूबे में मास्क लगाना अनिवार्य नहीं किया जाएगा। राजेश टोपे ने कहा कि राज्य में सरकार बूस्टर डोज के लिए व्यापक मुहिम शुरू करने वाली है। […]