खेल

IPL सीजन शुरू होने से 1 दिन पहले इस टीम ने अचानक बदला अपना कप्तान

नई दिल्ली: विश्व की सबसे अमीर टी20 लीग आईपीएल (t20 league ipl) के 16वें सीजन (IPL-2023) का आगाज शुक्रवार यानी 31 मार्च से होना है. सीजन का पहला मुकाबला गत चैंपियन गुजरात टाइटंस (Champion Gujarat Titans) और 4 बार के विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (GT vs CSK) के बीच खेला जाएगा. इस मैच से पहले अंतिम वक्त (last time) में बड़ी खबर सामने आई.

प्रतिष्ठित इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 16वें सीजन की शुरुआत गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स (Gujarat Titans and Chennai Super Kings) के बीच मुकाबले से होगी. यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसके बेहद रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है. गुजरात की कप्तानी धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या संभाल रहे हैं जबकि चेन्नई टीम की कमान दिग्गज विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के पास है. इस बीच एक अन्य टीम को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया.

सीजन शुरू होने से पहले अंतिम वक्त में बड़ी खबर सामने आई. पूर्व चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद टीम का कप्तान बदल दिया गया है. भारत के अनुभवी पेसर भुवनेश्वर कुमार अब सनराइजर्स हैदराबाद के शुरुआती मुकाबले में टीम का नेतृत्व करेंगे. हैदराबाद टीम के नियमित कप्तान एडेन मार्कराम दक्षिण अफ्रीका की राष्ट्रीय टीम को अपनी सेवाएं दे रहे हैं. सनराइजर्स हैदराबाद टीम अपना पहला मैच रविवार को अपने घरेलू मैदान पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलेगी.


एडेन मार्कराम नीदरलैंड के खिलाफ 2 मैचों की वनडे सीरीज के लिए अभी दक्षिण अफ्रीका में हैं. वह तीन अप्रैल को ही भारत पहुंचेंगे. इस साल के आखिर में भारत में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप में सीधे क्वालीफाई करने के लिए दक्षिण अफ्रीका के लिए ये सीरीज बेहद अहम है. दक्षिण अफ्रीका के वनडे मुकाबले 31 मार्च और 2 अप्रैल को खेले जाएंगे.

33 साल के भुवनेश्वर कुमार सनराइजर्स हैदराबाद के 2013 में अस्तित्व में आने के बाद से ही टीम के साथ हैं. उन्होंने 2019 में 6 मुकाबलों में जबकि पिछले सीजन यानी साल 2022 में एक मैच में टीम की कप्तानी संभाली थी. इस दौरान दो मैचों में टीम को सफलता मिली है. सनराइजर्स हैदराबाद टीम का सीजन में दूसरा मैच 7 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेला जाएगा.

Share:

Next Post

त्रिपुरा विधानसभा में बीजेपी MLA देख रहे थे अश्लील वीडियो, कैमरे में कैद

Thu Mar 30 , 2023
नई दिल्ली: त्रिपुरा (Tripura) में लगातार दूसरी बार सरकार बनाने के महज एक महीने के अंदर भाजपा विवाद में फंस गई है. भाजपा विधायक जादब लाल देबनाथ (BJP MLA Jadab Lal Debnath) हाल ही में खत्म हुए विधानसभा सत्र (assembly session) के दौरान सदन के अंदर अपने फोन पर कथित रूप से अश्लील वीडियो (porn […]