इंदौर न्यूज़ (Indore News)

कल रात शहर में 1 घंटे में 1 इंच बारिश

  • दिनभर खुला रहा मौसम, धूप भी निकली, मौसम विभाग ने भी नहीं की थी कोई भविष्यवाणी

इंदौर (Indore)। शहर में कल मौसम का अलग ही नजारा देखने को मिला। दिनभर मौसम खुला रहा, बादल छाए, लेकिन धूप भी निकली। वहीं रात को अचानक शहर में तेज बारिश शुरू हुई। रात को 10 से 11 बजे के बीच यानी एक घंटे में ही 1 इंच बारिश हो गई। मौसम विभाग ने इसे लोकल सिस्टम के कारण हुई बारिश बताया है। वहीं आज हलकी बारिश की संभावना जताई है।

विमानतल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक कल सुबह 8.30 बजे से आज सुबह 8.30 बजे के बीच कुल 0.93 इंच बारिश रिकार्ड की गई। वहीं रीगल सर्कल स्थित वेदर मॉनीटरिंग स्टेशन पर इस दौरान 1.14 इंच बारिश रिकार्ड हुई। कृषि महाविद्यालय पर 0.8 इंच बारिश दर्ज की गई। यह बारिश रात को 10 बजे के बाद रिकार्ड की गई, जबकि पूरे दिन मौसम खुला था और बारिश दर्ज नहीं हुई थी। वैज्ञानिकों के अनुसार मौसम में नमी और दिन में धूप के कारण उमस से बने बादलों के कारण यह बारिश हुई है, क्योंकि अभी इंदौर या आसपास में बारिश का कोई प्रमुख सिस्टम सक्रिय नहीं है। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि आज और अगले कुछ दिन हलकी बारिश की ही संभावना है।


सांवेर में पौने दो इंच बारिश
पिछले 24 घंटों में जिले में सर्वाधिक बारिश सांवेर तहसील में रिकार्ड की गई। यहां 1.7 इंच बारिश हुई, वहीं देपालपुर में 1.5 इंच बारिश रिकार्ड की गई। हातोद में 0.7 इंच और गौतमपुरा में 0.3 इंच बारिश दर्ज की गई, जबकि महू सूखा रहा। इस दौरान पश्चिमी हवाएं चलीं और हवा की अधिकतम रफ्तार 25 किलोमीटर प्रतिघंटा रिकार्ड की गई।

Share:

Next Post

निजी अस्पतालों में सरकारी एम्बुलेंस कितनी बार गई, रखी जाएगी नजर

Mon Jul 31 , 2023
108 कर्मचारियों की शिकायतों का अम्बार, कलेक्टर ने नियमित जांच के दिए निर्देश इंदौर। शहर में दुर्घटना, आपातकालीन स्थिति और लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं दिलाने के लिए तैनात की गई 108 एम्बुलेंस अब इनके चालकों की ही कमाई का जरिया बन गई है। कलेक्टर तक पहुंची शिकायत के बाद अब निजी अस्पतालों में सरकारी एम्बुलेंस […]