इंदौर न्यूज़ (Indore News)

राऊ चौराहे पर बनेगा 1 किलोमीटर लंबा ओवरब्रिज

नए साल में नई राह…35 करोड़ की सौगात
पीथमपुर ,राऊ में ब्रिज के नीचे से प्रवेश तो देवास, माहौर, खलघाट जाने वाले वाहन ओवरब्रिज से गुजरेंगे
इंदौर।
इंदौर शहर में एबी रोड (AB Road) पर बढ़ते यातायात (Traffic) दबाव को दूर करने के लिए राऊ (Rau) से देवास (Dewas) को जोडऩे वाला बायपास (Bypass) बनाया गया था। अब राऊ चौराहे (Rau Crossroads) पर 1 किलोमीटर लंबा ओवरब्रिज ( Overbridge) बनाया जाएगा। इसकी शुरुआत 2022 में होगी।

राऊ चौराहे पर एबी रोड पीथमपुर (Pithampur) और मुंबई आगरा मार्ग (Mumbai Agra Road) के वाहन गुजरते हैं। यहां पर बड़ी लंबी रोटरी के घुमावदार चक्कर अब वाहनों को जल्द ही मुक्ति मिलने वाली है। नेशनल हाईवे (National Highway) की ओर से राऊ चौराहे पर सिक्स लेन 1 किलोमीटर लंबा ओवरब्रिज तकरीबन 35 करोड की लागत से बनाया जा रहा है। इसके लिए निविदा प्रक्रिया जारी हो चुकी है। 1 महीने बात टेंडर प्रक्रिया पूरी होगी और इसके बाद ठेकेदार एजेंसी के साथ एग्रीमेंट किया जाएगा। सब कुछ समय पर रहा तो मार्च 2022 से पहले राऊ चौराहे पर ओवरब्रिज का काम शुरू हो जाएगा। काम पूरा होने के लिए 2 साल की समयसीमा तय की गई है।


सरपट निकलेंगे वाहन
मुंबई आगरा मार्ग (Mumbai Agra Road) से गुजरने वाले हैवी और लंबी दूरी के वाहनों को राऊ चौराहे (Rau Crossroads) से गुजरना मुश्किल रहता है। घुमावदार रोटरी वाहनों को धीमा कर देती है। अब नए प्लान के अनुसार यहां पर 1 किलोमीटर लंबा ओवरब्रिज बनने के बाद महू (Mhow), खलघाट और देवास (Dewas)की ओर गुजरने वाले वाहन सीधे और इसके ऊपर से तेज रफ्तार के साथ बिना रुके गुजर जाएंगे, वहीं राऊ और पीथमपुर के वाहन ओवरब्रिज के नीचे से गुजरेंगे।


टोल की दर बढ़ेगी
35 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इस ओवरब्रिज के लिए नेशनल हाईवे राशि दे रहा है। इसे वसूली के लिए बायपास पर लगे टोल टैक्स (Toll Tax) में आंशिक वृद्धि की जाएगी। यानी 2 साल बाद बायपास से गुजरने वाले वाहनों को ज्यादा टोल देना होगा

Share:

Next Post

300 करोड़ से ज्यादा के भूखंड दलालों ने डायरियों पर बेच डाले

Sat Nov 27 , 2021
  फिलहाल कामकाज हो गया बंद, किश्तें भी नहीं ले रहे, घबराए कई कालोनाइजरों ने डायरी के पैसे लौटाना भी कर दिए शुरू इंदौर।बिना कोई अनुमति प्राप्त किए कागजों पर ही कालोनियों (colony) के नक्शे (map) बनाकर डायरियों पर माल धड़ल्ले से बेच दिया गया। जमीनी कारोबार में आई तेजी के चलते तगड़ी मुनाफाखोरी और […]