इंदौर न्यूज़ (Indore News)

आधा बना हाथीपाला ब्रिज, समय पर पूरा नहीं होगा; दिक्कतों के चलते अब तक मध्य में ही पुल का हिस्सा बनाया जा सका

इंदौर। हाथीपाला ब्रिज का काम तेजी से चल रहा है। वहां कुछ हिस्सों में ब्रिज के लिए सडक़ का निर्माण कर लिया गया, जबकि कुछ और हिस्से में अब आने वाले दिनों में काम शुरू होगा। बारिश के कारण वहां गड््ढों में भराया पानी निकालने के लिए कई संसाधन लगाए गए हैं।नगर निगम ने 10 माह पहले हाथीपाला ब्रिज से आवागमन बंद कर पुल का काम शुरू किया था। पुराना पुल पूरी तरह तोडऩे में एक माह का समय लग गया था। उसके बाद वहां नदी के हिस्सों में स्ट्रक्चर बनाकर तेजी से काम शुरू कराया गया।


अधिकारियों के मुताबिक 60 फीट चौड़े हाथीपाला के नए पुल की ऊंचाई पुराने पुल से ज्यादा रखी जा रही है, ताकि बारिश के दौरान दिक्कतें न आएं। करीब 5 करोड़ की लागत से पुल अक्टूबर तक पूरा करने का लक्ष्य था, लेकिन बारिश और अन्य दिक्कतों के कारण प्रोजेक्ट में देरी हो रही है। वर्तमान में पुल के लिए मध्य में सडक़ की लेन बना दी गई है, जबकि आसपास के हिस्सों में नई लेन बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। पिछले दिनों हुई बारिश के कारण वहां खोदे गए विशाल गड््ढों में पानी भराया था, जिसे निकालने का काम दस दिनों से चल रहा है।

Share:

Next Post

इंदौर में महिला-पुरुष मतदाता बराबर, हजार पुरुषों पर 978 पहुंचा महिला मतदाताओं का आंकड़ा

Mon Sep 25 , 2023
इंदौर। विधानसभा चुनाव में इस बार महिला मतदाता भी जीत-हार के आंकड़ों में बराबर की भूमिका अदा करेंगी। 1000 पुरुषों में महिला मतदाताओं का आंकड़ा 978 पर पहुंच चुका है। 23 तारीख तक जारी आंकड़ों के अनुसार 27 लाख 62 हजार 507 मतदाताओं को सूची में दर्ज कर इंदौर का एपिक रेशो 63.70 तक पहुंच […]