इंदौर न्यूज़ (Indore News)

6 दिनों में 1 हजार मरीज, 367 का घर में ही इलाज


इन्दौर। लगातार शहर में निकल रहे कोरोना मरीजों के आंकड़ों से घबराने की जरूरत नहीं है। इनमें वे मरीज भी शामिल हैं, जिन्हें कोई सिम्टम नहीं आ रहे हैं। ऐेसे मरीजों का इलाज घर पर ही किया जा रहा है। पिछले 6 दिनों में आए मरीजों में से ऐसे 367 मरीज शामिल हैं।
पिछले 6 दिनों में शहर में 1044 कोरोना संक्रमित मरीज निकले हैं। ये आंकड़ा पिछले सभी महीनों से अधिक है, लेकिन जो आंकड़े आ रहे हैं, उनमें राहत की एक बात यह है कि कोरोना संक्रमण के लक्षण वाले मरीजों को ही अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है, लेकिन जिनमें लक्षण नहीं हैं उनका होम आइसोलेट में इलाज किया जा रहा है। 1044 मरीजों में से 35 प्रतिशत, यानी 367 ऐसे मरीज निकले, जिनका घरों में ही इलाज किया जा रहा है। इन लोगों पर ऐप के माध्यम से नजर रखी जाती है और लक्षण आने पर अस्पताल में भर्ती कर दिया जाता है। हालांकि अधिकांश मरीज घर पर ही स्वस्थ भी हो रहे हैं। 5 जुलाई को 1016 मरीज होम आइसोलेट थे, जो कल बढ़कर 1383 हो गए। कल जो 173 मरीज आए, उनमें से 40 ऐसे मरीज निकले, जिन्हें घर में ही होम आइसोलेट कर दिया गया। वहीं अब तक 817 मरीजों को होम आइसोलेट से डिस्चार्ज भी किया जा चुका है। यानी अब होम आइसोलेशन में कुल 566 मरीज ही बचे हैं।

Share:

Next Post

टूटी हड़ताल, रात में सडक़ों पर निकले ट्रक

Tue Aug 11 , 2020
– दिन में लोडिंग वाहन भी चले, एसोसिएशन बोली-बाहर के ट्रक निकले इन्दौर। तीन दिन की ट्रकों की हड़ताल कल छिन्न-भिन्न नजर आई। रात में सडक़ों पर चल रहे ट्रकों को देखकर लगा कि हड़ताल टूट गई है। हड़ताली यूनियनों ने दावा किया था कि हड़ताल में छोटे लोडिंग रिक्शा सहित कमर्शियल वाहन भी रहेंगे, […]