इंदौर न्यूज़ (Indore News)

टूटी हड़ताल, रात में सडक़ों पर निकले ट्रक


– दिन में लोडिंग वाहन भी चले, एसोसिएशन बोली-बाहर के ट्रक निकले
इन्दौर। तीन दिन की ट्रकों की हड़ताल कल छिन्न-भिन्न नजर आई। रात में सडक़ों पर चल रहे ट्रकों को देखकर लगा कि हड़ताल टूट गई है। हड़ताली यूनियनों ने दावा किया था कि हड़ताल में छोटे लोडिंग रिक्शा सहित कमर्शियल वाहन भी रहेंगे, लेकिन हड़ताल का असर इन पर नजर नहीं आया।
कल रात इन्दौर से उज्जैन के बीच ट्रकों की आवाजाही देखी गई। इन ट्रकों में माल भी भरा था। वहीं खंडवा रोड पर भी रात को ट्रकों का आवागमन देखा गया। बारोली टोल नाके पर तो बाकायदा वाहनों की जांच की टवेरा में बैठे अधिकारियों द्वारा की जा रही थी। इस दौरान यहां कई ट्रकों की लाइन भी लग गई। हड़ताल का ज्यादा असर शहर में नजर नहीं आया और कल दिन में ही बड़ी संख्या मे लोडिग रिक्शे और छोटे लोडिंग कमर्शियल वाहन भी चलते रहे। ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के सी.एल. मुकाती का कहना है कि जो ट्रक प्रदेश के बाहर से आए थे वे दिन में खड़े हो गए थे और रात में चोरी-छिपे निकले। हमारी हड़ताल पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही चल रही है।

Share:

Next Post

चिन्हित बदमाशों के मकान तोडऩे के लिए निगम को मिली सूची

Tue Aug 11 , 2020
इन्दौर। शहर में सक्रिय गुंडों, लुटेरों, चेन स्नेचरों और अड़ीबाजी करने वाले बदमाशों के खिलाफ जल्द ही बड़ी कार्रवाई की जाएगी। हरिनारायणचारी मिश्र ने अभियान चलाने के लिए सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि शहर के 40 के करीब बदमाशों की सूची नगर निगम को सौंप दी गई है। […]