बड़ी खबर

11 जनवरी की 10 बड़ी खबरें

1. परमाणु संपन्न बैलिस्टिक मिसाइल पृथ्वी-2 ने सटीक लक्ष्य को मारा, परीक्षण सफल

ओडिशा (Odisha) के चांदीपुर (Chandipur) में एकीकृत परीक्षण रेंज से मंगलवार शाम को परमाणु संपन्न कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल (nuclear-tipped short-range ballistic missile) पृथ्वी-2 (Prithvi-2) का सफल ट्रेनिंग लॉन्च (Successful training launch) किया गया। मिसाइल ने उच्च स्तर की सटीकता के साथ लक्ष्य को भेदकर फिर एक बार अपनी उपयोगिता साबित की। परीक्षण के दौरान मिसाइल ने सभी तय परिचालन और तकनीकी मानकों को पूरा किया। मिसाइल का परीक्षण एक नियमित प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत किया गया। रक्षा मंत्रालय के अनुसार पृथ्वी-2 मिसाइल का प्रक्षेपण एकीकृत परीक्षण रेंज, चांदीपुर, ओडिशा से शाम को लगभग 07.30 बजे किया गया। यह मिसाइल प्रणाली उच्च स्तर की सटीकता के साथ लक्ष्य को भेदने में सक्षम है। आज के प्रशिक्षण प्रक्षेपण ने मिसाइल के सभी परिचालन और तकनीकी मानकों को सफलतापूर्वक मान्य किया। अधिकारियों ने कहा कि यह अत्याधुनिक मिसाइल अपने लक्ष्य को भेदने के लिए उन्नत जड़त्वीय मार्गदर्शन प्रणाली का उपयोग करती है।

 

2. नोएडा में फिर हो रहा ऑटो एक्सपो का आयोजन, टाटा से लेकर मारुति सुजुकी सहित ये दिग्‍गज ब्रांड लेंगे हिस्‍सा

तीन सालों के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार एक बार फिर से नोएडा (Noida) के इंडिया एक्सपो मार्ट में वाहनों का जखीरा सजकर तैयार है. ऑटो एक्सपो का ये 16वां संस्करण कल से शुरू हो रहा है. उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट (Expo Mart) में आयोजित वाहनों के इस प्रदर्शनी में मारुति सुजुकी से लेकर टाटा मोटर्स, किया इंडिया (India) सहित कई दिग्गज ब्रांड हिस्सा ले रहे हैं. इस बार के एक्सपो में कई स्टार्टअप और नए प्लेयर्स को भी देखा जाएगा. आज यानि 11 जनवरी और 12 जनवरी को मीडिया के लिए ये एक्सपो शुरू किया गया है, जबकि जनरल पब्लिक के लिए आगामी 13 जनवरी से ऑटो एक्सपो के दरवाजे खोले जाएंगे जो कि 18 जनवरी तक चलेगा. तो आइये आपको बताते हैं कि किस तरह आप Auto Expo जा सकते हैं और इसके लिए किस तरह की तैयारियां करनी होंगी. अगर ऑटो एक्सपो में जाने की सोच रहे हैं तो कुछ बातें आपको पहले पता होनी चाहिए. मसलन एक्सपो केआयोजन की तारीख, समय और वहां तक पहुंचने का रूट. बता दें कि 13 जनवरी को इस एक्सपो में सिर्फ बिजनेस क्लास के लोग ही जा सकेंगे. 14 तारीख से यहां आम लोगों के को एंट्री दी जाएगी. 14 और 15 जनवरी के लिए ऑटो एक्सपो का समय 11 से 8 बजे तक निर्धारित किया गया है. 16 से 17 जनवरी को ये समय 11 से 7 बजे तक रखा गया है. 18 जनवरी को ये वक्त 11 से 6 बजे तक होगा. ऑटो एक्सपो में एंट्री क्लोजिंग टाइम (Entry closing time at Auto Expo) के एक घंटे पहले बंद कर दिया जाएगा. वहीं हॉल में ये एंट्री के क्लोजिंग टाइम के 30 मिनट पहले बंद किया जाएगा.

 

3. फिल्म RRR के ‘नाटू नाटू’ गाने को मिला बेस्ट सॉन्ग गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड, ट्विटर पर फैन्स दे रहे बधाइयां

एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की मैगमन ओपस फिल्म RRR के ‘नाटू नाटू’ गाने को बेस्ट सॉन्ग गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड (golden globe award) मिला है. केवल फिल्म ने ही नहीं, बल्कि इस गाने ने भी इतिहास रच डाला है. इंडिया के पास दो दशक बाद यह अवॉर्ड आया है. म्यूजिक कंपोजर एमएम कीरावानी (MM Keeravani) इस अवॉर्ड को लेने के लिए स्टेज पर पहुंचे. इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जहां फिल्म की स्टार कास्ट खुशी से झूमती नजर आ रही है. अवॉर्ड सेरेमनी में राम चरण, जूनियर एनटीरआर और एसएस राजामौली उपस्थित रहे. बता दें कि गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स का 80वां संस्करण अमेरिका में हो रहा है. यह लॉस एंजेलिस के बेवर्ली हिल्स में हो रहा है. गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स जीतने की दौड़ में दुनियाभर से फिल्में मुकाबला कर रही हैं. सोशल मीडिया पर जैसे ही ‘नाटू नाटू’ सॉन्ग को लेकर यह न्यूज सामने आई, फैन्स खुश हो उठे. सुपरस्टार चिरंजीवी ने बेटे राम चरण समेत पूरी RRR टीम को बधाई दी. चिरंजीवी शायद पहले एक्टर हैं, जिन्होंने इसपर खुशी जाहिर की. ट्विटर पर लिखा, “कितनी शानदार और ऐतिहासिक अचीवमेंट है ये हम सभी के लिए. गोल्डन ग्लोब- बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग- मोशन पिक्चर अवॉर्ड एमएम कीरावानी गारू. आपके आगे हम सभी नतमस्तक करते हैं. आरआरआर मूवी टीम को ढेर सारी बधाई. भारत को आप सभी पर गर्व है. नाटू नाटू.” इसके साथ ही चिंरजीवी ने डांस करने वाली इमोजी भी बनाई

 


 

4. दिल्ली से पंजाब तक CBI का एक्शन, FCI स्कैम केस में 50 जगहों पर रेड

भ्रष्टाचार के मामले में दिल्ली से लेकर पंजाब तक सीबीआइ (CBI Raid) का एक और बड़ा एक्शन देखने को मिला है. एफसीआई यानी फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (FCI Scam) घोटाले से जुड़े केस में सीबीआई दिल्ली, हरियाणा, पंजाब से लेकर कई राज्यों में 50 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी कर रही है. बताया जा रहा है कि फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के अधिकरियों सहित अनाज मिलों के मालिकों के ठिकानों पर छापेमारी हो रही है.

 

5. कैलिफोर्निया में बारिश से भारी तबाही, अब तक 17 की मौत; 2 लाख घरों से बिजली गायब

अमेरिकी राज्‍य कैलिफोर्निया (US state of California) में कुदरत ने ऐसा कहर बरपाया कि सबकुछ अस्‍तव्‍यस्‍त कर डाला है. दो लाख से ज्‍यादा घरों से बिजली गायब है, जबकि दर्जनों घर क्षतिग्रस्‍त हो चुके हैं. सैकड़ों लोगों को रेस्‍क्‍यू कर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है. कैलिफोर्निया के कुछ क्षेत्रों में हालात इतने खराब हैं कि वहा राहत एवं बचाव कार्य की भी अनुमति नहीं दी गई है. कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात उत्‍पन्‍न हो गए हैं. फ्लैश फ्लड के कारण हाईवे क्षतिग्रस्‍त हो गए हैं. जहां-तहां पेड़ उखड़ने से हालात और भी गंभीर हो गए हैं. यातायात व्‍यवस्‍था भी बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कैलिफोर्निया में आई प्राकृतिक आपदा में अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है, दर्जनों घरों और व्‍यावसायिक प्रतिष्‍ठानों को नुकसान पहुंचा है. आंधी-तूफान के साथ हुई मूसलाधार बारिश से व्‍यापक पैमाने पर नुकसान पहुंचा है. कई क्षेत्रों में स्‍थानीय के साथ ही हाईवे भी पानी में डूब गए हैं. जगह-जगह पेड़ उखड़ने से घरों के साथ ही सड़क को भी नुकसान पहुंचा है. यातायात व्‍यवस्‍था पूरी तरह से चरमरा गई है. प्रभावित क्षेत्रों से लोगों को निकालने के लिए लगातार राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है.

 

6. ऑटो-टैक्सी का सफर हुआ महंगा, अब देने पड़ेंगे ज्यादा रुपये; सरकार ने किया ऐलान

नए साल पर दिल्लीवासियों को एक और झटका लगा है। दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने ऑटो-टैक्सी की दरों को बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। ऑटो का न्यूनतम किराया 25 रुपये से बढ़कर अब 30 रुपये से हो गया है। वहीं, इसके बाद 9.5 रुपये की बजाय अब 11 रुपये प्रति किलोमीटर का किराया यात्रियों को देना होगा। इससे पहले यह शुल्क 14 रुपये प्रति किलोमीटर था। नॉन एसी टैक्सियों के लिए अब यात्रियों को 40 रुपये के न्यूनतम किराये के बाद 17 रुपये प्रति किलोमीटर का भुगतान करना होगा। पहले यह दर 14 रुपये प्रति किलोमीटर थी। इसके अलावा AC टैक्सी के किराए में भी बढ़ोतरी की गई है। एसी टैक्सी 16 रुपये से बढ़ाकर 20 रुपये प्रति किलोमीटर कर दिया गया है। दिल्ली सरकार के इस फैसले को लेकर कैबिनेट मंत्री कैलाश गहलोत ने भी ट्वीट कर जानकारी दी है। कैलाश गहलोत ने कहा, ”सीएनजी के लगातार बढ़ते दामों को देखते हुए ऑटो और टैक्सी चालकों के अनुरोध पर दिल्ली सरकार द्वारा किराया संशोधन के लिए गठित कमिटी के अनुमोदन को लागू करते हुए आज से दिल्ली में संशोधित टैक्सी और ऑटो किराया नोटिफ़ाई कर दिया गया है। इससे ऑटो और टैक्सी चालकों को राहत मिलेगी।”

 


 

7. फ्री राशन योजना पर केंद्र सरकार ने लिया बड़ा फैसला, किया ये ऐलान

केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून (NFSA) के तहत दिसंबर 2023 तक एक साल की अवधि के लिए मुफ्त राशन बांटने की योजना का नाम प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) रखा है. इस योजना के तहत, केंद्र सरकार ने 1 जनवरी 2023 से एनएफएसए लाभार्थियों को मुफ्त राशन वितरित करना शुरू किया है. दिसंबर 2023 तक मुफ्त अनाज दिया जाएगा. इस कदम से 2 लाख करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा, जो पूरी तरह से केंद्र की मोदी सरकार द्वारा वहन किया जाएगा. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 23 दिसंबर, 2022 को एक वर्ष की अवधि के लिए एनएफएसए लाभार्थियों को मुफ्त खाद्यान्न देने के फैसले को मंजूरी दी थी. सरकारी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार के इस फैसले से करीब 81.35 करोड़ से अधिक एनएफएसए लाभार्थियों को सीधा फायदा होगा. आपको बताते चलें कि पहले एनएफएसए के तहत लाभार्थियों को रियायती दरों पर चावल और गेहूं उपलब्ध कराया जाता था.

 

8. BHIM UPI और रुपे कार्ड के इस्तेमाल से होगा फायदा, 2600 करोड़ की प्रोत्साहन राशि मंजूर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद आर्थिक मामलों से जुड़े कुछ बड़े फैसलों का एलान किया है। इनसे आम जनता को वित्तीय ट्रांजेक्शन्स और डिजिटल लेनदेन में आसानी होगी और उनको इंसेटिव्स मिलेंगे। कैबिनेट ने कम रकम के डिजिटल ट्रांजैक्शन के लिए 2600 करोड़ रुपए के प्रोत्साहन राशि को मंजूरी दी है। इसके तहत वित्त वर्ष 2022-23 के लिए रूपे क्रेडिट कार्ड और BHIM UPI के उपयोग पर लोगों को इंसेटिव्स मिलेंगे। ये इंसेटिव्स P2M (पर्सन टू मर्चेंट) बेसिस पर दिए जाएंगे। मोदी कैबिनेट ने मल्टी लेवल कोऑपरेटिव सोसाइटी के गठन का भी निर्णय लिया है। बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र यादव ने बताया कि मोदी मंत्रिमंडल ने नेशनल लेवल मल्टी स्टेट कोऑपरेटिव एक्सपोर्ट सोसाइटी को मल्टी सोसाइटी कोऑपरेटिव सोसाइटी एक्ट, 2002 के तहत मंजूरी दे दी है। इसके तहत सरकार राष्ट्रीय स्तर पर मल्टी स्टेट कोऑपरेटिव एक्सपोर्ट सोसायटी का गठन करेगी। सरकार के मुताबिक इससे ‘सहकार से समृद्धि’ के लक्ष्य को हासिल करने में मदद मिलेगी। साथ ही BHIM UPI से ट्रांजैक्शन पर इंसेंटिव देने का फैसला भी किया गया है। इसके अलावा मोदी कैबिनेट ने पीएम मुफ्त अनाज योजना का नाम बदलने का फैसला लिया है। अब से पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना कार्यक्रम का नाम होगा।

 


 

9. कंप्यूटर में गड़बड़ी के चलते अमेरिका में सभी फ्लाइट्स रोकी गईं, यात्री एयरपोर्ट पर फंसे

कंप्यूटर में गड़बड़ी (computer error) के चलते पूरे अमेरिका में उड़ानें रोक दी गई हैं। अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट के हवाले से समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (Federal Aviation Administration) के कंप्यूटर्स आउटेज की समस्या देखी गई। इसके बाद पूरे संयुक्त राज्य अमेरिका (United States of america) में सैकड़ों उड़ानें प्रभावित हुईं हैं। यूएस फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) का नोटिस टू एयर मिशन सिस्टम पायलटों और अन्य उड़ान कर्मियों (flight crew) को खतरों या हवाई अड्डे की सुविधा सेवाओं में किसी भी बदलाव के बारे में अलर्ट करती है। इसके जरिए सामान्य प्रक्रियाओं को भी अपडेट किस जाता है। आज इसके जरिए कोई भी जानकारी साझा नहीं की जा पा रही थी। इस वजह से पूरे अमेरिका में विमान सेवाएं ठप हो गई। सभी उड़ानें ग्राउंड पर ही हैं। अमेरिकी नागरिक उड्डयन नियामक की वेबसाइट के हवाले से यह जानकारी दी गई। जानकारी के मुताबिक, स्थानीय समयानुसार बुधवार सुबह 6.45 बजे (ET) तक अमेरिका के अंदर या बाहर करीब 1200 से अधिक उड़ानें प्रभावित हुई हैं। अब तक करीब 93 उड़ानों को रद्द करना पड़ा है। यूनाइटेड स्टेट्स एफएए ने बताया कि FAA अपने नोटिस टू एयर मिशन सिस्टम (NOTAM) को बहाल करने के लिए काम कर रहा है। हम अंतिम सत्यापन जांच कर रहे हैं और सिस्टम को अभी पुनः लोड कर रहे हैं।

 

10. अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय के पास बड़ा धमाका, 20 से ज्यादा लोगों की मौत

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल (Kabul) में विदेश मंत्रालय (foreign Ministry) के सामने बुधवार को दोपहर एक धमाका हुआ। सूत्रों ने कहा कि एंबुलेंस (Ambulances) को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। रूसी समाचार एजेंसी स्पुतनिक के मुताबिक, विस्फोट और गोलियों (explosions and gunfire) की आवाज विदेश मंत्रालय के गेट के ठीक बाहर सुनी गई।’ इस महीने की शुरुआत में भी काबुल में एक सैन्य हवाई अड्डे पर एक विस्फोट हुआ था। अफगान के आंतरिक मंत्रालय के एक प्रवक्ता नफी तकूर के अनुसार, इस घटना में कई लोग मारे गए या घायल हुए। समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार, एक आत्मघाती हमलावर ने एक उपकरण में विस्फोट किया, जिसमें बीस से ज्यादा लोग हताहत हुए हैं। एएफपी ने एक ड्राइवर जमशेद करीम के हवाले से कहा, मैंने करीब 20-25 पीड़ितों को देखा। मुझे नहीं पता कि उनमें से कितने लोग मारे गए या घायल हुए है। करीम ने कहा, वह मेरी कारक के पास से गुजरा और कुछ सेकंड बाद जोरदार धमाका हुआ। स्थानीय मीडिया ने भी निवासियों औऱ सूत्रों के हवाले मंत्रालय के पास जोरदार धमाका होने की सूचना दी है। तालिबान द्वारा संचालित विदेश मंत्रालय और आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ताओं ने इस पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है।

Share:

Next Post

भारत जोड़ो यात्रा या भारत तोड़ो यात्रा?

Thu Jan 12 , 2023
– एस.एन.सिंह कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ ने अब एक सौ बीस दिन से अधिक दिन पूरे कर लिए हैं लेकिन यात्रा के दौरान हुयी गतिविधियों और राहुल गांधी के बयानों ने इसे ‘भारत तोड़ो यात्रा’ बना दिया है। राहुल गांधी भले ही कह रहो हों कि नफरत के इस बाजार में […]