बड़ी खबर

10 सितंबर की 10 बड़ी खबरें

1. कोरोना काल में महिलाओं के खिलाफ 15.3% बढ़े अत्याचार: SBI रिपोर्ट

देश में अपराधों की कुल संख्या में भले ही कमी आई है, लेकिन महिलाओं के खिलाफ अत्याचार (atrocities against women) बढ़ा है। इसकी प्रमुख वजह कोरोना महामारी (corona pandemic) में लोगों में तनाव बढ़ना है। एसबीआई रिसर्च (SBI Research) ने इकोरैप रिपोर्ट (ecowrap report) में नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) (National Crime Records Bureau (NCRB)) के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि 2021 के दौरान देश में अपराधों की कुल संख्या 7.6 फीसदी घटकर 61 लाख रह गई। हर लाख आबादी पर अपराध की दर (क्राइम रेट) भी 2020 के 487.8 से कम होकर 445.9 रह गई। हालांकि, इस दौरान महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले 15.3 फीसदी बढ़कर 4.3 लाख पहुंच गई। 2020 में यह आंकड़ा 3.7 लाख था। ध्यान देने वाली बात है कि घरेलू हिंसा की वजह से महिलाओं के खिलाफ 12 फीसदी अपराध बढ़ा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना काल में लोग ज्यादातर समय घरों में रहे, जिससे तनाव बढ़ा।

 

2. दिल्‍ली पुलिस का सनसनीखेज खुलासा, महाठग सुकेश के संपर्क में थी बॉलीवुड की 12 एक्‍ट्रेस

200 करोड़ रुपये की महाठगी का आरोपी सुकेश रंजन (accused sukesh ranjan) न केवल फिल्म अभिनेत्री नोरा फतेही(Nora Fatehi), जैक्लीन फर्नांडीज(Jacqueline Fernandez) व लीना मारिया पाल से बात करता था, बल्कि इन अभिनेत्रियों समेत वह बॉलीबुड की 12 से ज्यादा अभिनेत्रियों से बात करता था। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) की जांच में ये सनसनीखेज खुलासा(sensational revelation) हुआ है। उसने सभी अभिनेत्रियों को महंगे गिफ्ट दिए हैं। कुछ अभिनेत्रियों से वह सीधे लगातार बात करता था। इनमें एक प्रसिद्ध फिल्म निर्माता व निर्देशक की अभिनेत्री बेटी भी शामिल हैं। सुकेश रंजन ने इस अभिनेत्री बेटी को कई बार कॉल भी कीं हैं। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) सभी अभिनेत्रियों (actresses) से पूछताछ की तैयारी कर रही है और सभी के लिए नोटिस तैयार किए जा रहे हैं।

 

3. ATS के ऑपरेशन ‘गियर बॉक्स’ ने किया बड़ा खुलासा, कबाड़ में छुपाई थी 200 करोड़ रुपये की ड्रग्स

गुजरात एटीएस (Gujarat ATS) को एक बार फिर बड़ी सफलता (great success) हाथ लगी है. इस बार एटीएस और डीआरआई ने कोलकाता में एक बड़े ऑपरेशन में 200 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की है. कबाड़ के अंदर ये 40 किलो ड्रग्स छुपाई गई थी जिसे दुबई से लाया गया था. मिली जानकारी के अनुसार दुबई से कबाड़ कंटेनरों में लाई गई नशीली दवाइयां गियर बॉक्स के अंदर छिपाई गई थीं. गुजरात एटीएस को इस मामले की पहले से ही पुख्ता जानकारी थी. गुजरात के पुलिस महानिदेशक (Director General of police) आशीष भाटिया ने बताया कि यह ड्रग्स 12 गियर बॉक्स के अंदर छिपाया हुआ था, जो दुबई के जेबेल अली पोर्ट से शिपिंग कंटेनर में भेजे गए 7,220 किलोग्राम मेटल स्क्रैप का हिस्सा था और यह फरवरी में कोलकाता बंदरगाह पहुंचा था.

 


 

4. मुकेश अंबानी की नई शॉपिंग, 1592 करोड़ रुपये में इस कंपनी पर लगाया दांव

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रिलायंस इंडस्ट्रीज की सब्सिडरी रिलायंस पेट्रोलियम रिटेल लिमिटेड ने एक बड़ी डील की है। कंपनी ने शुभलक्ष्मी पॉलीस्टर्स लिमिटेड (SPL) और शुभलक्ष्मी पॉलीटेक्स लिमिटेड (SPTX) के पॉलिएस्टर कारोबार का अधिग्रहण करने के लिए करार किया है। अब भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) के अलावा एसपीएल और एसपीटेक्स के संबंधित उधारदाताओं की मंजूरी का इंतजार है। शुभलक्ष्मी पॉलीस्टर्स लिमिटेड के अधिग्रहण पर 1,522 करोड़ रुपये और 70 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस लिहाज से कुल 1,592 करोड़ का अधिग्रहण है। आपको बता दें कि एसपीएल की पोलीमराइजेशन क्षमता 2,52,000 एमटी/वर्ष है और यह पॉलिएस्टर फाइबर, यार्न और टेक्सटाइल ग्रेड चिप्स को डायरेक्ट पोलीमराइजेशन रूट के साथ-साथ टेक्सचराइजिंग के जरिए वैल्यू एडिशन के साथ एक्सट्रूडर स्पिनिंग बनाती है। इसके दो प्लांट दहेज (गुजरात) और सिलवासा (दादरा और नगर हवेली) में स्थित हैं।

 

5. पाकिस्तान में पोलियो टीकाकरण टीम पर हमला, चार पुलिसकर्मियों की मौत

पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत (troubled Khyber Pakhtunkhwa province) में शुक्रवार को अज्ञात हमलावरों द्वारा पोलियो टीकाकरण टीम पर की गई गोलीबारी में उसे सुरक्षा प्रदान कर रहे चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि घटना टैंक जिले के गुल ईमान इलाके में हुई, जहां अज्ञात बंदूकधारियों ने उस पुलिस वैन पर घात लगाकर हमला कर दिया, जिसमें घर-घर जाकर पोलियो टीकाकरण करने वाली टीम सवार थी। उन्होंने बताया कि हमले में घायल दो पुलिसकर्मियों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों के मुताबिक, पुलिस ने इलाके में तलाश अभियान शुरू किया है। स्थानीय लोगों के अनुसार, पुलिस और हमलावरों के बीच लंबे समय तक गोलीबारी जारी रही। फिलहाल किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

 

6. ब्रिटेन के नए राजा के रूप में चार्ल्स III की ताजपोशी, परिग्रहण परिषद की बैठक में हुआ एलान

सेंट जेम्स पैलेस (St. James’s Palace) में परिग्रहण परिषद की बैठक में चार्ल्स III को आधिकारिक तौर पर ब्रिटेन के नए सम्राट के रूप में घोषित किया गया। इससे पहले ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का गुरुवार को निधन हो गया। उन्होंने स्कॉटलैंड में अंतिम सांस ली थी। जिसके बाद ही ये तय हो गया था कि चार्ल्स III ब्रिटेन के नए राजा होंगे।

 


 

7. अयोध्या में राम मंदिर की खोज करने वाले बीबी लाल का निधन

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के पूर्व महानिदेशक पद्मश्री विभूषण प्रो. बीबी लाल (Padmashree Vibhushan Prof. Bibi Lal) का शनिवार को निधन हो गया। अयोध्या में विवादित ढांचे के नीचे राम मंदिर (Ram Mandir) की खोज उन्होंने ही की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। उनके निधन पर विभिन्न इतिहासकारों और पुरातत्ववेत्ताओं (historians and archaeologists) ने भी दुख प्रकट किया है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ”बीबी लाल एक उत्कृष्ट व्यक्तित्व थे। संस्कृति और पुरातत्व क्षेत्र में उनका योगदान अद्वितीय है। उन्हें एक ऐसे महान बुद्धिजीवी के रूप में याद किया जाएगा, जिन्होंने हमारे समृद्ध अतीत के साथ हमारे जुड़ाव को गहरा किया। उनके निधन से आहत हूं। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और दोस्तों के साथ हैं। ओम शांति।”

 

8. कोलकाता में ED ने 6 जगह की छापेमारी, अब तक इतने करोड़ रुपये हुए बरामद

पश्चिम बंगाल (West Bengal) की राजधानी कोलकाता (Kolkata) में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate-ED) ने शनिवार को चार जगह छापेमारी की। माना जा रहा है कि यह छापेमारी मनी लॉन्ड्रिंग (money laundering) को लेकर की गई। कोलकाता के पार्क स्ट्रीट, मैकलियॉड स्ट्रीट, गार्डेनरीच और मोमिनपुर में ईडी की अलग-अलग टीमें सुबह से ही छापेमारी कर रही हैं। भारी मात्रा में केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों के साथ ये टीमें तलाशी अभियान चला रही हैं। उल्लेखनीय है कि बंगाल में पिछले दिनों से शिक्षक घोटाला, पशु तस्करी, कोयला तस्करी के साथ ही चिटफंड मामले में केंद्रीय एजेंसियां लगातार छापेमारी कर रही हैं। ईडी की टीम ने शनिवार सुबह सबसे पहले पार्क स्ट्रीट से सटे मैकलियॉड स्ट्रीट पर दो आवासों की तलाशी ली। इसके बाद ईडी के अधिकारी 36/1 मैकलियॉड स्ट्रीट गए।

 


 

9. राहुल गांधी के खिलाफ दिल्ली में FIR दर्ज, जानिए क्या है आरोप

दिल्ली में अधिवक्ता व सामाजिक कार्यकर्ता विनीत जिंदल (Vineet Jindal) ने तिलक मार्ग पुलिस स्टेशन में राहुल गांधी और कैथोलिक पादरी जॉर्ज पोन्नैया (Rahul Gandhi and Catholic priest George Ponnaiah) के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. राहुल गांधी के सामने जॉर्ज पोन्नैया द्वारा हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ की अपमानजनक टिप्पणी (Disparaging remarks) के विरोध में यह एफआईआर दर्ज की गई है. बता दे की, इन दिनों कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा लेकर निकले हैं. तमिलनाडू के कन्याकुमारी (Kanyakumari of Tamil Nadu) में शुक्रवार को राहुल गांधी ने कुछ कैथोलिक पादरियों के साथ बैठक की थी. इस दौरान वहां पर पादरी जॉर्ज पोन्नैया भी थे. बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी जॉर्ज पोन्नैया से एक सवाल पूछते हैं कि क्या जीसस क्राइट (ईसा मसीह) ईश्वर का एक रूप हैं. इसके जवाब में जॉर्ज पोन्नैया कहते हैं कि हां वह असली भगवान हैं. शक्ति (हिंदू देवी) जैसे नहीं हैं.

 

10. पुलिस और लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के बीच मुठभेड़, दोनों ओर से हुई फायरिंग

दिल्ली में पुलिस और लॉरेंस बिश्नोई गिरोह (Police and Lawrence Bishnoi gang) के बीच मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से गोलियां चलाई गईं। पुलिस की ये मुठभेड़ दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 36 इलाके (Rohini Sector 36 Localities) में हुई। यहां दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और बिश्नोई गैंग (Special Cell and Bishnoi Gang) आमने-सामने आ गया। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गिरोह (Lawrence Bishnoi and Goldie Brar gang) से जुड़े तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। स्पेशल सेल और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्यों के बीच हुई मुठभेड़ में दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग हुई। मुठभेड़ में शामिल एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ के बाद तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से हथियार भी बरामद किया गया है। पुलिस के मुताबिक, बदमाशों की एक गोली पुलिसकर्मी की बुलेटप्रूफ जैकेट में लगी, जिसकी वजह से पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गया। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी की और तीन बदमाशों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।

Share:

Next Post

दाऊद के राइट हैंड ने बिशप पीसी सिंह से किया 3 करोड़ का सौदा! घटना के बाद से फरार

Sat Sep 10 , 2022
जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर के द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया डायोसिस के बिशप पीसी सिंह को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। चार्टर्ड प्लेन की सवारी के बाद पीसी सिंह का अंडरवर्ल्ड कनेक्शन निकला है। इस घटना के बाद से बिशप फरार हैं। जानकारी के अनुसार डॉन दाऊद इब्राहिम के राइट रियाज […]