बड़ी खबर

14 फरवरी की 10 बड़ी खबरें

1. प्रदर्शन कर रहे किसानों पर ड्रोन से दागे आंसू गैस के गोले, पहली बार हुआ ऐसा, आज फिर दिल्‍ली कूच का ऐलान

किसानों को रोकने के लिए हरियाणा पुलिस (Haryana Police)ने पहली बार ड्रोन से आंसू गैस(tear gas from drone) के गोले छोड़े हैं। हरियाणा पुलिस ऐसा करने वाली देश की पहली पुलिस(country’s first police) बनी है। जानकारी के अनुसार, हरियाणा लिमिटेड की ड्रोन इमेजिंग और सूचना सेवा (दृश्य) ने इसे तैयार किया है। हरियाणा सरकार के अनुसार, करनाल स्थित कंपनी ने इसे बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के सर्वेक्षण, कृषि व बागवानी फसलों की निगरानी एवं सुरक्षा उद्देश्यों के लिए संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी के लिए डिजाइन किया था। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की टियर स्मोक यूनिट (टीएसयू) ने 2022 में दंगों और अन्य भीड़ नियंत्रण स्थितियों के लिए ड्रोन-आधारित आंसू धुआं लॉन्चर को विकसित किया गया था, लेकिन इसे अभी तक किसी भी राज्य पुलिस बल को नहीं बेचा गया है। अधिकारियों का कहना है कि हरियाणा ने किसी निजी विक्रेता से स्मोक लॉन्चर खरीदा हो। हालांकि, ड्रोन से छोड़े गए आंसू धुआं कनस्तर मध्य प्रदेश के टेकनपुर में टीएसयू में बनाए गए हैं।

2. बीजेपी MP से इन 4 लोगों को भेजेगी राज्यसभा, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ओडिशा से जाएंगे

भाजपा (BJP) ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। केंद्रीय मंत्री एल. मुरुगन को पार्टी ने मध्य प्रदेश से उम्मीदवार बनाया है। वहीं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) ओडिशा से राज्यसभा जाएंगे। भाजपा (BJP) ने इस नई सूची में कुल 5 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं। मध्य प्रदेश से बीजेपी ने डॉक्टर एल मुरगन, उमेश नाथ महाराज, माया नारोलिया और बंशीलाल गुर्जर को प्रत्याशी बनाया है। डॉ एल मुरगन मध्य प्रदेश से दोबारा राज्यसभा जाएंगे। एमपी महिला बीजेपी मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष माया नारोलिया, किसान नेता बंशीलाल गुर्जर को भी उम्मीदवार बनाया गया है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि इस बार जिन नए लोगों को मौका दिया जा रहा है, वे भले ही संसदीय राजनीति का अनुभव नहीं रखते, लेकिन लंबे अरसे से संगठन में योगदान देते रहे हैं। पार्टी की इसके पीछे यह रणनीति है कि ज्यादा से ज्यादा नए लोगों को मौका मिले और पुराने स्थापित चेहरों को लोकसभा चुनाव में उतारा जाए, जिससे इलेक्शन में माहौल बने और कठिन सीटों को भी आसानी से जीता जा सके। भाजपा ने जिन पुराने लोगों को दोबारा मौका नहीं दिया है, उनमें बड़ा नाम बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी भी हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र में नारायण राणे जैसे दिग्गज नेता को भी मौका नहीं मिलने जा रहा।

3. राज्यसभा के लिए कांग्रेस ने 4 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, सोनिया गांधी को राजस्थान से टिकट

कांग्रेस (Congress) पार्टी की ओर से राज्यसभा चुनावों के लिए चार उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की गई है। इस लिस्ट में राजस्थान से पार्टी उम्मीदवार के तौर पर सोनिया गांधी का भी नाम है। सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) आज जयपुर में राज्यसभा के लिए नामांकन भी भरने वाली है। कांग्रेस की ओर से जारी ताजा लिस्ट में सोनिया गांधी के अलावा डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह, अभिषेक मनु सिंघवी और चंद्रकांत हंदोरे (Dr. Akhilesh Prasad Singh, Abhishek Manu Singhvi and Chandrakant Handore) का नाम भी शामिल है। डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह को बिहार से राज्यसभा का टिकट दिया गया है। वहीं अभिषेक मनु सिंघवी को हिमाचल से कांग्रेस पार्टी ने राज्यसभा का उम्मीदवार घोषित किया है। महाराष्ट्र से चंद्रकांत हंदोरे को टिकट मिला है। पिछली बार चंद्रकांत हंडोरे को विधान परिषद में टिकट मिला था लेकिन वो चुनाव हार गए थे।


4. भारत को 2047 तक विकसित देश बनने के लिए 7 फीसदी से ज्यादा गति से विकास करना होगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भारत को आजादी के 100वें साल 2047 तक विकसित देश बनाने का लक्ष्य रखा है. भारत को अगर इस लक्ष्य को हासिल करना है तो उसे 7 से 8 फीसदी की विकास दर बनाए रखने होगी. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के पूर्व गवर्नर सी रंगराजन (C Rangarajan) ने मंगलवार को विकसित भारत के लक्ष्य के प्रति अपने विचार रखे. उन्होंने कहा कि इस विकास दर के साथ ही हम प्रति व्यक्ति आय को 13 हजार डॉलर तक पहुंचा पाएंगे. प्रधानमंत्री की इकोनॉमिक एडवाइजरी काउंसिल के पूर्व चेयरमैन रंगराजन ने कहा कि असमानता और गरीबी को मिटाने के लिए इनोवेशन एकमात्र रास्ता नहीं हो सकता. देश को तेज विकास दर हासिल करनी होगी. साथ ही सोशल सेफ्टी के लिए सब्सिडी का इंतजाम भी करना होगा. उन्होंने कहा कि 7 से 8 फीसदी की विकास दर भारत को विकसित बनाने के नजदीक पहुंचा देगी. फिलहाल भारत की प्रति व्यक्ति आय लगभग 2700 डॉलर है. हमें इसे 13 हजार डॉलर तक ले जाना है. हमें प्रति व्यक्ति आय को 5 गुना तक बढ़ाना होगा.

5. लोकसभा चुनाव 2024 : 2014 और 2019 के मुकाबले 2024 में कई राज्य हो सकते हैं भगवामय

लोकसभा चुनाव 2024 (lok sabha election 2024) में एनडीए गठबंधन (NDA alliance) का लक्ष्य 400 से ज्यादा सीट जीतने का है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह (Prime Minister Narendra Modi and Amit Shah) अपना वोट शेयर भी 50 फीसदी तक पहुंचाना चाहते हैं. हालांकि, बीजेपी और एनडीए के लिए यह आसान नहीं होगा. 2014 में कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे और इस वजह से लोगों ने बड़ी संख्या में बीजेपी को वोट दिया था. हालांकि, 2019 में इनमें से कई लोगों ने बीजेपी की जगह दूसरी पार्टी के नेताओं को वोट दिया. हालांकि, इस बीच अपना नया वोट बैंक तैयार कर बीजेपी अपनी सीटों की संख्या और वोट शेयर बढ़ाने में सफल रही. अब 2024 में एनडीए के 400 से ज्यादा सीटें और 50 फीसदी वोट शेयर का लक्ष्य हासिल करने में कई राज्य चुनौती बन सकते हैं. इसमें दक्षिण भारत के अलावा उत्तर पूर्व के कई राज्य भी शामिल हैं. पहले जानते हैं कि 2014 और 2019 में हर राज्य में पार्टी का प्रदर्शन कैसा रहा था.

6. प्रधानमंत्री मोदी UAE के दो दिवसीय दौरे पर, 10 समझौतों पर हुए हस्‍ताक्षर, विदेश सचिव ने दिया ब्योरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) दो दिवसीय दौरे पर संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) की यात्रा पर गए हुए हैं। आज वह अबूधाबी के पहले हिंदू मंदिर (hindu temple) का उद्घाटन करेंगे। उनकी यात्रा को लेकर विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने बताया की पीएम मंगलवार दोपहर अबूधाबी पहुंच चुके हैं। विनय मोहन क्वात्रा ने कहा, ‘प्रधानमंत्री इस देश की अपनी सातवीं यात्रा पर कल दोपहर अबू धाबी पहुंचे। संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने उनकी अगवानी की और हवाई अड्डे पर उनका औपचारिक स्वागत भी किया। इसके बाद नेताओं ने विस्तृत प्रतिनिधिमंडल स्तर और वन-टू-वन वार्ता की, जिसमें भारत और यूएई के बीच द्विपक्षीय जुड़ाव के साथ-साथ क्षेत्रीय और वैश्विक स्तर पर महत्वपूर्ण विकास के सभी पहलुओं को कवर किया गया।’


7. MP में कांग्रेस ने किया राज्यसभा उम्मीदवार का ऐलान, अशोक सिंह को बनाया प्रत्याशी

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से कांग्रेस ने राज्यसभा उम्मीदवार का ऐलान कर दिया (Congress announced Rajya Sabha candidate) है. पार्टी ने सीनियर नेता अशोक सिंह (Ashok singh) को राज्यसभा प्रत्याशी बनाया है. वह ग्वालियर जिले से आते हैं. अशोक सिंह ग्वालियर से लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections from Gwalior) भी लड़ चुके हैं. बता दें कि अशोक सिंह ग्वालियर से आते हैं, अशोक सिंह यादव समाज से आते हैं, ऐसे में पार्टी ने यादव वर्ग से आने वाले नेता को राज्यसभा भेजकर इस वर्ग को साधने की कोशिश की है. क्योंकि बीजेपी ने इसी वर्ग से आने मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाया है. अशोक सिंह ग्वालियर के बड़े उद्योगपति माने जाते हैं. हालांकि उनके नाम का ऐलान करके कांग्रेस ने एक तरह से चौंकाया है, क्योंकि उनका नाम दूर-दूर तक चर्चा में नहीं था. कांग्रेस के राजमणि पटेल का कार्यकाल खत्म हो रहा है, राजमणि पटेल भी ओबीसी वर्ग से आते हैं, ऐसे में पार्टी ने इसी वर्ग से जुड़े दूसरे नेता को राज्यसभा भेजने का फैसला किया है. खास बात यह भी है कि राजमणि पटेल विंध्य अंचल से आते थे, जबकि अशोक सिंह ग्वालियर-चंबल से आते हैं, ऐसे में पार्टी ने जातिगत समीकरणों के साथ-साथ क्षेत्रीय समीकरण भी साधे हैं. हालांकि आज सुबह तक कांग्रेस से मीनाक्षी नटराजन और कमलेश्वर पटेल के नाम की चर्चा भी चल रही थी. लेकिन पार्टी ने सबको दरकिनार करते हुए अशोक सिंह के नाम पर सहमति बनाई है.

8. सभी सीमाओं की मजबूत किलेबंदी, दिल्ली कूच नहीं कर पा रहे किसान, अब किया रेलवे ट्रैक जाम का ऐलान

नई दिल्ली (New Delhi) के हर बॉर्डर पर किसान आंदोलन (farmers movement) का असर देखने को मिल रहा है. किसान दिल्ली तक कूच ना कर सकें इसके लिए दिल्ली पुलिस द्वारा दिल्ली के बॉर्डर्स को सील कर दिया (Delhi’s borders sealed) गया है. मंगलवार को किसान आंदोलन के चलते पुलिस और किसानों में टकराव (Clash between police and farmers) की स्थिति देखने को मिली थी. किसानों को दिल्ली में घुसने से रोकने के लिए जहां पुलिस को आंसू गैस के गोले (tear gas shells) छोड़ने पड़े तो वहीं, किसानों द्वारा पुलिस पर पथराव किया गया. दिल्ली में किसान आंदोलन के चलते ट्रैफिक पर भी काफी असर देखने को मिल रहा है. किसानों के प्रदर्शन के बीच पंजाब के किसान संगठन ने कल यानी 15 फरवरी को पंजाब में रेलवे ट्रैक जाम करने का फैसला (Decision to jam railway tracks in Punjab) किया है. पंजाब के सबसे बड़े किसान संगठन भारतीय किसान यूनियन उग्रहा ने कल यानी 15 फरवरी को पंजाब में दोपहर 12 बजे से शाम के चार बजे तक रेलवे ट्रैक जाम करने का ऐलान किया है. दिल्ली जा रहे किसानों को रोकने और उनके ऊपर लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़ने से नाराजगी के चलते पंजाब के किसान संगठन ने ये फैसला लिया है.


9. ED ने अरविंद केजरीवाल को जारी किया छठा समन, पूछताछ के लिए 19 फरवरी को बुलाया

कथित शराब घोटाले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से छठवां समन जारी (Sixth summons issued) किया गया है. ईडी ने केजरीवाल को 19 फरवरी को पेश होने के लिए कहा (Asked to appear on 19th February) है. इससे पहले ईडी केजरीवाल को 5 समन जारी कर चुकी है. अभी तक भेजे गए समन पर केजरीवाल ईडी के सामने पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए हैं. उन्होंने ईडी के समन को बदले की कार्रवाई बताया था. ईडी ने केजरीवाल को 31 जनवरी, 17 जनवरी, 3 जनवरी, 21 दिसंबर और 2 नवंबर को समन भेजा था, लेकिन वो पेश नहीं हुए थे. ईडी के लगातार समन जारी करने के बाद आम आदमी पार्टी ने दावा किया था कि ये सारी प्रक्रिया अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने के लिए की जा रही है. ईडी उन्हें पूछताछ के बहाने बुलाकर गिरफ्तार करना चाहती है. AAP का कहना है कि अगर ईडी को पूछताछ करनी है तो वह अपने सवाल लिखकर केजरीवाल को दे सकती है.

10. पहलवान साक्षी मलिक ने सरकार को फिर दी आंदोलन करने की वॉर्निंग, कहा- हमें मजबूर ना करें…

इन दिनों किसान आंदोलन (farmers movement) अपने जोरों पर है और सभी किसान राजधानी दिल्ली में एंट्री की भरपूर कोशिश कर रहे हैं. किसान दिल्ली तक कूच ना कर सकें इसके लिए पुलिस द्वारा दिल्ली के बॉर्डर्स को सील कर दिया (Delhi’s borders sealed) गया है. मगर इसी बीच केंद्र सरकार (Central government) की मुश्किलें और भी बढ़ सकती हैं. दरअसल, भारतीय स्टार महिला पहलवान साक्षी मलिक (wrestler Sakshi Malik) ने केंद्र सरकार को फिर से आंदोलन करने की वॉर्निंग (Warning to government to protest again) दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो मैसेज शेयर करते हुए कहा कि सरकार जल्द से जल्द भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और उनके गुर्गों के खिलाफ कार्रवाई करे. साक्षी ने कहा कि यदि सरकार यह कार्रवाई नहीं करती है, तो उन्हें फिर से आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा. साक्षी ने वीडियो में बताया कि उन्हें पता चला है कि संजय सिंह ने यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) से साठगांठ करके खुद को बहाल करवा लिया है. बता दें कि पिछले साल बृजभूषण के इस्तीफे के बाद भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनाव हुए थे. तब इन चुनावों में संजय सिंह ने जीत दर्ज की थी, जो बृजभूषण के ही गुट के हैं. तब बृजभूषण और उनके समर्थकों ने जीत के बाद दबदबे वाली बात कहते हुए जश्न मनाया था. इसके बाद खेल मंत्रालय ने संजय सिंह को बर्खास्त कर दिया था. इसके साथ ही एक नई एड हॉक कमेटी का गठन किया था. हालांकि इसी दौरान साक्षी ने भी रेसलिंग से संन्यास का ऐलान कर दिया था.

Share:

Next Post

बाबा बैद्यनाथ का तिलक-अभिषेक करने वसंत पंचमी के दिन दो लाख से ज्यादा श्रद्धालु देवघर पहुंचे

Wed Feb 14 , 2024
देवघर । बाबा बैद्यनाथ का तिलक-अभिषेक करने (To perform Tilak-Abhishek of Baba Baidyanath) बुधवार को वसंत पंचमी के दिन (On the day of Vasant Panchami) दो लाख से ज्यादा श्रद्धालु (More than Two Lakh Devotees) देवघर पहुंचे (Reached Deoghar) । वस्तुतः भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक झारखंड के देवघर में प्रत्येक वसंत […]