• img-fluid

    2 दिसंबर की 10 बड़ी खबरें

  • December 02, 2022

    1. सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, कैलिफोर्निया में पकड़ाया गैंगस्टर गोल्डी बराड़

    पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Musewala murder case) का मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ (goldie brar) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. भारत की खुफिया एजेंसियों (intelligence agencies) के सूत्रों की मानें तो गोल्डी बराड़ को कैलिफोर्निया (California) में हिरासत (Custody) में लिया गया है. इंटरनेशनल सोर्स से भारत की खुफिया एजेंसियों को एक बड़ा इनपुट मिला है कि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड कुख्यात और इंटरनेशनल गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को कैलिफोर्निया में 20 नवंबर या उससे पहले डिटेन कर लिया गया है. हालांकि, अब तक कैलिफोर्निया की तरफ से इस मामले में कोई आधिकारिक बयान भारत सरकार को नहीं मिला है. खुफिया विभाग रॉ, आईबी, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और पंजाब इंटेलिजेंस को इस तरह के इनपुट्स जरूर मिले हैं कि कैलिफोर्निया में गोल्डी बराड़ को लेकर बड़ी हलचल हुई है और उसे वहां पर लोकेट कर पकड़ा गया है. बता दें कि न्यूज18 इंडिया ने सबसे पहले इस बात का खुलासा किया था कि गोल्डी बराड़ ने कनाडा से अपना नया ठिकाना कैलिफोर्निया में बनाया है और उस दौरान उसने कैलिफोर्निया के शहर सैक्रामेंटो, FRIZOW, और Salt lake को अपना सेफ हाउस बनाया हुआ था. गोल्डी बराड़ कैलिफ़ोर्निया के FRESNO सिटी में लंबे वक्त वक्त से रह रहा था.

     

    2. IPL 2023 Auction: इस दिन शुरू होगा IPL का मिनी ऑक्‍शन, 991 खिलाड़ियों की होगी नीलामी

    इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का बिगुल बज गया है. इस बार मिनी ऑक्शन (auction) के लिए 714 भारतीयों सहित कुल 991 क्रिकेटर्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है. यह नीलामी कोच्चि में 23 दिसंबर को आयोजित होगी. अगले आईपीएल में खेलने के लिए नीलामी में भारत (India) समेत 14 देशों के खिलाड़ी शामिल होंगे. इस बात की जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने दी है. इस बयान में सचिव जय शाह (Secretary Jai Shah) ने बताया है कि इस बार मिनी ऑक्शन में 87 खिलाड़ियों की बोली लग सकती है. इनमें विदेशी प्लेयर्स की संख्या 30 रहेगी. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने जारी बयान में कहा, ‘यदि अगले सीजन में फ्रेंचाइजीज को अपनी स्क्वॉड में अधिकतम 25 खिलाड़ियों को रखने की अनुमति ही रहती है, तो फिर मिनी ऑक्शन में कुल 87 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी. इनमें 30 विदेशी प्लेयर शामिल रहेंगे.’ बता दें कि अब तक हर एक टीम में अधिकतम 25 प्लेयर रखने की ही अनुमति है. इसमें अधिकतम 8 विदेशी रह सकते हैं.

     

    3. NIA ने आतंकी हरप्रीत सिंह को किया गिरफ्तार, लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट में है आरोपी

    राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 1 दिसंबर को फरार आतंकवादी हरप्रीत सिंह (Terrorist Harpreet Singh) को मलेशिया के कुआलालंपुर से आने पर गिरफ्तार किया है। एनआईए ने कहा कि पाकिस्तान स्थित इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन (ISYF) का स्वयंभू प्रमुख हरप्रीत, लखबीर सिंह रोडे का सहयोगी है और दिसंबर 2021 लुधियाना कोर्ट बिल्डिंग ब्लास्ट के साजिशकर्ताओं में से एक था। विस्फोट में एक की मौत और कई घायल हुए थे। एनआईए के मुताबिक, रोड के निर्देश पर काम करते हुए हरप्रीत ने विशेष रूप से निर्मित आईईडी की डिलीवरी का समन्वय किया, जिसे पाकिस्तान से उसके भारत स्थित सहयोगियों को भेजा गया था। इसका उपयोग लुधियाना कोर्ट कॉम्प्लेक्स विस्फोट में किया गया था। एनआईए ने हरप्रीत सिंह पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। उसके खिलाफ विशेष एनआईए अदालत से गैर-जमानती वारंट जारी किया गया था और एक लुक आउट सर्कुलर भी निकाला गया था।

     


     

    4. Jubin Nautiyal सीढ़ियों से गिरे, सिर और पसली में लगी चोट; जानें अब कैसी है हालत

    सिंगर जुबिन नौटियाल (Singer Jubin Nautiyal) गुरुवार को अपने घर पर सीढ़ियों से गिर गए हैं। उनकी कोहनी टूट गई है और पसलियों में चोट आई है। इसके अलावा सिंगर के सिर और माथे पर भी चोट लग गई है। सिंगर को मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे के बाद उनके दाहिने हाथ का ऑपरेशन होगा। बता दें कि डॉक्टर ने उनको अपने दाहिने हाथ का इस्तेमाल न करने की सलाह दी है। हाल ही में जुबिन नौटियाल का गाना तू सामने आए रिलीज हुआ था। इस गाने को सिंगर ने योहानी के साथ गाया था। बता दें कि गुरुवार को नौटियाल और योहानी को एकसाथ गाने के लॉन्च पर देखा गया था। इसके बाद ही उन्हें चोट आई है।

     

    5. रूस की बमबारी से बर्बाद हुआ यूक्रेन, 13 हजार से अधिक सैनिकों की मौत!

    रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) को करीब 9 महीने से भी ज्यादा का वक्त हो गया है, लेकिन अब भी कोई पीछे हटने को तैयार नहीं है। रूस लगातार यूक्रेन (Russia-Ukraine War) की राजधानी कीव समेत अन्य शहरों पर मिसाइले (missiles) दाग रहा है। जिससे यूक्रेन पूरी तरह से बर्बाद हो गया है। बता दें कि पिछले नौ महीनों से रूस यूक्रेन पर मिसाइले दाग रहा है। एक तरफ जहां युद्ध में जान माल का नुकसान हो रहा तो वहीं हजारों सैनिकों की मौत भी हो गई है। एक रिपोर्ट के अनुसार अकेले युक्रेन के करीब 13 हजार सैनिकों ने अपनी जान गवाई है। ये जानकारी राष्ट्रपति जे़लेंस्की के सलाहकार माईखाइलो पोडोलियाक ने एक टीवी चैनल को दी। ये आंकड़ा भी अगस्त के करीब का हो सकता है, क्योंकि उस वक्त यूक्रेन की सेनाओं के चीफ ने 9,000 सैनिकों के मारे जाने की जानकारी दी थी। अब तक इस आंकड़े में और बढ़ोत्तरी हो चुकी होगी।

     

    6. E-Rupee Launched: पहले ही दिन हुआ 1.71 करोड़ का लेन-देन, इन चार बैंकों में मिलेगी ई-रुपये की सुविधा

    भारतीय रिजर्व बैंक ने देश के चार प्रमुख शहरों दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और भुवनेश्वर में डिजिटल रुपये के पायलट परीक्षण की शुरुआत कर दी है। प्रोजेक्ट के लिए चुने गए बैंकों की ओर से 1.71 करोड़ रुपये डिजिटल रुपये की मांग की गई। जिसमें चार बैंकों SBI, ICICI Bank, Yas Bank और IDFC First Bank के साथ ग्राहक और व्यापारी इसका लेनदेन कर सकेंगे। बैंकों की मांग के अनुरुप केंद्रीय बैंक ने डिजिटल रुपया जारी कर दिया। आरबीआई की ओर से जारी किया गया ई-रुपया डिजिटल टोकन पर आधारित है। इसे केंद्रीय बैंक ही जारी कर सकता है और इसका मूल्य बैंक नोटों के समान ही है। इसे पेपर नोटों की तरह 2000, 500, 200,100, 50 और अन्य वैध डोनोमिनेशन में जारी किया गया है। यह डिजिटल रुपया एक खास ई वॉलेट में सुरक्षित रहेगा, जिन्हें प्रोजेक्ट के लिए चुने गए बैंकों की ओर से उपलब्ध कराया जाएगा। यह वॉलेट बैंक की ओर से जारी किया जाएगा पर इसकी निगरानी का जिम्मा पूरी तरह से देश के केंद्रीय बैंक आरबीआई के पास होगा। ई-रुपये का इस्तेमाल पी2पी (पर्सन टू पर्सन) और पी2एम (पर्सन टू मर्चेंट) दोनों तरीके से किया जा सकेगा। इसके इस्तेमाल से यूपीआई और दूसरे ऑनलाइन माध्यम से होने वाले भुगतानों में लगने वाले अनावश्यक चार्जेज से भी छुटकारा मिलेगा।

     


     

    7. मुंबई में 2 जनवरी तक कर्फ्यू का ऐलान, जानें क्या-क्या रहेगा बैन; पढ़ें पूरा आदेश

    महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई (Mumbai the capital of Maharashtra) में अचानक धारा 144 लागू करने का ऐलान कर दिया गया है. शहर में शांति सुनिश्चित करने और सार्वजनिक व्यवस्था (public order) में किसी प्रकार के व्यवधान से बचने के लिए मुंबई पुलिस ने 4 दिसंबर से 2 जनवरी तक शहर में धारा 144 लागू कर दिया है. इस दौरान पांच या इससे अधिक लोगों के एक साथ एक जगह इकट्ठा होने पर भी रोक लगा दी गई है. मुंबई पुलिस द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, 4 दिसंबर 2022 से 2 जनवरी 2023 तक शहर में हथियारों, फायर आर्म्स, तलवारों और अन्य हथियारों पर भी प्रतिबंध लगाया गया है. इतना ही नहीं, इस दौरान सार्वजनिक जगहों पर नारेबाजी, प्रदर्शन और गानों के प्रदर्शन पर भी रोक लगा दी गई है.

     

    8. Adani की कंपनियों में LIC के लगे 74,000 करोड़, 2 साल में इतनी बढ़ाई हिस्सेदारी

    सरकारी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) शेयर बाजार में लिस्टेड कई कंपनियों में निवेश करती है. बीते 2 साल में देश के सबसे अमीर व्यक्ति (India’s Richest Person) और अरबपति उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) की 7 लिस्टेड कंपनियों में से 4 में एलआईसी ने अपना निवेश कई गुना बढ़ाया है. मौजूदा समय में एलआईसी का ये निवेश 74,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है. सितंबर 2020 से लेकर सितंबर 2022 के आंकड़ों को देखें तो अडानी समूह की कंपनियों में एलआईसी का निवेश (LIC Share Holding in Adani Group Companies) तेजी से बढ़ा है. 1 दिसंबर 2022 तक अडानी समूह की 7 लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन 18.98 लाख करोड़ रुपये रहा है. वहीं एलआईसी की शेयर होल्डिंग 74,142 करोड़ रुपये है. ये अडानी ग्रुप के कुल एमकैप का 3.9 प्रतिशत है. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक समूह की Adani Total Gas में एलआईसी की शेयर होल्डिंग 6 गुना बढ़ी है. सितंबर 2022 में ये 1 प्रतिशत से कम थी, जो सितंबर 2022 तक बढ़कर 5.77 प्रतिशत हो गई है. यहां शेयर होल्डिंग से मतलब कंपनी की टोटल एमकैप में एलआईसी की हिस्सेदारी से है.

     


     

    9. ED ने CM बघेल की उपसचिव को किया गिरफ्तार

    प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ में बड़ी कार्रवाई करते हुए सीएमओ में तैनात उप सचिव सौम्या चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया है. पिछले दो महीनों में कई बार एजेंसियों ने सौम्या चौरसिया (Saumya Chaurasia) से पूछताछ की थी. ईडी ने आयकर विभाग की एफआईआर के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग (money laundering) की जांच शुरू की थी. ईडी मुख्य सरगना, इस घोटाले को अंजाम देने वाले वरिष्ठ अधिकारियों (senior officers) की भूमिका और अवैध आय के लाभार्थियों सहित इस साजिश के पूरे पहलू की जांच कर रहा है. दरअसल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) के ऑफिस (सीएमओ) में उप सचिव पद पर तैनात सौम्या चौरसिया अवैध खनन मामले (illegal mining case) में केंद्रीय एजेंसियों के रडार पर थीं. ईडी से पहले आयकर विभाग ने उनसे जुड़ी संपत्तियों पर छापा मारा था. वहीं अब कोयला एक्सटॉर्शन मामले में ईडी की तरफ से पूछताछ के लिए बुलाए जाने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.

     

    10. छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा: मुरुम खदान धंसने से कई मजदूर दबे, 7 की मौत, रेस्क्यू जारी

    छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले (Bastar district of Chhattisgarh) में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया है. दरअसल जगदलपुर (Jagdalpur) में एक मलबे में 10 से ज्यादा मजदूर दब गए हैं. छुई खदान में खुदाई के दौरान यह हादसा हो गया. बताया जा रहा यही कि, इस हादसे में 7 मजदूरों की मौत हो गई है. इन शवों को जेसीबी (JCB) की मदद से निकाला गया, और भी मजदूर मलबा में दबे होने की आशंका जताई जा रही है. मजदूरों में महिलाएं भी शामिल हैं. यह मामला जिले के मालगांव पंचायत (Malgaon Panchayat) का है. बताया जा रहा है कि मलबे में लगभग 10 से ज्यादा ग्रामीण मजदूर दबे हुए हैं. इसमें से 7 मजदूरों के शवों को जेसीबी की मदद से निकाला गया है, लेकिन और भी मजदूरों के मलबे में दबे होने की आशंका है. फिलहाल सभी को जेसीबी की मदद से निकालने की कोशिश की जा रही है.

    Share:

    MP: भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा से तोड़फोड़, ग्रामीणों ने दी चक्काजाम की चेतावनी

    Fri Dec 2 , 2022
    सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले (Satna district of Madhya Pradesh) के शिवपुर गांव में भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा (Statue of Bhimrao Ambedkar) से तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। आक्रोशित ग्रामीणों (angry villagers) ने जमकर हंगामा किया। उनकी मांग है कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी किया जाए। अगर उन्हें जल्द नहीं पकड़ा गया तो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved