बड़ी खबर

ED ने CM बघेल की उपसचिव को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ में बड़ी कार्रवाई करते हुए सीएमओ में तैनात उप सचिव सौम्या चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया है. पिछले दो महीनों में कई बार एजेंसियों ने सौम्या चौरसिया (Saumya Chaurasia) से पूछताछ की थी. ईडी ने आयकर विभाग की एफआईआर के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग (money laundering) की जांच शुरू की थी. ईडी मुख्य सरगना, इस घोटाले को अंजाम देने वाले वरिष्ठ अधिकारियों (senior officers) की भूमिका और अवैध आय के लाभार्थियों सहित इस साजिश के पूरे पहलू की जांच कर रहा है.

दरअसल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) के ऑफिस (सीएमओ) में उप सचिव पद पर तैनात सौम्या चौरसिया अवैध खनन मामले (illegal mining case) में केंद्रीय एजेंसियों के रडार पर थीं. ईडी से पहले आयकर विभाग ने उनसे जुड़ी संपत्तियों पर छापा मारा था. वहीं अब कोयला एक्सटॉर्शन मामले में ईडी की तरफ से पूछताछ के लिए बुलाए जाने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.


सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय जांच एजेंसियां पिछले दो महीनों में सौम्या से कई बार पूछताछ कर चुकी है. इससे पहले ईडी ने एक घोटाले के सिलसिले में तलाशी अभियान चलाया और मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) 2002 के तहत गिरफ्तारियां कीं. इसमें एक कार्टेल द्वारा छत्तीसगढ़ में ले जाए जाने वाले प्रत्येक टन कोयले के लिए कथित रूप से 25 रुपये प्रति टन की अवैध उगाही की गई थी.

वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय जांच एजेंसियों (central investigative agencies) को कई बार चेतावनियां जारी कीं और उन पर अधिकारियों को डराने-धमकाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि ईडी और आईटी अधिकारियों के हिंसा का सहारा लेने की शिकायतें उनके पास पहुंच रही हैं और यह अस्वीकार्य है.

Share:

Next Post

ED दफ्तर से रवाना हुईं नोरा फतेही, 5 घंटे चली पूछताछ

Fri Dec 2 , 2022
नई दिल्ली: नोरा फतेही (Nora Fatehi) दिल्ली के ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय (Enforcement Directorate Office) से रवाना हो चुकी हैं. सुकेश चंद्रशेखर और 200 करोड़ की ठगी के मामले में नोरा की पूछताछ हो रही थी. सुबह से दिल्ली के प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय पहुंचीं नोरा फतेही से पांच घंटे तक पूछताछ हुई. आपको बता […]