खेल

IPL 2023 Auction: इस दिन शुरू होगा IPL का मिनी ऑक्‍शन, 991 खिलाड़ियों की होगी नीलामी

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का बिगुल बज गया है. इस बार मिनी ऑक्शन (auction) के लिए 714 भारतीयों सहित कुल 991 क्रिकेटर्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है. यह नीलामी कोच्चि में 23 दिसंबर को आयोजित होगी. अगले आईपीएल में खेलने के लिए नीलामी में भारत (India) समेत 14 देशों के खिलाड़ी शामिल होंगे.

इस बात की जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने दी है. इस बयान में सचिव जय शाह (Secretary Jai Shah) ने बताया है कि इस बार मिनी ऑक्शन में 87 खिलाड़ियों की बोली लग सकती है. इनमें विदेशी प्लेयर्स की संख्या 30 रहेगी.

क्या कहा बीसीसीआई सचिव जय शाह ने?
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने जारी बयान में कहा, ‘यदि अगले सीजन में फ्रेंचाइजीज को अपनी स्क्वॉड में अधिकतम 25 खिलाड़ियों को रखने की अनुमति ही रहती है, तो फिर मिनी ऑक्शन में कुल 87 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी. इनमें 30 विदेशी प्लेयर शामिल रहेंगे.’ बता दें कि अब तक हर एक टीम में अधिकतम 25 प्लेयर रखने की ही अनुमति है. इसमें अधिकतम 8 विदेशी रह सकते हैं.


ऑस्ट्रेलिया के 57 क्रिकेटर होंगे शामिल
इस मिनी ऑक्शन में 277 विदेशी खिलाड़ी शामिल होंगे. इन सभी खिलाड़ियों की लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के सबसे ज्यादा 57 क्रिकेटर शामिल होंगे. इसके बाद साउथ अफ्रीका (South Africa) के 52 खिलाड़ी रहेंगे. जबकि वेस्टइंडीज के 33, इंग्लैंड के 31, न्यूजीलैंड के 27, श्रीलंका के 23, अफगानिस्तान (Afghanistan) के 14, आयरलैंड के 8, नीदरलैंड के 7, बांग्लादेश के 6, यूएई के 6, जिम्बाब्वे के 6, नामीबिया के 5 और स्कॉटलैंड के 2 खिलाड़ी भी शामिल हैं.

इस नीलामी में 786 अनकैप्ड प्लेयर रहेंगे
मिनी ऑक्शन में शामिल कुल खिलाड़ियों में 185 कैप्ड (नेशनल टीम में खेल चुके) और 786 अनकैप्ड प्लेयर रहेंगे. जबकि एसोसिएट देशों के 20 खिलाड़ी हैं. इस लिस्ट में 604 अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी हैं, जिसमें से 91 इससे पहले भी IPL का हिस्सा रह चुके हैं.

हैदराबाद के पास पर्स में सबसे ज्यादा पैसे
सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने कप्तान केन विलियमसन और निकोलस पूरन की ही छुट्टी कर दी. वहीं, जेसन होल्डर को लखनऊ, जबकि मयंक अग्रवाल को पंजाब किंग्स ने रिलीज कर दिया.

इसके पीछे की वजह खराब प्रदर्शन के साथ-साथ इन खिलाड़ियों का प्राइस भी था. विलियमसन और पूरन को रिलीज करने के चलते सनराइजर्स के पर्स में 24.75 करोड़ रुपये आ गए. अब देखा जाए तो सनराइजर्स हैदराबाद के पास पर्स में सबसे ज्यादा 42.25 करोड़ रुपये आ चुके हैं.

Share:

Next Post

ड्रैगन हुआ बेनकाबः सामने भारत से तनाव घटाने की बात, पीछे से रच रहा साजिश

Fri Dec 2 , 2022
बीजिंग। चीन (China) एक ओर भारत (India) के साथ तनाव घटाने की बात कर रहा है, वहीं दूसरी ओर अपनी समुद्री ताकत का लगातार विस्तार (continued expansion of maritime power) कर रहा है। अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन (US Department of Defense Pentagon) की ताजा रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि चीन ने अफ्रीकी देश […]