बड़ी खबर

22 अगस्त की 10 बड़ी खबरें

1. मप्रः राज्यपाल मंगुभाई पटेल हुए कोरोना संक्रमित

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh ) के राज्यपाल मंगुभाई पटेल (Governor Mangubhai Patel) कोरोना संक्रमित (corona infected) हो गए हैं। उन्हें बुखार और सांस लेने में तकलीफ के बाद शनिवार रात नौ बजे भोपाल के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था। चिकित्सकों के मुताबिक राज्यपाल को तीन दिन से खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ थी। एम्स द्वारा रविवार शाम को जारी बुलेटिन के अनुसार राज्यपाल पटेल को ऑक्सीजन लेवल 96 फीसदी रखने के लिए प्रति मिनट ऑक्सीजन दी जा रही है। सुबह उनकी कोरोना जांच की गई थी। शाम को आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। एम्स के मेडिसिन विभाग के प्रमुख डॉ. रजनीश जोशी के साथ ट्रीटमेंट कर रही टीम के मुताबिक भर्ती होने के वक्त राज्यपाल को बुखार था। शाम को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक उनका बॉडी टेम्प्रेचर 98.4 डिग्री, हार्ट बीट (ह्रदय गति) 94 प्रति मिनट और ऑक्सीजन लेवल 93% दर्ज किया गया था। जांच के तुरंत बाद उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट दिया गया। जांचें कर इलाज शुरू किया गया। डॉक्टरों के मुताबिक इलाज के बाद राज्यपाल ने रात में भोजन करने के बाद अच्छी नींद ली।

 

2. श्रीनगर में आतंकवादियों ने फेंका ग्रेनेड, 9 लोग घायल

श्रीनगर शहर के निशात इलाके (Nishat areas of Srinagar city) में ग्रेनेड हमला हुआ है, जिसमें 9 लोग घायल हो गए हैं। पुलिस अधिकारियों (police officers) ने बताया कि रविवार को आतंकवादियों ने एक हथगोला फेंका (threw a grenade) था। उन्होंने बताया कि डल झील के किनारे मुगल गार्डन (Mughal Gardens) के पास यह हमला हुआ। सात घायलों को एसएचएमएस अस्पताल ले जाया गया और दो को एसकेआईएमएस अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने इस धमाके को लेकर केस दर्ज कर लिया है और आतंकियों को पकड़ने का काम शुरू हो गया है। वहीं, पुलवामा में जांबाज सुरक्षाबलों ने एक बार फिर आतंकियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया। रविवार को सुरक्षा बलों ने जिले में बरामद इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस को नष्ट कर एक बड़ा हादसा होते-होते टाल दिया। बताया जा रहा है कि इससे एक बड़ा आतंकी हमला हो सकता था, जिसे टाल दिया गया है।

 

3. “AAP तोड़कर बीजेपी में आ जाओ, CBI-ED केस करवा देंगे बंद”

नई शराब नीति (new liquor policy) में घोटाले को लेकर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Deputy CM Manish Sisodia) के घर पर पिछले दिनों कार्रवाई हुई थी, जिसके बाद मनीष सिसोदिया के खिलाफ लुक आउट नोटिस (look out notice) भी जारी किया गया था। इस पूरे मामले में अब AAP नेता और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि ‘ये मुझे लालच दे रहे हैं, उन्होंने ट्वीट कर कहा, बीजेपी की तरफ से मुझे संदेश मिला है, इस संदेश में कहा गया कि, आप पार्टी छोड़ दो हम सीबीआई-ईडी केस बंद करवा देंगे’ मनीष सिसोदिया ये ये बात अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर की है कि उन्हें बीजेपी किस तरह से AAP पार्टी तोड़ने और केस से बचने के लिए लालच दे रही है, आपको बता दें कि मनीष सिसोदिया पर पिछले दिनों CBI ने छापा मारा था जिसके बाद ED ने भी उनके खिलाफ कार्रवाई शुरु की है।

 


 

4. रामलला के गृह प्रवेश की तारीख तय, जानें किस दिन गर्भ गृह में विराजेंगे भगवान

रामनगरी अयोध्या (Ramnagari Ayodhya) में राम मंदिर का निर्माण (construction of ram temple) युद्ध स्तर पर जारी है. पूरे देश को उस घड़ी का इन्तजार है जब रामलला मंदिर के गर्भ गृह में विराजमान (seated in the womb) होंगे. इस बीच खबर आ रही है कि रामलला के गृह प्रवेश की तारीख भी तय कर दी गई है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक भव्य राम मंदिर का निर्माण दिसंबर 2023 तक पूरा हो जाएगा. इसके बाद 14 जनवरी 2024 यानी मकरसंक्रांति के दिन रामलला को मंदिर के गर्भ गृह में स्थापित किया जाएगा. विहिप के प्रांतीय मीडिया प्रभारी शारद शर्मा ने बताया कि रामलला जल्द से जल्द गर्भ गृह में विराजमान हों, इसकी कोशिश की जा रही है. उन्होंने बताया कि दिसंबर 2023 तक गर्भ गृह का निर्माण हो जाएगा. कोशिश यही है कि 2024 की मकरसंक्रांति के मौके पर विधि विधान के साथ रामलला को उनके गर्भ गृह में स्थापित किया जाए. शरद शर्मा ने बताया कि निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है.

 

5. Allu Arjun ने US में फहराया तिरंगा, कहा- ये भारत का झंडा है झुकेगा नहीं

अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) भारत के सबसे बड़े फिल्म सितारों में से एक हैं. साउथ में उनका स्टारडम पहले से ही था लेकिन पुष्पा के बाद से वे न सिर्फ देश बल्कि विदेशों में भी खूब लोकप्रिय हो चुके हैं. फिल्म ‘पुष्पा: द राइज – पार्ट 1’ (Pushpa: the Rise) एक बॉक्स ऑफिसर सुपरहिट थी और अब लोग इसके सेकंड पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिलहाल वे अपने न्यूयॉर्क ((New York) दौरे को लेकर चर्चा में हैं. अभिनेता की तमाम तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिनमें वे अमेरिका की गलियों में भारतीय ध्वज तिरंगा को फहराते दिख रहे हैं. अल्लु अर्जुन ने अमेरिका में भारतीय डायस्पोरा (Indian diaspora) द्वारा आयोजित सबसे लोकप्रिय वार्षिक प्रोग्राम the India Day Parade भारत का प्रतिनिधित्व किया है. अभिनेता ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भारत परेड दिवस के ग्रांड मार्शल का वीडियो शेयर किया है जिसमें वे तिरंगा फहराते दिख रहे हैं और बैकग्राउंड में ए आर रहमान का म्यूजिक सॉन्ग ‘वंदे मातरम’ बज रहा है.

 

6. संयुक्‍त किसान मोर्चा नहीं, बल्कि ये किसान संगठन कर रहे महापंचायत

द‍िल्‍ली के जंतर-मंतर पर बुलाई गई क‍िसान महापंचायत (Kisan Mahapanchayat) के आह्वान पर अब सवाल खड़े हो गए हैं. इस पर संयुक्त किसान मोर्चा (Samyukta Kisan Morcha) अपना आध‍िकार‍िक स्‍पष्‍टीकरण भी जारी कर चुका है. इसके बाद अब यह साफ और स्‍पष्‍ट हो गया है क‍ि इस व‍िरोध का आह्वान भारतीय क‍िसान यून‍ियन के गैर-राजनीत‍िक क‍िसान संगठन बीकेयू एकता सिधुपुर के जगजीत सिंह डल्लेवाल (Punjab farmer leader Jagjit Singh Dallewal) ने क‍िया है ज‍िसको देशभर की करीब 40 से ज्‍यादा किसान संगठनों का समर्थन बताया जा रहा है. इस बीच देखा जाए तो एसकेएम ने मीड‍िया को जारी एक स्‍पष्‍टीकरण में साफ क‍िया है क‍ि आज सोमवार को जंतर-मंतर पर बुलाई क‍िसान महापंचायत या व‍िरोध संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) का आह्वान नहीं है. यह आह्वान 2020-21 के किसानों के विरोध के दौरान एसकेएम का हिस्सा रही कुछ क‍िसान यून‍ियनों की ओर से क‍िया गया है. बीकेयू एकता सिद्धूपुर के जगजीत सिंह दल्लेवाल इस विरोध का नेतृत्व कर रहे हैं, जबकि बाकी किसान संघ और नेता इसका हिस्सा नहीं हैं.

 


 

7. केजरीवाल-सिसोदिया का गुजरात में ऐलान- सबका फ्री इलाज और टीचर्स की बंपर भर्ती होगी

गुजरात के अहमदाबाद (Ahmedabad of Gujarat) पहुंचे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने कहा कि गुजरात में बीजेपी 27 साल से सरकार में है. उसे बहुत अहंकार आ गया है. हम एक पॉजिटिव कैम्पेन चला रहे हैं. हम कह रहे हैं कि युवाओं के लिए महिलाओं के लिए क्या गारंटी दे रहे हैं. इस दौरान केजरीवाल ने सिसोदिया को दुनिया का सबसे अच्छा शिक्षा मंत्री बताया. वहीं सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में फ्री शिक्षा सुनिश्चित की गई. दिल्ली में पैदा होने वाले हर बच्चे के लिए शिक्षा उपलब्ध है. इसी तरह का काम पंजाब में शुरू हो गया है. पंजाब सरकार ने 5 महीने में काफी तेजी से काम किया है. बहुत जल्द वहां स्कूल अच्छे देखने को मिलेंगे. इसी तरह गुजरात के बच्च्चों को शानदार शिक्षा का हक है. आज मैं आम आदमी पार्टी की ओर से गुजरात के लोगों को आश्वस्त करने आया हूं. गुजरात में हमारी सरकार बनते ही शिक्षकों की भर्ती की जाएगी.

 

8. पटना में प्रदर्शन कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों पर पुलिस ने भांजी लाठियां, दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

बिहार की राजधानी पटना (Patna, the capital of Bihar) में शिक्षक अभ्यर्थियों ने हंगामा किया है. इन अभ्यर्थियों ने सातवें चरण की नियुक्ति की मांग को लेकर डाक बंगला चौराहे (Dak Bungalow Crossroads) पर हंगामा किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने शिक्षा मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. इस हंगामे के बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के ऊपर खूब लाठीचार्ज किया. हंगामा ज्यादा न बढ़ जाए, इसलिए भारी संख्या में पुलिस फोर्स और वाटर कैनन को भी तैनात किया गया है. हंगामा करने वालों में CTET, BTET पास अभ्यार्थी शामिल थे. इनकी मांग है कि प्राथमिक विज्ञप्ति जारी की जाए. प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का कहना है कि वे 2019 से बहाली का इंतजार कर रहे हैं. बीते 3 साल से सरकार से सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है. एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि सरकार बनने से पहले तेजस्वी यादव कहते थे कि पहली कैबिनेट में बहाली की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. अब तो सरकार बन चुकी है. इसके साथ ही कहा कि पहले कहते थे कि शिक्षा मंत्री बदलने से कुछ नहीं होगा, सरकार बदलिए. अब तो तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम बन गए हैं. इन अभ्यर्थियों का कहना है कि हम लोगों का भविष्य अंधकार में दिखाई दे रहा है. आज सोचकर आए हैं कि करो या मरो. अभ्यर्थियों ने कहा कि सातवें चरण के 1 से 8 तक के नोटिफिकेशन को लेकर सरकार सीरियस नहीं है.

 


 

9. श्रीलंकाई किसानों को भारत का तोहफा, 21,000 टन से ज्यादा उर्वरक भेजा

भारत (India) ने सोमवार को संकटग्रस्त पड़ोसी देश श्रीलंका को 21,000 टन उर्वरक सौंपा। श्रीलंकाई राजधानी कोलंबो (Sri Lankan capital Colombo) स्थित भारतीय उच्चायोग ने ट्वीट कर ये जानकारी दी। इसने कहा, “दोस्ती और सहयोग की सुगंध को बढ़ाते हुए। उच्चायुक्त (गोपाल बागले) ने भारत के विशेष समर्थन के तहत औपचारिक रूप से श्रीलंका के लोगों को 21,000 टन उर्वरक की आपूर्ति की है।” आर्थिक तंगी से जूझ रहे श्रीलंका के लिए भारत एक विशेष सहायता कार्यक्रम के तहत मदद पहुंचा रहा है। भारत के इस ताजा कदम से पड़ोसी देश के किसानों को मदद मिलेगी और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध मजबूत होंगे। हाल के महीनों में संकटग्रस्त श्रीलंका को भारत द्वारा दी गई इस तरह की यह दूसरी सहायता है। इससे पहले पिछले महीने 44,000 टन की आपूर्ति की गई थी। यह आपूर्ति 2022 में भारत द्वारा कुल चार अरब डॉलर की सहायता के तहत की गई। श्रीलंका अभूतपूर्व आर्थिक संकट से जूझ रहा है, जिसके कारण वहां ईंधन और अन्य आवश्यक वस्तुओं की भारी कमी हो गई है।

 

10. पंजाब के पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु गिरफ्तार

इस समय की बड़ी खबर पूर्व मंत्री भारत भूषण आशू (Former Minister Bharat Bhushan Ashu) को लेकर आ रही है। बताया जा रहा है कि विजिलेंस द्वारा टीम पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु को सैलून से उठाया गया है। आशू के पी.ए. मीनू मल्होत्रा विजीलैंस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। इस दौरान रवनीत बिट्टू द्वारा विरोध किया गया। उन्होंने भारत भूषण आशू द्वारा को लेकर जाने से पहले विजिलेंस का विरोध करते हुए कहा कि पहले दस्तावेज दिखाए जाएं। इस दौरान विजिलेंस की टीम के साथ झगड़ा करते हुए नजर आए। उन्होंने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह शरेआम गुंडागर्दी कर रही है। अभी वह घर से सैलून पर आऐ हैं और विजिलेंस की टीम उनके पीछे सैलून पहुंच गई। आपको यह भी बता दें आज विजिलेंस की कार्रवाई के खिलाफ दफ्तर के बाहर सभी कांग्रेसी नेताओं द्वारा प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस की लीडरशिप मौजूद रहे। यह प्रदर्शन राजा वड़िंग की अगुवाई में किया गया। इस दौरान पूर्व कांग्रेसी नेता, मौजूदा नेता इकट्ठे हुए। कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि वह अपनी गिरफ्तारी देने आए हैं। विजिलेंस को जो भी लीडर चाहिए जहां हाजिर हैं। लीडरशिप द्वारा पूर्व मंत्रियों पर कार्रवाई के विरोध में एकत्रित हुए हैं। प्रदर्शन दौरान तृप्त रजिंदर बाजवा, राजा वड़िंग, सुखविंदर सिंह सुखकारिया आदि शामिल थे।

Share:

Next Post

मध्‍य प्रदेश आए अमित शाह बोले-केंद्र सरकार देश में वामपंथी उग्रवाद समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध

Tue Aug 23 , 2022
भोपाल। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने कहा कि केंद्र सरकार (Central Government) देश में वामपंथी उग्रवाद (Left Wing Extremism) समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है और इसे पूरी तरह समाप्त किया जाएगा। श्री शाह ने यहां मध्य क्षेत्रीय परिषद की 23वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबोधित किया। इस […]