बड़ी खबर

पटना में प्रदर्शन कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों पर पुलिस ने भांजी लाठियां, दौड़ा-दौड़ा कर पीटा


पटना: बिहार की राजधानी पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों ने हंगामा किया है. इन अभ्यर्थियों ने सातवें चरण की नियुक्ति की मांग को लेकर डाक बंगला चौराहे पर हंगामा किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने शिक्षा मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. इस हंगामे के बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के ऊपर खूब लाठीचार्ज किया.

हंगामा ज्यादा न बढ़ जाए, इसलिए भारी संख्या में पुलिस फोर्स और वाटर कैनन को भी तैनात किया गया है. हंगामा करने वालों में CTET, BTET पास अभ्यार्थी शामिल थे. इनकी मांग है कि प्राथमिक विज्ञप्ति जारी की जाए.


प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का कहना है कि वे 2019 से बहाली का इंतजार कर रहे हैं. बीते 3 साल से सरकार से सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है. एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि सरकार बनने से पहले तेजस्वी यादव कहते थे कि पहली कैबिनेट में बहाली की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. अब तो सरकार बन चुकी है.

इसके साथ ही कहा कि पहले कहते थे कि शिक्षा मंत्री बदलने से कुछ नहीं होगा, सरकार बदलिए. अब तो तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम बन गए हैं. इन अभ्यर्थियों का कहना है कि हम लोगों का भविष्य अंधकार में दिखाई दे रहा है. आज सोचकर आए हैं कि करो या मरो. अभ्यर्थियों ने कहा कि सातवें चरण के 1 से 8 तक के नोटिफिकेशन को लेकर सरकार सीरियस नहीं है.

Share:

Next Post

अब नहीं खरीद पाएंगे टाटा की इस गाड़ी के ये वैरिएंट, प्रोडक्शन हुआ बंद

Mon Aug 22 , 2022
नई दिल्ली। टाटा मोटर्स ने अल्ट्रोज हैचबैक के वैरिएंट लाइन-अप में बड़ा बदलाव कर किया है। कंपनी ने अल्ट्रोज के चार वेरिएंट को बंद कर दिया हैं और एक नया वेरिएंट लाइनअप में जोड़ा है। वहीं इसके साथ एक कलर ऑप्शन को भी पेश किया गया है। अल्ट्रोज पेट्रोल के XZA (O) वेरिएंट को हटा […]