बड़ी खबर

लंदन में एक सम्मेलन में बोले राहुल गांधी, भारतीयों ने लोकतंत्र को बेमिसाल तरीक़े से चलाया

नई दिल्‍ली । कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Former President Rahul Gandhi) ने शुक्रवार को कहा कि भारत में लोकतंत्र सबकी भलाई के लिए है तथा भारतीय ही एक मात्र ऐसे लोग हैं जिन्होंने लोकतंत्र को इस बेमिसाल तरीक़े से चलाया है। उन्होंने लंदन (London) में आयोजित सम्मेलन ‘आईडियाज फोर इंडिया’ (भारत के लिए विचार) में यह बात कही।


ब्रिटेन की यात्रा पर गए राहुल गांधी ने सम्मेलन की तस्वीरें अपने ट्विटर हैंडल पर भी साझा कीं, जिसमें वह विपक्षी दलों के नेताओं राजद के तेजस्वी यादव, मनोज झा, तृणमूल कांग्रेस की महुआ मोइत्रा और माकपा के सीताराम येचुरी के साथ नजर आ रहे हैं।

सम्मेलन के बाद गांधी ने ट्वीट किया, भारत में लोकतंत्र सबकी भलाई के लिए है।हम अकेले हैं, जिन्होंने लोकतंत्र को इस बेमिसाल तरीक़े से चलाया है।’कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि उन्होंने सम्मेलन के दौरान विविध विषयों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद और पार्टी प्रवक्ता गुरदीप सिंह सप्पल भी कार्यक्रम में शामिल हुए। राहुल गांधी 23 मई को लंदन में कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के छात्रों से मुखातिब होंगे और उन्हें ‘इंडिया ऐट 75’ विषय पर संबोधित करेंगे।

Share:

Next Post

ट्रेन में बम होने की अफवाह फैलाते थे रेलवे के ही कर्मचारी, पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Sat May 21 , 2022
उज्जैन । उज्जैन (Ujjain) में ट्रेन (train) में बम (bomb) होने की सूचना के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि रेलवे कर्मचारी (railway employee) ही ट्रेन में बम होने की अफवाह फैलाते थे। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस की […]