1. प्रौद्योगिकी क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर भारत-फ्रांस सहमत; अगले माह पीएम मोदी का दौरा
प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के फ्रांस दौरे (France visit) से पहले दोनों ने उच्च स्तरीय प्रौद्योगिकी क्षेत्रों (technology sector) में द्विपक्षीय सहयोग (Bilateral Cooperation) बढ़ाने पर सहमति जताई है। पेरिस में आयोजित ‘विदेश कार्यालय परामर्श’ के दौरान दोनों देशों ने भारत-फ्रांस क्षितिज 2047 रोडमैप के तहत द्विपक्षीय सहयोग के पहलुओं में हुई प्रगति की समीक्षा की। पीएम मोदी अगले माह एआई पर होने वाली बैठक के लिए फ्रांस का दौरा करेंगे। बैठक की सह-अध्यक्षता विदेश सचिव विक्रम मिस्री और फ्रांस के यूरोप व विदेश मामलों के मंत्रालय की महासचिव ऐनी-मैरी डेस्कोटेस ने की। विदेश मंत्रालय ने कहा, पेरिस में हुई बैठक में रक्षा, असैन्य परमाणु ऊर्जा, अंतरिक्ष, साइबर व डिजिटल, एआई, संस्थागत संवाद तंत्र, लोगों के बीच आदान-प्रदान और सांस्कृतिक संबंधों को बढ़ावा देने सहित द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा की गई। दोनों पक्षों ने उच्च-स्तरीय प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में द्विपक्षीय साझेदारी का विस्तार करने पर सहमति जताई है।
2. अमेरिका से अवैध प्रवासियों को वापस लाने भारत तैयार, व्यापार युद्ध टालने के लिए उठाया ये कदम
डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के राष्ट्रपति (President) बनते ही अमेरिका (America) ने अवैध प्रवासियों (Illegal migrants) पर ऐक्शन लेना शुरू कर दिया है। ट्रंप ने शपथ ग्रहण के वक्त मैक्सिको सीमा पर सैनिकों की तैनाती और जन्मसिद्धि अधिकार को खत्म करने का ऐलान किया था। रिपोर्ट है कि भारत सरकार (India Government) ट्रंप प्रशासन के साथ मिलकर अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे 18 हजार भारतीय नागरिकों की पहचान करने और उन्हें वापस लाने के लिए तैयार है। यह संकेत है कि नई दिल्ली ट्रंप के साथ सहयोग को इच्छुक है और व्यापार युद्ध से बचना चाहता है। अमेरिका ने लगभग 18,000 अवैध भारतीय प्रवासियों की पहचान की है, जिन्हें वापस भारत भेजा जाएगा। इसके लिए भारत उनकी पहचान की पुष्टि करेगा और निर्वासन की प्रक्रिया शुरू करेगा। हालांकि, यह संख्या कहीं अधिक हो सकती है क्योंकि अमेरिका में अवैध भारतीय प्रवासियों की वास्तविक संख्या स्पष्ट नहीं है।
3. आजादी वाली टिप्पणी पर मल्लिकार्जुन ने भाजपा को घेरा, बोले-RSS ने 52 साल नहीं लहराया तिरंगा
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने आजादी की लड़ाई में कोई हिस्सा नहीं लिया और वह उन्हें चुनौती देते हैं कि वे इतिहास में ढूंढकर बताएं कि आंदोलन में उनकी भागीदारी कितनी रही। खरगे ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा,“बाबासाहेब डॉ अंबेडकर जी को सम्मान देने के लिए कांग्रेस ने जो किया ऐसा शायद दूसरा कोई नहीं कर सकता था। मुंबई से संविधान सभा में लाने के लिए कांग्रेस ने अपने सदस्य एम आर जयकार का इस्तीफा कराया। गांधी जी ने ही संविधान सभा के ड्राफ्टिंग कमेटी के अध्यक्ष के लिए बाबासाहेब डॉ आंबेडकर जी के नाम का सुझाव दिया था। भारत सरकार में बाबासाहेब को देश का पहला कानून मंत्री बनाने में भी गांधीजी ने अपना समर्थन दिया था।’
4. मिडिल क्लास सरकार का ATM… अरविंद केजरीवाल की केंद्र से 7 मांगें
दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल हर वर्ग को साधने की कोशिश में लगे हुए हैं. इसी को देखते हुए उन्होंने आज मिडिल क्लास परिवारों को लेकर बात की है. जिसमें उन्होंने मिडिल क्लास परिवार की जरूरतों के बारे में बातचीत की है. इसके साथ ही केंद्र सरकार से 7 मांगें भी की हैं. केजरीवाल ने कहा कि देश का मिडिल क्लास एक घर, बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा और अच्छा स्वास्थ्य चाहता है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मिडिल क्लास पर टैक्स का बोझ सबसे ज्यादा है. उन्होंने ये भी कहा कि मिडिल क्लास केवल एटीएम बनकर रह गया है. मिडिल क्लास को हमारे देश में सबसे ज्यादा परेशान किया जाता है. मिडिल क्लास वालों की 50 प्रतिशत से ज्यादा आमदनी टैक्स देने में चली जाती है.
5. गगनयान को लेकर इसरो की तैयारी तेज, श्री हरिकोटा भेजा गया प्रोपल्शन सिस्टम का क्रू मॉड्यूल
गगनयान (Gaganyaan) को लेकर इसरो ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है। इसरो के लिक्विड प्रोपल्शन केंद्र बंगलूरू ने गगनयान के लिए विकास लिक्विड इंजन को चालू करने के बाद क्रू मॉड्यूल को सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र श्री हरिकोटा भेजा है। इसरो ने कहा कि 21 जनवरी 2025 को इसरो के लिक्विड प्रोपल्शन सिस्टम सेंटर ने लिक्विड प्रोपल्शन सिस्टम को पूरा करने के बाद गगनयान (जी1) के पहले मानवरहित मिशन के लिए क्रू मॉड्यूल को रवाना किया। अधिकारियों ने बताया कि एलपीएससी बंगलूरू ने मॉड्यूल को सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र श्रीहरिकोटा भेज दिया है। अंतरिक्ष एजेंसी ने बताया कि क्रू मॉड्यूल प्रोपल्शन सिस्टम एक द्वि-प्रणोदक आधारित प्रतिक्रिया नियंत्रण प्रणाली है। इसका उद्देश्य क्रू मॉड्यूल के पिच, यॉ और रोल नामक तीन अक्षों पर सटीक नियंत्रण करना है। इसरो ने कहा कि इस प्रणाली में 12 100एन थ्रस्टर्स, उच्च दबाव गैस बोतलों के साथ दबाव प्रणाली और संबंधित द्रव नियंत्रण घटकों के साथ प्रोपल्शन फीड सिस्टम का उपयोग किया गया है।
6. NDA को नीतीश कुमार ने दिया बड़ा झटका! इस राज्य में सरकार से वापस लिया समर्थन
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व वाली जनता दल ने बुधवार (22, जनवरी 2025) को मणिपुर सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया. मणिपुर में सीएम एन बीरेन सिंह के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार है. जेडीयू ने पत्र जारी कर औपचारिक रूप से मणिपुर सरकार से अपना समर्थन वापस लेने का ऐलान कर दिया है. जेडीयू का 2022 से भाजपा के साथ गठबंधन था, लेकिन अब उसने सत्तारूढ़ सरकार से दूरी बना ली है. 2022 में जेडीयू के छह में से पांच विधायकों ने भाजपा का समर्थन किया था, जिससे भाजपा की स्थिति और मजबूत हो गई थी.अब जेडीयू ने भाजपा सरकार से अपना समर्थन वापस लेते हुए राज्यपाल को औपचारिक पत्र सौंपा है.
7. संजय रॉय को मिले सजा-ए-मौत! कोलकाता रेप-मर्डर केस के फैसले के खिलाफ CBI जाएगी हाईकोर्ट
आरजी कर अस्पताल (RG Kar Hospital) में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या मामले में कोर्ट ने मुख्य आरोपी संजय रॉय को उम्र कैद की सजा सुनाई है. इसके बाद अब संजय रॉय के खिलाफ सीबीआई मृत्यु दंड के लिए हाई कोर्ट में अपील करेगी. कोलकाता की सियालदाह कोर्ट ने शनिवार को संजय रॉय को इस मामले में दोषी करार दिया था और सोमवार को संजय रॉय को सज़ा सुनाई थी. अदालत ने कहा कि दोषी संजय रॉय को उसकी मौत होने तक जेल में ही रहना होगा. इसके अलावा संजय रॉय पर 50 हज़ार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. जज ने राज्य सरकार को पीड़िता के परिवार को 17 लाख रुपये बतौर मुआवजा देने के आदेश भी दिए.
8. वक्फ संशोधन बिल की रिपोर्ट हो गई फाइनल! कब होगा पेश, सामने आई बड़ी जानकारी
वक्फ संशोधन बिल (Wakf Amendment Bill) को लेकर संसद की संयुक्त समिति जल्द ही अपनी फाइनल रिपोर्ट तैयार करेगी. सूत्रों के अनुसार, यह रिपोर्ट आगामी बजट सत्र में संसद के सामने पेश की जाएगी. सूत्रों के मुताबिक, समिति के चेयरपर्सन जगदंबिका पाल ने सभी सदस्यों से कहा है कि वे आज बुधवार (22 जनवरी, 2025) शाम तक अपने सुझाव और बिल में संशोधन के प्रस्ताव जमा करें. इन प्रस्तावों पर 24 और 25 जनवरी को होने वाली बैठकों में विस्तार से चर्चा होगी. बैठकों के दौरान सभी संशोधनों और सुझावों पर चर्चा होगी. समिति यह तय करेगी कि कौन से सुझाव स्वीकार किए जाएंगे. इस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद, वक्फ संशोधन बिल पर फाइनल रिपोर्ट तैयार कर ली जाएगी.
9. पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह से कूदे यात्री, दूसरी ट्रेन ने कुचला, 8 की मौत, कई घायल
महाराष्ट्र के जलगांव (Jalgaon, Maharashtra) के परांडा रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर एक दर्दनाक हादसा हो गया है. पुष्पक एक्सप्रेस के यात्रियों को कर्नाटक एक्सप्रेस ने कुचल दिया. दरअसल, पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैल गई थी, इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया और उन्होंने आननफानन में ट्रेन से छलांग लगा दी. उसी समय कर्नाटक एक्सप्रेस विपरीत दिशा से आ रही थी. लिहाजा पुष्पक एक्सप्रेस के कई यात्री कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए. इस भीषण हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है. करीब 12 घायलों को पाचोरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि ये हादसा जलगांव से 20 किलोमीटर दूर हुआ. जिला प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. शुरुआती जानकारी के मुताबिक पुष्पक एक्सप्रेस के कम से कम 8 यात्री बोगी से कूद गए और दूसरी तरफ से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए. पुष्पक एक्सप्रेस लखनऊ से मुंबई जा रही थी.
10. महाकुंभ में योगी सरकार ने किए 5 बड़े ऐलान
प्रयागराज (Prayagraj) में बुधवार को महाकुंभ (Maha Kumbh) में योगी सरकार की कैबिनेट बैठक (Yogi government’s cabinet meeting) हुई। इस दौरान सीएम ने मंत्रिमंडल के साथ संगम में डुबकी लगाई। इसके बाद संबोधित किया। इस दौरान सीएम ने कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी साझा की। सीएम योगी ने कहा कि प्रयागराज, वाराणसी और आगरा हमारे तीन महत्पूर्ण नगर निगम हैं। यहां के लिए बांड जारी करने जा रहे हैं। सरकार चित्रकूट और प्रयागराज को लेकर डेवलप करेगी। इसके लिए गंगा एक्सप्रेसवे को एक्सटेंशन देंगे। इससे पर्यटन और आर्थिक दृष्टि से मजबूती मिलेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved