बड़ी खबर

25 नवंबर की 10 बड़ी खबरें

1. दिल्ली : बेकाबू हुई भागीरथ पैलेस मार्केट की भीषण आग, मौके पर मौजूद दमकल की 40 गाड़ियां

पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक स्थित भागीरथ पैलेस मार्केट (Bhagirath Palace Market) की दुकानों में गुरुवार रात भीषण आग लग गई। दमकल (fire engine) की 40 गाड़ियां रात से ही रात से ही आग पर काबू पाने की कोशिशों में जुटी हैं। हालांकि, आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। दमकल विभाग द्वारा आग बुझाने के लिए रिमोट कंट्रोल से चलने वाली अग्निशमन मशीन (fire fighting machine) का इस्तेमाल कर रहा है। अग्निशमन विभाग के अनुसार, गुरुवार रात 9:19 बजे भागीरथ पैलेस की दुकानों में आग लगने की सूचना मिली थी। दमकल की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं। इस दौरान आग आसपास की कई दुकानों में फैल चुकी थी। दिल्ली फायर सर्विस के निदेशक अतुल गर्ग ने शुक्रवार को कहा कि पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक (Chandni Chowk) में गुरुवार रात लगी आग की घटना में स्थिति बहुत अच्छी नहीं है और इमारत का एक बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। उन्होंने दमकल की 40 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। आग बुझाने का काम लगातार जारी है। आग पर सुबह तक काबू पा लिया जाएगा। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग लगने का कारणों का अभी पत नहीं चल सका है।

 

2. अलकायदा की नई साजिश, इंटरनेट के सहारे भारत में खड़ा कर रहा जेहाद का नया मॉड्यूल

भारत (India) के खिलाफ आतंकी संगठन अलकायदा (terrorist organization Al Qaeda) जेहाद की नई साजिश (new plot) रचने में जुट गया है। अलकायदा के ही विंग माने जानेवाले इस्लामिक ट्रांसलेशन सेंटर (आईटीसी) (Islamic Translation Center (ITC)) द्वारा युवाओं को अपने साथ जोड़ने के लिए नया शगूफा छोड़ा गया है। मुस्लिम युवाओं (muslim youth) को ‘जिहादी मीडिया’ से जुड़ने के लिए आईटीसी के वेब पोर्टल द्वारा शेयर किए गए पोस्ट के बाद खुफिया और पुलिस एजेंसियां (Intelligence and Police Agencies) चौकन्नी हो गई हैं। गृह मंत्रालय की सूचना के बाद बिहार पुलिस की स्पेशल ब्रांच ने सभी जिलों को अलर्ट कर दिया है। पोस्ट में लिखा… शानदार अवसर। स्पेशल ब्रांच द्वारा भेजे गए अलर्ट में आईटीसी वेब पोर्टल द्वारा शेयर किए गए पोस्ट का उल्लेख भी किया गया है। इसमें मुस्लिम युवा और युवतियों से जिहादी मीडिया से जुड़ने की अपील की गई है। पोस्ट में लिखा है… प्यारे मुस्लिम भाइयों और बहनों, क्या आप जिहादी मीडिया वर्क में काम करने के लिए इच्छुक हैं। हमें अनुवादकों की जरूरत है, आप चाहे जिस भाषा में काम कर सकते हों। आइए, हमारी उस मुहिम से जुड़िए जिसमें मुजाहिद उलेमा और उमरास के लेख का अनुवाद करना है। जिहादी मीडिया में सेवा देना का यह शानदार अवसर है। अपने आसपास के भाइयों और बहनों को भी अपने कार्य से लाभ पहुंचाएं।

 

3. चीन के उरुमकी में धू-धूकर जली 21 मंजिला इमारत, 10 जिंदा जले, नौ घायल

चीन के शिनजियांग उइगर (Xinjiang Uighurs of China) में बड़ा हादसा हो गया। यहां की राजधानी उरुमकी (capital Urumqi) में एक 21 मंजिला आवासीय इमारत में भीषण आग लग गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दर्दनाक हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई, वहीं नौ अन्य घायल हैं। अधिकारियों का कहना है कि सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 


 

4. बिना अनुमति इस्तेमाल नहीं होंगे अमिताभ बच्चन के फोटो और आवाज, दिल्ली न्यायालय ने दिया आदेश

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन (Bollywood veteran actor Amitabh Bachchan) ने अपने व्यक्तित्व अधिकारों की सुरक्षा के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय (Delhi High Court) में मुकदमा दायर किया। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक बिग बी ने अपनी छवि, व्यक्तित्व विशेषताओं, आवाज और नाम की रक्षा करने के लिए यह कदम उठाया है। याचिका दायर होने के बाद जाने-माने वकील हरीश साल्वे ने न्यायमूर्ति नवीन चावला के समक्ष अमिताभ बच्चन की तरफ से अपना पक्ष रखा। तमाम दलीलों को सुनने और समझने के बाद कोर्ट ने अमिताभ बच्चन के पक्ष में अपना फैसला सुनाया। कोर्ट ने बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन को बड़ी राहत देते हुए शुक्रवार को एक अंतरिम निषेधाज्ञा पारित कर दी है। इसके मुताबिक अमिताभ बच्चन की अनुमति के बिना उनकी तस्वीर और आवाज का उपयोग नहीं किया जा सकता है।

 

5. भारत जोड़ो यात्रा पर बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया- ‘कांग्रेस ने बताया घर वापसी का संकेत

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (All India Congress Committee) के एक प्रवक्ता ने पीटीआई-भाषा से कहा कि मध्य प्रदेश में राहुल गांधी की अगुवाई वाली भारत जोड़ो यात्रा के लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) की ‘स्वागत’ टिप्पणी उनकी ‘घर वापसी’ का संकेत हो सकती है. भारत जोड़ो यात्रा 23 नवंबर की सुबह पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र से मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के बोदरली गांव में पहुंची. भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 23 नवंबर को इस मार्च का जिक्र करते हुए कहा था, ‘मध्य प्रदेश में सभी का स्वागत है.’ आपको बता दें कि कांग्रेस के पूर्व सदस्य, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमलनाथ से अनबन के बाद मार्च 2020 में पार्टी छोड़ दी थी और भाजपा में आ गए थे. बाद में उन्हें केंद्र की मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री बनाया गया. कांग्रेस प्रवक्ता और हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौड़ ने ज्योतिरादित्य सिंधिया की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर न्यूज एजेंसी से कहा, ‘यह उनकी घर वापसी का संकेत हो सकता है.’

 

6. ममता सरकार को SC से बड़ी राहत, इस केस में CBI जांच के आदेश पर लगी रोक

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कथित स्कूल भर्ती घोटाले में ममता बनर्जी सरकार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. स्कूल सर्विस कमिशन में हुए कथित भर्ती घोटाले में सीबीआई जांच के कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में पश्चिम बंगाल के प्रिंसिपल सेक्रेटरी मनीष जैन की व्यक्तिगत पेशी पर भी रोक लगाई है. यहां बताना जरूरी है कि कलकत्ता हाईकोर्ट ने स्कूल भर्ती घोटाले की जांच सीबीआई से कराने के आदेश दिए थे. बीते दिनों यानी 17 नवंबर को लकत्ता हाईकोर्ट ने पश्चिम बंगाल में कथित स्कूल भर्ती घोटाले की जांच कर रहे केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) के विशेष जांच दल (SIT) से दो अधिकारियों को हटा दिया था और चार नए जांचकर्ताओं को इसमें शामिल किया था. अदालत ने एक उप महानिरीक्षक (DIG) को इस एसआईटी का प्रमुख नियुक्त किया. यह मामला स्कूल सेवा आयोग द्वारा सहायता प्राप्त एवं सरकारी विद्यालयों में तृतीय और चतुर्थ समूह के कर्मचारियों और शिक्षकों की भर्ती में कथित अनियमितताओं से जुड़ा है.

 


 

7. आफताब के बचाव में उतरा ‘राशिद निकला विकास’, 35 की जगह 36 टुकड़े करने की कही थी बात

दिल्ली श्रद्धा हत्याकांड (Delhi Shraddha murder case) के आरोपी आफताब (accused Aftab) का समर्थन कर 35 की जगह 36 टुकड़े करने को जायज ठहराने वाला युवक पुलिस की गिरफ्त में आ गया है. आरोपी युवक ने वीडियो में अपना नाम राशिद बताया था, जबकि युवक का असली नाम विकास है. दिल्ली में एक यूट्यूब चैनल को बयान देने के दौरान आरोपी युवक विकास ने राशिद बनकर श्रद्धा के 35 टुकड़ों को जायज बताया था. मुस्लिम कम्युनिटी के प्रति धार्मिक नफरत फैलाने के लिए विकास ने राशिद बनकर ये भड़काऊ बयान दिया था. उत्तर प्रदेश के बुलन्दशहर की सिकंदराबाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी विकास पर पहले से ही आर्म्स एक्ट और चोरी के पांच मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने विकास के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. आरोपी बुलन्दशहर के गांव मौलाबाद का रहने वाला है और उसके पिता का नाम चोखेलाल है. अभी कुछ दिन पहले हुए एक वीडियो वायरल में आरोपी ने अपना नाम राशिद बताया था और अपने आपको बुलंदशहर का निवासी बताया था. इस वीडियो में विकास ने श्रद्धा की निर्मम हत्या के तरीके को जायज बताया था और कहा था कि गुस्से में ये सब हो सकता है. विकास के बयान के बाद समाज में मुस्लिम कम्युनिटी की खूब आलोचना हो रही थी. सोशल मीडिया पर पुलिस से लगातार राशिद को गिरफ्तार करने मांग की जा रही थी.

 

8. MP में भारत जोड़ो यात्रा में लगे ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे!

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Rahul Gandhi’s India Jodo tour) के दौरान कथित तौर पर लगे ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे के बाद मध्य प्रदेश में सियासत गर्मा (hot politics) गई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने ट्वीट कर लिखा कि भारत जोड़ो यात्रा में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ (Pakistan Zindabad) के नारे लगना यह भारत जोड़ना है या भारत को तोड़ने वालों को साथ जोड़ना है. पहले भी भारत जोड़ा है क्या फिर भारत तोड़ने का इरादा है? सीएम चौहान ने लिखा कि ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाने वाले किसी भी कीमत पर बचेंगे नहीं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इधर यात्रा के दौरान कथित तौर पर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगने पर मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विश्वास सारंग (Minister Vishwas Sarang) ने भी तीखे तेवर दिखाए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर कहा, “राहुल गांधी की यात्रा में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगना देशद्रोह की श्रेणी में आता है. निश्चित रूप से लगातार राहुल गांधी टुकड़े-टुकड़े गैंग को इकट्ठा करने के लिए यह यात्रा निकाल रहे हैं. कभी ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ नारा लगाने वाली लड़की को गले लगाने वाली बात हो कभी पादरी को गले लगाने वाली बात हो जिसने हजारों हिन्दुओं का धर्मांतरण कराया हो. कन्हैया कुमार जिसने अफजल हम शर्मिंदा है. तेरे कातिल जिंदा हैं जैसे नारे लगाकर इस देश में आतंकवादियों को संरक्षण देने का काम किया हो. ऐसे कन्हैया कुमार को साथ में लेकर चलने वाली बात हो, वीर सावरकर जैसे महापुरुष के खिलाफ बात कर हजारों-हजारों क्रांतिकारियों का मजाक उड़ाने की बात हो.”

 


 

9. भारत बायोटेक की कोविड-19 नेजल बूस्टर खुराक को DCGI की मिली मंजूरी

भारत के औषधि महानियंत्रक (DCGI) द्वारा COVID-19 रोगियों के लिए इंट्रानेजल ‘फाइव आर्म्स’ बूस्टर खुराक (booster dose) के आपातकालीन उपयोग को मंजूरी दे दी गई है। 18 वर्ष और उससे अधिक आयु के व्यक्तियों के लिए, DCGI ने भारत बायोटेक के पांच आर्म्स बूस्टर के उपयोग को अधिकृत किया है। नाक के टीके iNCOVACC को वयस्कों के लिए तीसरी खुराक के रूप में प्रतिबंधित आपातकालीन उपयोग (emergency use) के लिए एक आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण (EUA) प्राप्त हुआ है, भले ही उन्हें Covaxin या Covishield की खुराक पहले ही मिल चुकी हो। वैक्सीन निर्माता के अनुसार, नाक के म्यूकोसा की संगठित प्रतिरक्षा प्रणाली के कारण, नाक के रास्ते में टीकाकरण की अच्छी संभावना है। नतीजतन, ChAd-SARS-CoV-2-S के साथ इंट्रानेजल टीकाकरण नाक में एक प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया को उत्तेजित कर सकता है, जो वायरस के प्रवेश द्वार के रूप में कार्य करता है और बीमारी, संक्रमण और संचरण को रोकता है।

 

10. महिलाएं साड़ी ना पहने तो भी अच्छी लगती है : योग गुरु बाबा रामदेव

महाराष्ट्र के ठाणे जिले (Thane district of Maharashtra) में योगगुरू बाबा रामदेव (yoga guru baba ramdev) ने महिलाओं के कपड़े को लेकर विवादित टिप्पणी (controversial comment) की है. दरअसल, एक कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि महिलाएं साड़ी पहनकर भी अच्छी लगती हैं. सलवार कमीज पहन कर भी अच्छे लगते हैं. मेरी नजर में कुछ न पहनें तो भी अच्छी लगती हैं. दिलचस्प बात ये है कि उन्होंने यह बयान सूबे के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Deputy CM Devendra Fadnavis) की पत्नी अमृता फडणवीस और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Chief Minister Eknath Shinde) के बेटे और सांसद श्रीकांत शिंदे (MP Shrikant Shinde) की मौजूदगी में कहीं है. योग गुरु बाबा रामदेव ठाणे में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे. जहां महिलाएं योग के लिए पोशाकें लाई थीं और फिर महिलाओं के लिए एक सम्मेलन आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम के लिए महिलाएं साड़ियां लेकर आईं. मगर सुबह योग विज्ञान शिविर लगा, जिसके बाद महिलाओं के लिए योग प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. उसके तुरंत बाद, महिलाओं के लिए एक आम सभा शुरू हुई. इसलिए महिलाओं को साड़ी पहनने का समय ही नहीं मिला था.

Share:

Next Post

ब्राजील के फीफा विश्व कप जीतने की 20.9% संभावना

Sat Nov 26 , 2022
मुंबई। सेरासा एक्सपेरियन (Serasa Experian) की इनोवेशन लैबोरेटरी डाटालैब (Innovation Laboratory Datalab) के अनुसार, ब्राजील (Brazil) के सेमीफाइनल में पहुंचने की 53.4% और इस साल के फीफा विश्व कप (fifa world cup) जीतने की 20.9% संभावना है। डाटालैब के डेटा वैज्ञानिकों ने विश्व कप क्वालीफायर और विजेताओं के परिणामों की भविष्यवाणी करने के लिए मशीन […]