• img-fluid

    27 अगस्त की 10 बड़ी खबरें

  • August 27, 2023

    1. विधानसभा चुनावों में AAP बढ़ाएगी कांग्रेस की टेंशन, MP और राजस्थान में बन सकती है बड़ी चुनौती

    विपक्ष के इंडिया (INDIA) तले एकजुट होने के बावजूद अगले कुछ महीनों में होने वाले विधानसभा चुनावों (assembly elections) में विपक्षी दल (opposition party) एक दूसरे के खिलाफ लड़ेंगे। ऐसे में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में आम आदमी पार्टी (आप) की सक्रियता कांग्रेस (Congress) के लिए किस प्रकार की चुनौती पैदा कर सकती है, इस पर सबकी निगाह टिकी हुई है। जानकारों की मानें तो आम आदमी पार्टी की सक्रियता से कांग्रेस को बहुत ज्यादा नुकसान की संभावना नहीं है। लेकिन, यदि भाजपा और कांग्रेस में टिकट नहीं मिल पाने के कारण आप को कुछ सीटों पर दमदार उम्मीदवार मिल जाते हैं तो फिर मुकाबला रोचक हो सकता है। इसलिए दोनों दलों खासकर कांग्रेस को अपनी रणनीति बनाते समय इस कारक को ध्यान में रखना चाहिए। 2018 में असफल साबित हुई थी आप 2018 में हुए विधानसभा चुनावों में आप ने इन तीनों राज्यों में किस्मत आजमाई थी। लेकिन, वह तीनों राज्यों में असफल साबित हुई। उसने छत्तीसगढ़ में 90 में से 85 सीटों पर चुनाव लड़ा, लेकिन महज 0.9 फीसदी ही वोट मिल पाए। मध्य प्रदेश में 230 से 208 सीटों पर लड़कर महज 0.7 फीसदी मत मिले। जबकि राजस्थान में 199 में से 142 सीटों पर लड़कर उसे महज 0.4 फीसदी मत मिले। इससे कई गुना ज्यादा मत नोटा को मिले थे। लेकिन, यह बात पांच साल पुरानी है।

     

    2. SBI चेयरमैन दिनेश खारा को मिलेगा सेवा विस्तार! सेवानिवृत्ति की आयु सीमा बढ़ाने पर विचार कर रही सरकार

    भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के चेयरमैन दिनेश खारा (Dinesh Khara) का कार्यकाल (tenure) बढ़ाया जा सकता है, क्योंकि सरकार सार्वजनिक क्षेत्र (government public sector) के सभी बैंकों और एलआईसी (Bank and LIC) के प्रमुखों की सेवानिवृत्ति की आयु में छूट देने पर विचार कर रही है। सरकार के समक्ष रखे गए प्रस्ताव में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSB) के प्रबंध निदेशकों की सेवानिवृत्ति की आयु सीमा को मौजूदा 60 साल से बढ़ाकर 62 साल करना भी शामिल है। दिग्गज बैंकर खारा ने अक्तूबर 2020 में तीन साल के लिए एसबीआई के चेयरमैन (chairman) के रूप में पदभार संभाला था। मौजूदा नियमों के तहत एसबीआई चेयरमैन 63 साल की उम्र तक इस पद पर रह सकते हैं। खारा अगले साल अगस्त में 63 साल के हो जाएंगे। उन्होंने कहा, ‘सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और जीवन बीमा निगम (LIC) के प्रमुखों की सेवानिवृत्ति की आयु सीमा बढ़ाने पर चर्चा हो रही है। इसके साथ ही सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रबंध निदेशकों की सेवानिवृत्ति की आयु 60 साल से बढ़ाकर 62 साल करने पर भी चर्चा चल रही है।’ अधिकारी ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और एलआईसी के प्रमुखों की सेवानिवृत्ति की आयु पर अभी अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। वर्तमान में, एलआईसी अध्यक्ष की सेवानिवृत्ति की आयु 62 वर्ष है।

     

    3. राहुल गांधी कांग्रेस की तरफ से पीएम पद के उम्मीदवार: अशोक गहलोत

    INDIA गठबंधन की होने वाली तीसरी बैठक से पहले राजस्थान के CM अशोक गहलोत (Rajasthan CM Ashok Gehlot) ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) को 2024 के लोकसभी चुनाव में कांग्रेस पार्टी की तरफ से प्रधानमंत्री उम्मीदवार बताया है। गहलोत ने देश के एक बड़े मीडिया समूह के साथ बात करते हुए दावा किया है कि यह फैसला सभी दलों ने चर्चा और विचार-विमर्श के बाद किया है। इंडिया गठबंधन की आवश्यकता के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ”जनता ने ऐसा दबाव बनाया, जिसके परिणामस्वरूप सभी विपक्षी दलों का गठबंधन हुआ है।” गहलोत ने आगे कहा, “पीएम मोदी को अहंकारी नहीं होना चाहिए, क्योंकि 2014 में बीजेपी केवल 31% वोटों के साथ सत्ता में आई थी। बाकी 69% वोट उनके खिलाफ थे।” उन्होंने कहा कि जब पिछले महीने बेंगलुरु में इंडिया गठबंधन की बैठक हुई, उसके बाद से एनडीए डरा हुआ है। अशोक गहलोत से जब बीजेपी के उन दावों के बारे में पूछा गया कि एनडीए 2024 के चुनाव में 50% वोटों के साथ सत्ता में आने के लिए काम कर रहा है तो उन्होंने कहा, “पीएम मोदी कभी भी इसे हासिल नहीं कर पाएंगे। जब मोदी अपनी लोकप्रियता के चरम पर थे, तो वह ऐसा कर सकते थे। उनका वोट शेयर घट जाएगा और 2024 के चुनाव के नतीजे तय करेंगे कि प्रधानमंत्री कौन बनेगा।’

     


     

    4. MP: पहले बहन को छेड़ा फिर भाई को मार डाला, मां को निर्वस्त्र घुमाया; दलित परिवार के साथ बर्बरता

    मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) सागर (Sagar) जिले में दबंगों की हैवानियत का मामला सामने आया है. यहां दो दिन पहले दबंगों ने एक दलित लड़की (dalit girl) के साथ छेड़छाड़ की थी. इसी मामले में शनिवार को हुई पंचायत में आरोपियों ने पीड़िता के भाई की पीट पीटकर हत्या (Death) कर दी. वहीं बचाव में आई पीड़िता की मां (Mother) को भी निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए गांव में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. पुलिस की अलग अलग टीमें मामले की जांच कर रही हैं. मामला सागर के खुरई विधानसभा क्षेत्र में बरोदिया नौनगर गांव (Barodia Naunagar Village) का है. पुलिस (Police) के मुताबिक यहां रहने वाली एक लड़की के साथ दो दिन पहले छेड़खानी (flirting) हुई थी. पीड़िता ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दी थी. इसी मामले में आरोपी पीड़िता के परिवार पर राजीनामा के लिए दबाब बना रहे थे. इसके लिए एक पंचायत भी हुई, जिसमें पीड़िता के भाई ने घटना का विरोध किया तो आरोपियों ने वहीं पर उसकी पीट पीटकर हत्या कर दी.

     

    5. मुंबई: सांताक्रूज इलाके के गैलेक्सी होटल में आग लगने से 3 लोगों की मौत, 2 घायल

    महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुंबई (Mumbai) स्थित सांताक्रूज इलाके में एक बड़ी घटना घटी है। यहां के गैलेक्सी होटल (Galaxy Hotel) में आग (Fire) लगने से हड़कंप मच गया है। इस घटना में 3 लोगों की मौत हो गई है और 2 लोग घायल हैं। ये जानकारी मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की तरफ से सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक, इस घटना में 6 लोगों को रेस्क्यू (rescue) भी किया गया है। मुंबई के सांताक्रूज इलाके में दोपहर करीब 1 बजे होटल गैलेक्सी में भीषण आग लग गई। इसमें 3 लोगों की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक, होटल गैलेक्सी की तीसरी और चौथी मंजिल पर आग लग गई, जिसके बाद फायर ब्रिगेड ने सीढ़ी के सहारे कांच तोड़कर 6 लोगों को रेस्क्यू किया। इस दौरान पाया गया कि 3 लोगों की मौत हुई है और 2 लोग घायल हैं। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।

     

    6. ऑस्ट्रेलिया में संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान दुर्घटना का शिकार हुआ विमान, 3 अमेरिकी सैनिकों की मौत

    ऑस्ट्रेलिया (Australia) में बहु-राष्ट्रीय सैन्य अभ्यास “प्रिडेटर रन” (Multi-national military exercise “Predator Run”) के दौरान एक ऑस्प्रे विमान (osprey aircraft) के दुर्घटनाग्रस्त (crashed) होने से 3 अमेरिकी नौसैनिकों (us marines) की मौत (Death) हो गई है। जबकि अन्य 20 सैनिक घायल हो गए हैं। इससे सैन्य प्रशिक्षण अभियान में बाधा पैदा हो गई है। बताया जा रहा है कि संयुक्त राज्य अमेरिका मरीन कॉर्प्स (United States Marine Corps) का एक विमान रविवार को एक बहुराष्ट्रीय प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान उत्तरी ऑस्ट्रेलियाई द्वीप पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें तीन नौसैनिकों की मौत हो गई। वहीं 20 घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। अधिकारियों ने कहा कि बेल बोइंग वी-22 ऑस्प्रे टिल्ट्रोटर विमान लगभग 9:30 बजे दुर्घटनाग्रस्त हुआ। इसके बाद मेलविले द्वीप पर तीन सैनिकों के मौत की पुष्टि की गई थी। घायलों को गंभीर हालत में दुर्घटनास्थल से 80 किलोमीटर (50 मील) दूर मुख्य शहर डार्विन में इलाज के लिए ले जाया गया था। मरीन के एक बयान में कहा गया, स्थानीय समयानुसार सुबह यह घटना हुई। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। उत्तरी क्षेत्र के पुलिस आयुक्त माइकल मर्फी ने कहा कि बाकी घायलों को लेकर दूरदराज के स्थान से लौटने के लिए हेलीकॉप्टर और फिक्स्ड-विंग विमान तैनात किए गए थे। उत्तरी क्षेत्र की मुख्यमंत्री नताशा फाइल्स ने दुर्घटना के लगभग छह घंटे बाद कहा कि घायलों में से एक की सर्जरी रॉयल डार्विन अस्पताल में चल रही है। उन्होंने कहा, कुछ लोग गंभीर रूप से घायल थे और डार्विन के हवाई अड्डे पर पहुंचने पर उनका इलाज किया जा रहा था।

     


     

    7. ‘लाडली बहनों को सरकारी नौकरियों में मिलेगा ज्यादा आरक्षण’, शिवराज सिंह चौहान का वादा

    मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने आज लाडली बहन सम्मेलन (dear sister conference) में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने कई बड़ी घोषणाएं (big announcements) की। शिवराज सिंह चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि अबतक पुलिस में बेटियों की भर्ती केवल 30% होती थी, अब इसे बढ़ाकर 35% कर रहा हूं। बाकी जितनी भी नौकरियां हैं उनमें भी 35% भर्ती बेटियों की होगी। शिक्षकों में 50% भर्ती बहनों की होगी। उन्होंने कहा, ‘सरकारी पदों पर जो बड़ी पोस्ट हैं, उनमें भी 35 फीसदी नियुक्तियां महिलाओं की होगी। हम बहनों को प्रतिनिधित्व देने का काम करेंगे।’ इस दौरान उन्होंने कहा कि बहनों आज मैं एक संकल्प और ले रहा हूं। राज्य की शराब नीति (liquor policy) में यह भी शामिल किया जाएगा कि यदि इलाके की आधे से अधिक बहनें चाहेंगी तो इलाके में शराब की दुकान बंद कर दी जाएगी। उन्होंने कहा, ‘आज मैं ये भी घोषणा कर रहा हूं, लाड़ली बेटियों को मामा पढ़ाएंगे। उनकी फीस मैं भरवाऊंगा, ताकि बेटियां भी ठीक से पढ़ सकें। जितनी भी लाड़ली बहने हैं, वे सभी आजीविका मिशन के अंतर्गत आएंगी। उन्हें लोन भी मिलेगा, जिससे वे अपना काम शुरू कर सकें। इस लोन का ब्याज मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार भरेगी।’

     

    8. ताइवान ने देश में स्थापित किया पहला हिंदू मंदिर, भारत के बढ़ते प्रभाव से जल उठा चीन

    द्विपीय देश ताइवान (island nation taiwan) ने अपने एक कदम से जहां भारत (India) को झूमने का मौका दिया है, तो वहीं चीन (China) इससे जल भुन उठा है। दरअसल ताइवान ने अपने देश में पहला हिंदू मंदिर (Hindu temple) स्थापित कर भारत और भारतीय हिंदुओं की आस्था का सम्मान किया है। इससे चीन चिंतित हो गया है। चीन ताइवान को अपना हिस्सा मानता है और उस पर कब्जा करना चाहता है। मगर ताइवान में अमेरिका (America) के बाद अब भारत के बढ़ते प्रभाव ने चीन की बौखलाहट को और बढ़ा दिया है। बता दें कि ताइवान राष्ट्र लगातार चीन से खतरों का सामना कर रहा है। इसके बावजूद उसने अपने देश में पहला हिंदू मंदिर स्थापित करके भारत के साथ मजबूत सांस्कृतिक संबंधों का एक उदाहरण पेश किया है। इसका नाम “सबका मंदिर” रखा गया है। इसमें शिवलिंग से लेकर मां दुर्गा, हनुमानजी समेत अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाएं हैं। भारतीय अप्रवासी एंडी सिंह आर्य की मदद से इस मंदिर को बनाया गया है। वह ताइपे में एक प्रसिद्ध रेस्तरां के मालिक भी हैं। एक सोशल मीडिया साइट पर उन्होंने मंदिर के स्थापित होने पर खुशी व्यक्त की, क्योंकि उनके प्रयासों से उस मंदिर को आकार मिला। एंडी ने लगभग 23 साल पहले इस मंदिर की कल्पना करने का दावा किया है। एंडी ने कहा कि “23 साल पहले,जब मैं अकेला था और अंधेरी रातों में कोई उम्मीद नहीं थी, तब मैं ताइवान में एक हिंदू मंदिर की तलाश कर रहा था।

     


     

    9. लैंडर विक्रम ने कर ली पहली खोज, जानिए चंद्रयान-3 ने चांद के बारे में क्या खास पता लगाया

    इसरो (ISRO) ने चांद की सतह पर गहराई में जाने पर तापमान में आने वाले बदलाव का अंदाज लगाया है. लैंडर विक्रम (lander vikram) से इस बारे में चांद के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य का पता चला है. चंद्रयान-3 के विक्रम लैंडर (Chandrayaan-3’s Vikram Lander) पर लगे ChaSTE पेलोड का शुरुआती डेटा आ गया है. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (Indian Space Research Organization) ने इसके बारे में अपडेट X (पहले ट्विटर) पर शेयर भी किया है. विक्रम लैंडर पर ChaSTE (चंद्रमा का सतही थर्मोफिजिकल प्रयोग) लगा है. यह ध्रुव के आसपास चंद्रमा की ऊपरी मिट्टी के तापमान को मापने का काम करता है. इसरो की ओर से कहा गया है कि यह सिर्फ शुरुआती डेटा है और अभी अंतिम निष्कर्ष नहीं निकाल सकते हैं. भविष्य में कुछ और तथ्य भी सामने आएंगे. चंद्रयान-3 मिशन इसरो का अब तक का सबसे महत्वाकांक्षी मिशन है. इस मिशन के जरिए चांद के दक्षिणी ध्रुव के बारे में बहुत से गूढ़ रहस्यों का पता लग सकता है. ChaSTE में एक टेम्‍प्रेचर प्रोब लगाया गया है. यह प्रोब कंट्रोल्‍ड एंट्री सिस्‍टम की मदद से सतह में 10 सेमी की गहराई तक पहुंच सकता है. इसमें 10 अलग-अलग तापमान सेंसर लगे हैं. चांद की सतह पर अलग-अलग गहराइयों पर दर्ज किए गए चांद की सतह/निकट-सतह के तापमान में अंतर को इसरो ने एक ग्राफ के जरिए शेयर किया है.

     

    10. VHP ने नूंह में यात्रा निकाली तो 4 लाख ट्रैक्टर लेकर…राकेश टिकैत का बड़ा ऐलान

    पिछले दिनों हिंसा (violence) के चलते सुर्खियों में रहने वाला नूंह एक बार फिर तनावपूर्ण हालातों (stressful situations) में घिरा दिखाई दे रहा है. विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने सोमवार को एक बार फिर से धार्मिक यात्रा (religious tours) निकालने का ऐलान किया है. पुलिस से इजाजत न मिलने के बाद भी VHP यात्रा निकालने की जिद पर अड़ी हुई है. वहीं अब राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने भी इस यात्रा पर हमला बोल दिया है और साफ-साफ कहा है कि किसी ने माहौल बिगाड़ने के लिए यात्रा निकाली तो इसके जवाब में वो भी ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे. राजस्थान में पड़ने वाले मेवात इलाके में किसानों की महापंचायत बुलाई गई थी. यहां मंच से टिकैत ने दो टूक कहा कि अगर 28 तारीख को नूंह में यात्रा निकाली गई, तो किसान भी ट्रैक्टर यात्रा निकालेंगे. टिकैत का हमला माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर था. उन्होंने कहा कि अगर कोई भी यात्रा नूंह में निकाली गई, तो वहां पर पंचायत बुलाई जाएगी और फिर ट्रैक्टर यात्रा की जाएगी. टिकैत ने उनपर हमला करने वालों को भी जवाब देते हुए कहा, जो लोग सोशल मीडिया पर कहते हैं कि हमारे ट्रैक्टर कहां हैं? मैं मेवात की धरती से उन्हें बता दूं कि ट्रैक्टर भी यहीं हैं और आदमी भी यहीं हैं. टिकैत ने बताया कि 4 लाख ट्रैक्टर और 25 लाख आदमी तैयार हैं. अगर किसी ने नूंह में माहौल खराब करने के इरादे से यात्रा निकाली तो इन 4 लाख ट्रैक्टरों से वहां यात्रा निकाली जाएगी और इनकी संख्या बढ़ भी सकती है.

    Share:

    विश्व का प्रथम पर्व श्रावणी उपाकर्म वैदिक काल की शाश्वत परंपरा

    Mon Aug 28 , 2023
    – प्रो. विवेकानंद तिवारी उपाकर्म का अर्थ है प्रारंभ करना। धर्मगंथों में लिखा गया है-जब वनस्पतियां उत्पन्न होती हैं, श्रावण मास के श्रवण व चंद्र के मिलन (पूर्णिमा) या हस्त नक्षत्र में श्रावण पंचमी को उपाकर्म होता है। इस अध्ययन सत्र का समापन, उत्सर्जन या उत्सर्ग कहलाता था। यह सत्र माघ शुक्ल प्रतिपदा या पौष […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved