देश राजनीति

राहुल गांधी कांग्रेस की तरफ से पीएम पद के उम्मीदवार: अशोक गहलोत

मुंबई। INDIA गठबंधन की होने वाली तीसरी बैठक से पहले राजस्थान के CM अशोक गहलोत (Rajasthan CM Ashok Gehlot) ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) को 2024 के लोकसभी चुनाव में कांग्रेस पार्टी की तरफ से प्रधानमंत्री उम्मीदवार बताया है। गहलोत ने देश के एक बड़े मीडिया समूह के साथ बात करते हुए दावा किया है कि यह फैसला सभी दलों ने चर्चा और विचार-विमर्श के बाद किया है। इंडिया गठबंधन की आवश्यकता के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ”जनता ने ऐसा दबाव बनाया, जिसके परिणामस्वरूप सभी विपक्षी दलों का गठबंधन हुआ है।”


गहलोत ने आगे कहा, “पीएम मोदी को अहंकारी नहीं होना चाहिए, क्योंकि 2014 में बीजेपी केवल 31% वोटों के साथ सत्ता में आई थी। बाकी 69% वोट उनके खिलाफ थे।” उन्होंने कहा कि जब पिछले महीने बेंगलुरु में इंडिया गठबंधन की बैठक हुई, उसके बाद से एनडीए डरा हुआ है।

अशोक गहलोत से जब बीजेपी के उन दावों के बारे में पूछा गया कि एनडीए 2024 के चुनाव में 50% वोटों के साथ सत्ता में आने के लिए काम कर रहा है तो उन्होंने कहा, “पीएम मोदी कभी भी इसे हासिल नहीं कर पाएंगे। जब मोदी अपनी लोकप्रियता के चरम पर थे, तो वह ऐसा कर सकते थे। उनका वोट शेयर घट जाएगा और 2024 के चुनाव के नतीजे तय करेंगे कि प्रधानमंत्री कौन बनेगा।’

अशोक गहलोत ने यह भी दावा किया कि पीएम मोदी 2014 में कांग्रेस की वजह से प्रधानमंत्री बने। उन्होंने पीएम मोदी की बोलने की शैली की आलोचना करते हुए कहा कि लोकतंत्र में भविष्य के बारे में भविष्यवाणी करना संभव नहीं है। उन्होंने कहा, “यह निर्णय लोगों को करना चाहिए। सभी को उनकी पसंद का सम्मान करना चाहिए। पीएम मोदी ने कई वादे किए लेकिन जनता जानती है कि उनका क्या हुआ।”

Share:

Next Post

एनसीपी से नाता तोड़ने के बाद पहली बार बारामती पहुंचे अजित पवार, भाजपा में जाने को लेकर कही बड़ी बात

Sun Aug 27 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । एनसीपी (NCP) में जारी खीचतान के बीच अजित पवार (Ajit Pawar) ने बारामती में शक्ति प्रदर्शन किया। चाचा शरद पवार (Sharad Pawar) से नाता तोड़ने के बाद पहली बार वह बारामती (Baramati) पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। बता दें, बारामती पवार परिवार का गढ़ माना जाता है। डिप्टी […]