बड़ी खबर

31 अगस्त की 10 बड़ी खबरें

1. मध्यप्रदेश में बनी एशिया की सबसे बड़ी ‘क्लाइंबिंग वॉल’, अब ये खेल सीखेंगे बच्चे

क्लाइंबिंग वॉल खेल में अब बहुत जल्द मध्यप्रदेश के आदिवासी बच्चे भी अपना हुनर अतंरराष्ट्रीय स्तर पर दिखा सकेंगे. आदिवासी बच्चों के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने विशेष रूप से एशिया की सबसे बड़ी स्पोर्ट्स क्लाइंबिंग वॉल का निर्माण कराया गया है. यह दीवार शहडोल जिले के विचारपुर में बनाई गई है. इस क्षेत्र में आदिवासी समुदाय की बहुत ज्यादा है. बताया जा रहा है कि अधिकारियों का तर्क यह है कि शहरी बच्चों की तुलना में आदिवासी बच्चे शारीरिक तौर पर ज्यादा मजबूत होते हैं इसलिए उन्हें इसकी ट्रेनिंग दी जाएगी. शहडोल (Shahdol) के विचारपुर (Vicharpur) में 6 करोड़ रुपये की लागत से यह क्लाइंबिंग वॉल (climbing wall) बनाई गई है. इस वॉल का काम लगभग पूरा हो चुका है जो कि छात्रों की प्रैक्टिस के लिए बहुत जल्द ओपन की जाएगी. बता दें कि इस खेल का यूरोपियन देशों (european countries) में बहुत जोर है. ओलंपिक (Olympics) खेलों में भी इसे शामिल किया जाता है. इस स्पोर्ट्स को सिखाने के लिए खासतौर पर भोपाल से ट्रेनर उमेश शर्मा को बुलाया गया है. उमेश बताते हैं कि फिलहाल भारत की स्थिति इस खेल में बहुत खराब है.

 

2. Elon Musk का बड़ा ऐलान, X पर जल्द आएगा वीडियो-ऑडियो कॉलिंग फीचर

जब से Elon Musk ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (पहले Twitter) की कमान संभाली है, तब से प्लेटफॉर्म में बड़े-बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं. इलोन मस्क यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए धीरे-धीरे नए-नए फीचर्स को X में जोड़ते जा रहे हैं. Elon Musk ने X पर पोस्ट करते हुए इस बात की जानकारी दी है कि अब कंपनी यूजर्स के लिए ऑडियो और वीडियो कॉलिंग फीचर को जोड़ने वाली है. इलोन मस्क के पोस्ट से मिली जानकारी के मुताबिक, X (ट्विटर) में जुड़ने वाले इस नए फीचर को एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूज करने वाले यूजर्स के अलावा एपल आईफोन और मैक इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा. मस्क का इस फीचर को लेकर दावा है कि इस फीचर की सबसे खास बात यह होगी कि बिना फोन नंबर के यूजर्स ऑडियो और वीडियो कॉल का लुत्फ उठा पाएंगे. अब आप लोगों के भी ज़हन में ये सवाल घूम रहा होगा कि एंड्रॉयड और एपल यूजर्स कब तक इस फीचर का इस्तेमाल कर पाएंगे? आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इलोन मस्क के पोस्ट से फिलहाल इस बात की जानकारी अभी नहीं मिली है कि आखिर कब तक इस फीचर को यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा.

 

3. पत्नी को 1.5 लाख और बेटे को 60 हजार महीना दें, उमर अब्दुल्ला को दिल्ली हाईकोर्ट का आदेश

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) को दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) से बड़ा झटका लगा है. अपनी पत्नी (Wife) से लंबे समय से अलग चल रहे उमर को कोर्ट ने उन्हें गुजाराभत्ता देने का आदेश दिया है. दिल्ली हाई कोर्ट ने आदेश दिया कि वह अपनी पत्नी पायल अब्दुल्ला (Payal Abdullah) को भरण-पोषण के रूप में हर महीने 1.5 लाख का भुगतान करेंगे. इसके अलावा कोर्ट ने उनके बेटे की शिक्षा के लिए भी एक निश्चित धनराशि भुगतान करने का आदेश दिया है. जस्टिस सुब्रमण्यम प्रसाद (Justice Subramaniam Prasad) ने अब्दुल्ला को अपने बेटे की शिक्षा के लिए हर महीने 60,000 का भुगतान करने का निर्देश दिया है. अब्दुल्ला और उनकी पत्नी के बीच कई सालों पहले सी ही रिश्ते खराब चल रहे थे. दिल्ली हाई कोर्ट ने यह आदेश पायल अब्दुल्ला की याचिका पर पारित किया गया था, जिन्होंने ट्रायल कोर्ट के 26 अप्रैल, 2018 के आदेश को चुनौती देते हुए जुलाई 2018 में हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.

 


 

4. पांच दिन के लिए बुलाया गया संसद का विशेष सत्र, 10 बिल हो सकते हैं पेश

संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी (Prahlad Joshi) ने गुरुवार को एक्स (X) पर पोस्ट (Post) कर बताया कि संसद (Parliament) का एक विशेष सत्र 18 से 22 सितंबर तक 5 बैठकों के साथ बुलाया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक, 10 से ज्यादा महत्वपूर्ण बिल पेश किए जाएंगे. बिल की वजह से स्पेशल सेशन (special session) बुलाया जा रहा है. प्रह्लाद जोशी ने लिखा कि अमृत काल के बीच संसद में सार्थक चर्चा और बहस का इंतजार कर रहा हूं. बता दें कि संसद का मानसून सत्र 20 जुलाई से 11 अगस्त तक चला था. इस दौरान मणिपुर हिंसा को लेकर दोनों ही सदनों में जमकर हंगामा हुआ था.

 

5. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग G20 Summit में हिस्सा नहीं लेंगे, रिपोर्ट का दावा

भारत (India) में 8 से 10 सितंबर तक होने वाली जी20 समिट (G20 Summit ) की बैठक में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Chinese President Xi Jinping) शामिल नहीं होंगे. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने जिनपिंग के जी20 बैठक में न शामिल होने का दावा करते हुए एक रिपोर्ट छापी है. रॉयटर्स ने चीन में तैनात एक राजनयिक और G20 के एक अन्य अधिकारी (दो भारतीय अधिकारियों) का हवाला देते हुए रिपोर्ट में कहा है कि इन अधिकारियों ने संकेत दिया है कि अनुमान है कि प्रीमियर ली कियांग को बीजिंग (Beijing) के प्रतिनिधि के रूप में नई दिल्ली बैठक में भाग लेने के लिए भेजा जाएगा. वहीं, हिंदुस्तान टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में एक अधिकारी के हवाले से कहा, “कल (बुधवार) तक जी-20 सम्मेलन में चीन के राष्ट्रपति की भागीदारी के बारे में कोई पुष्टि नहीं हुई.” भारत में होने वाली जी20 बैठक में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन शामिल होंगे और इसकी पुष्टि हो चुकी है. शी जिनपिंग को लेकर शुरू से ही आशंका व्यक्त की जा रही है कि वो शामिल होंगे या नहीं. इस बैठक को जो बाइडेन और शी जिनपिंग के मिलने के अवसर के रूप में भी देखा जा रहा है. अमेरिका और चीन के बीच ताइवान को लेकर तल्खी चल रही है. वहीं चीन के हालिया नक्शे को लेकर भारत के साथ भी ड्रैगन के रिश्तों में खटास देखी जा रही है.

 

6. मणिपुर में फिर हुई हिंसा, दो गुटों के बीच हुई फायरिंग; दो घायलों ने दम तोड़ा

मणिपुर में गोलीबारी की घटना (firing incident in manipur) में घायल हुए दो लोगों ने पिछले 12 घंटों के दौरान दम तोड़ दिया। इसके साथ ही बृहस्पतिवार सुबह बिष्णुपुर जिले के खोइरेंटक तलहटी और चुराचांदपुर जिले के चिंगफेई और खौसाबुंग इलाकों में दो समूहों के बीच भारी गोलीबारी की सूचना मिली है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक, गोलीबारी की हालिया घटना बुधवार शाम से कुछ घंटों की शांति के बाद हुई। अधिकारियों ने बताया कि बुधवार की इस हिंसा में सिर में छर्रे लगने से घायल हुए एक व्यक्ति की मिजोरम के रास्ते गुवाहाटी ले जाते समय मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि छर्रे लगने से घायल हुए एक अन्य व्यक्ति की बृहस्पतिवार सुबह करीब नौ बजे चुराचांदपुर जिले के अस्पताल में मौत हो गई। अधिकारियों के अनुसार, चिंगफेई इलाके में बुधवार शाम हुई गोलीबारी में घायल हुए पांच लोगों में से तीन को चुराचांदपुर जिला अस्पताल लाया गया था। उन्होंने बताया कि एक के सिर पर छर्रे लगे है, जबकि अन्य के कंधे, पैर और पीठ पर चोटें आई हैं। बिष्णुपुर के नारायणसेना गांव के पास मंगलवार को हिंसा की अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई और छह घायल हो गए। सूत्रों ने बताया कि एक की मौत गोली लगने हुई थी, जबकि दूसरे की मौत उसकी अपनी देसी बंदूक का निशाना चूकने के कारण गोली उसके चेहरे पर लगने से हुई।

 


 

7. आप पार्टी का एक और नेता पहुंचा जेल, रोड रेज के मामले में हुआ गिरफ्तार

आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के नेताओं की मुश्किलें काम होती हुई नहीं दिख रही हैं। दिल्ली में मनीष सिसोदिया (Manish Sisodiya) और सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) के बाद अब गोवा (Goa) के पार्टी प्रमुख अमित पालेकर (Amit Palekar) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उन्हें रोड रेज के एक मामले में पुलिस ने अरेस्ट किया है। अब इस घटना को लेकर पालेकर ने कहा है कि यह सरकार की उनके खिलाफ गंदी राजनीति का एक हिस्सा है। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि इस मामले में उनका कोई लेना-देना नहीं है। सरकार (G0verment) को उनके खिलाफ कुछ मिल नहीं रहा है इसलिए अब इस मामले में मुझे फंसा दिया। बता दें कि गोवा पुलिस की क्राइम ब्रांच (crime branch) ने पालेकर को जिस मामले में गिरफ्तार किया है, उसमें एक लग्जरी कार से कुचलकर तीन लोगों की मौत हो गई थी। उनके खिलाफ इस मामले में साबुत नष्ट करने का आरोप है। यह घटना अगस्त के शुरुआती दिनों की है। पुलिस ने पालेकर के खिलाफ आईपीसी की धारा 201 के तहत मामला दर्ज किया है। क्राइम ब्रांच से जुड़े एक अधिकारी ने बताया है कि पालेकर एक शख्स के साथ थाने आये थे और उन्होंने बताया था कि यह वही ड्राइवर है जो एसयूवी चला रहा था। उन्होंने कहा कि पालेकर ऐसे इसलिए कह रहे थे, जिससे उस कार के ड्राइवर को बचाया जा सके।

 

8. जम्मू-कश्मीर में राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए कोई सटीक समयसीमा नहीं – केंद्र सरकार

केंद्र सरकार (Central Government) ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट से कहा कि (Told the Supreme Court that) वह जम्मू-कश्मीर में (In Jammu-Kashmir) राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए (To Restore Statehood) कोई सटीक समय-सीमा नहीं बता सकती (Can’t Give any Exact Deadline)। अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के खिलाफ याचिकाओं पर सुनवाई कर रही संविधान पीठ के समक्ष सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा, “हम जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य बनाने के लिए उत्तरोत्तर आगे बढ़ रहे हैं, लेकिन मैं पूर्ण राज्य के दर्जे के बारे में अभी सटीक समय अवधि बताने में असमर्थ हूं।” मेहता ने कहा कि केंद्र सरकार किसी भी समय चुनाव के लिए तैयार है, क्योंकि चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची को अपडेट करने का काम काफी हद तक पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि चुनाव का निर्णय राज्य निर्वाचन आयोग और भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लिया जायेगा।

 


 

9. संसद के विशेष सत्र में मोदी सरकार ला सकती है ‘एक देश-एक चुनाव’ बिल

केंद्र सरकार (Central government) ने संसद का विशेष सत्र (special session of parliament) बुलाया है. यह सत्र 18 से 22 सितंबर तक चलेगा. बताया जा रहा है कि इस सत्र में पांच बैठकें होंगी. सूत्रों के मुताबिक, संसद के इस विशेष सत्र में मोदी सरकार ‘एक देश-एक चुनाव’ पर बिल लेकर आ सकती है. देश में ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ (‘One Nation-One Election’) को लेकर बहस काफी समय से चल रही है. इसी साल जनवरी में लॉ कमीशन ने इसको लेकर राजनीतिक दलों से छह सवालों के जवाब मांगे थे. सरकार इसे लागू कराना चाहती है तो वहीं कई राजनीतिक दल इसके विरोध में हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने राज्यसभा में चर्चा के दौरान कहा था, सीधे कह देना कि हम इसके पक्षधर नहीं हैं. आप इस पर चर्चा तो करिए भाई, आपके विचार होंगे. हम चीजों को स्थगित क्यों करते हैं. मैं मानता हूं जितने भी बड़े-बड़े नेता हैं, उन्होंने कहा है कि यार इस बीमारी से मुक्त होना चाहिए. पांच साल में एक बार चुनाव हों, महीना-दो महीना चुनाव का उत्सव चले. उसके बाद फिर काम में लग जाएं. ये बात सबने बताई है. सार्वजनिक रूप से स्टैंड लेने में दिक्कत होती होगी.

 

10. विपक्षी गठबंधन INDIA का लोगो तिरंगे में रंगने की तैयारी

28 दल वाले विपक्षी गठबंधन INDIA की तीसरी बैठक (Third meeting of INDIA) महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई (Mumbai) में हो रही है. दो दिवसीय इस बैठक की शुरुआत गुरुवार को हुई. शुक्रवार को मीटिंग का दूसरा दिन (second day of meeting) है और जानकारी के मुताबिक, इस दिन गठबंधन का लोगो जारी होगा. मिली जानकारी के मुताबिक, इंडिया गठबंधन का लोगो (logo of india coalition) शुक्रवार दोपहर जारी होगा. इससे पहले शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत ने मीटिंग के पहले ही दिन लोगो जारी किए जाने का ऐलान किया था. दरअसल, शुरुआती तौर पर जो लोगो तैयार किया गया वो कुछ सहयोगी दलों को पसंद नहीं आया. उसमें कुछ बदलाव करने पर सहमति बन गई, जिसके बाद दो से तीन नए लोगो तैयार किए गए हैं. सहमति बनने के बाद इसे शुक्रवार दोपहर आधिकारिक तौर पर जारी कर दिया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक, इंडिया गठबंधन के लोगो में भारत के झंडे के केसरिया, सफेद और हरे तीनों रंग होंगे. मसलन, IN केसरिया रंग से, D पर सफेद रंग और IA पर हरा रंग होने की जानकारी मिली है. बीच के D वाले सफेद रंग पर कुछ बारीक चित्र और रंगों को भी उकेरा गया है. साथ ही दूसरे लोगो में इस तिरंगे वाले इंडिया के बैकग्राउंड में भारत का नक्शा भी उकेरने की जानकारी है. हालांकि, अभी ये लोगो इंडिया गठबंधन के नेताओं के सामने रखा जाएगा और फिर इस पर सहमति बनेगी. अगर कुछ बदलावों के साथ अंतिम सहमति बनती है उसे फाइनल करके इंडिया गठबंधन का लोगो रिली किया जाएगा.

Share:

Next Post

भाला फेंक में नीरज का स्वर्णिम अभियान

Fri Sep 1 , 2023
– मृत्युंजय दीक्षित सावन के पवित्र माह में चंद्रयान-3 की अभूतपूर्व सफलता के बाद भाला फेंक में नीरज चोपड़ा ने देशवासियों को नए सिरे से गौरवान्वित होने का मौका दे दिया। इस वर्ष का अधिमास सहित सावन अंतरिक्ष व क्रीड़ा जगत में नयी क्रांति का माह बन रहा है। भारत के नीरज चोपड़ा ने हंगरी […]