बड़ी खबर

7 सितंबर की 10 बड़ी खबरें

1. प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने भारतीय मूल की महिला को बनाया गृहमंत्री

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Britain’s Queen Elizabeth II) ने लिज ट्रस को देश की नयी प्रधानमंत्री (new prime minister) नियुक्त किया है। इससे पहले बोरिस जॉनसन (boris johnson) ने प्रधानमंत्री पद से महारानी को इस्तीफा सौंप कर लिज ट्रस की नियुक्ति का पथ प्रशस्त किया। आपको बता दें कि ब्रिटेन की नव नियुक्त प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने भारतीय मूल की सुएला ब्रेवरमैन को गृह मंत्री नियुक्त करने समेत अपनी कैबिनेट के शीर्ष पदों पर नियुक्ति की मंगलवार को घोषणा की। लिज ट्रस ने भारतीय मूल के ही ऋषि सुनक को बड़े अंतर से हराकर ब्रिटिश प्रधानमंत्री का चुनाव जीता है। भारतीय मूल की सुएला ब्रेवरमैन ने इस चुनाव में लिज ट्रस का ही समर्थन किया था।.

 

2. NSE के पूर्व CEO रवि नारायण को ईडी ने किया गिरफ्तार, मनी लॉन्ड्रिंग और फोन टैपिंग का है मामला

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग (money laundering) के एक मामले में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के पूर्व प्रबंध निदशेक (एमडी) एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रवि नारायण को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. संघीय जांच एजेंसी को-लोकेशन घोटाला मामले (co-location scam case) और कर्मचारियों के फोन अवैध तरीके से टैप करने के आरोपों से जुड़े दो आपराधिक मामलों के तहत नारायण की भूमिका की जांच कर रही है. ऐसा समझा जाता है कि रवि नारायण (Ravi Narayan) को फोन टैप करने के मामले में धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया था.

 

3. साइरस मिस्त्री की हादसे में मौत के बाद गडकरी का बड़ा फैसला, अब कार में सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य

टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) के निधन के बाद मोदी सरकार (Modi government) ने बड़ा फैसला लिया है. अब से गाड़ी में हर किसी को सीट बेल्ट (Seat belt) लगानी होगी. आप फ्रंट सीट पर बैठे हों या फिर पीछे, सभी को सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य रहने वाला है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) ने ये जानकारी दी है. बड़ी बात ये है कि ड्राइवर की पिछली सीट पर बैठे यात्रियों द्वारा सीट बेल्ट ना पहनने पर चालान भी काटा जाएगा. पीछे किसी पर भी बेल्ट लगाने के लिए क्लिप की व्यवस्था होगी. ये भी कहा जा रहा है कि पीछे की सीट पर बैठे यात्री अगर सीट बेल्ट नहीं लगाएंगे तो अलार्म बजता रहेगा. इसको लेकर अगले 3 दिनों में इससे संबंधित आदेश जारी हो जाएगा.

 


 

4. राहुल गांधी की 3570 KM की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ ऐसी होगी पूरी, उनके साथ रहेगा चलता-फिरता गांव

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) से पहले कांग्रेस (Congress) को एकजुट करने और पार्टी कार्यकर्ताओं में नया जोश (New enthusiasm among party workers) भरने के लिए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) बुधवार से ‘भारत जोड़ो यात्रा (‘Bharat Jodo Yatra’ )’ शुरू कर रहे हैं. यह यात्रा कन्याकुमारी से शुरू होकर कश्मीर में समाप्त होगी. 150 दिनों तक चलने वाली कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ देश के 12 राज्यों से होते हुए गुजरेगी और 3570 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। राहुल गांधी के साथ कांग्रेस नेता और सिविल सोसायटी से जुड़े करीब 300 लोग पदयात्रा में शामिल रहेंगे. कांग्रेस ने पहले ही साफ कर दिया था कि राहुल गांधी यात्रा के दौरान किसी होटल में नहीं रुकेंगे. पांच सितारा होटल के जरिए यात्रा नहीं होगी और राहुल गांधी साधारण तरीके से इस पूरी यात्रा को पूरा करेंगे. ऐसे में सवाल उठता है कि राहुल गांधी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान पांच महीने कहां और कैसे रहेंगे. वो कहां खाना खाएंगे और कहां पर रात में सोएंगे. ऐसे ही उनके साथ चलने वाले लगभग यात्रियों का खाना, रहना, सोना किस तरह से होगा. इन्हीं सारे सवालों पर लोगों की नजरें टिकी हुई हैं।

 

5. रूस को आतंकवादी राज्य घोषित नहीं करेगा अमेरिका, बोला- ऐसा किया तो होंगे गंभीर परिणाम

अमेरिका (America) रूस को ‘आतंकवाद का राज्य प्रायोजक’ देश घोषित नहीं करेगा। व्हाइट हाउस का मानना है कि ऐसा करने से गंभीर परिणाम होंगे और यूक्रेन के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचाई जाने वाली सहायता पर असर पड़ेगा। दरअसल, यूक्रेन ने अमेरिका से मांग की थी कि रूस को आतंकवाद का राज्य प्रायोजक देश घोषित किया जाए। मंगलवार को एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव करीन जीन-पियरे ने कहा, अमेरिकी राष्ट्रपति और हमारा मानना है कि रूस को जवाबदेह ठहराने के लिए आतंकवाद का पदनाम देना सबसे प्रभावी या सबसे मजबूत रास्ता नहीं है। उन्होंने कहा, ऐसा करने से यूक्रेन ही नहीं दुनिया के लिए बुरे परिणाम हो सकते हैं।

 

6. राजपथ का नाम बदलकर किया गया कर्तव्य पथ, NDMC की बैठक में प्रस्ताव पर लगी मुहर

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में राष्ट्रपति भवन से लेकर इंडिया गेट तक (From Rashtrapati Bhavan to India Gate) की सड़क को अब कर्तव्य पथ के नाम से ही जाना जाएगा. नयी दिल्ली नगर पालिका परिषद (NDMC) की बुधवार को हुई एक विशेष बैठक में इसका नाम राजपथ से बदलकर कर्तव्य पथ करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई. एनडीएमसी के अधिकारियों ने बताया था कि आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय से प्रस्ताव प्राप्त हो चुका है, जिसके बाद परिषद की बैठक में भी इसे मंजूरी मिल गई. एनडीएमसी की सदस्य मीनाक्षी लेखी ने बताया कि एनडीएमसी परिषद की एक विशेष बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया. बीजेपी की लोकसभा सासंद लेखी ने कहा, ‘हमने विशेष परिषद बैठक में राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्य पथ करने का प्रस्ताव पारित कर दिया है.’

 


 

7. शिक्षा मंत्रालय की ‘पीएम श्री’ योजना को मोदी कैबिनेट की मंजूरी, 14500 स्कूलों की बदलेगी सूरत

मोदी कैबिनेट (PM Modi Cabinet) ने शिक्षा मंत्रालय की “पीएम श्री” योजना को मंजूरी दे दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)ने शिक्षक दिवस (Teachers Day) पर इस बारे में घोषणा की थी. “पीएम श्री” योजना (PM SHRI YOJNA) के तहत देश भर के 14,500 स्कूलों का कायाकल्प किया जाएगा. कुछ नए स्कूल बनाए जाएंगे. इन स्कूलों को मॉडल स्कूल (Model School) के रूप में विकसित किया जाएगा. ‘पीएम श्री’ स्कूलों में पढ़ाने का आधुनिक, परिवर्तनकारी और समग्र तरीका होगा. इन स्‍कूलों में में नई तकनीक, स्मार्ट क्लासरूम, खेल और अन्य सहित आधुनिक इंफ्रा पर ध्यान दिया जाएगाण्‍ ये प्रोजेक्ट नई शिक्षा नीति के तहत चलाया जाएगा.

 

8. अडानी समूह का बड़ा फैसला, इस सेक्टर में कंपनी करेगी 70 अरब डॉलर का निवेश

पोर्ट से पावर सेक्टर (Power Sector) में कार्यरत अडानी ग्रुप क्लीन एनर्जी सेक्टर में 2030 तक 70 अरब डॉलर के निवेश के तहत सौर मॉड्यूल, पवन टर्बाइन और हाइड्रोजन इलेक्ट्रोलाइजर बनाने के लिए तीन गीगा फैक्ट्री लगाएगी। एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडाणी ने बुधवार को यह जानकारी दी। अडानी ग्रुप ग्रीन एनर्जी मूल्य सीरीज में निवेश बढ़ा रहा है। समूह का लक्ष्य 2030 तक दुनिया का शीर्ष नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादक बनना है। गौतम अडानी ने यूएसआईबीसी ग्लोबल लीडरशिप अवॉर्ड प्राप्त करने के बाद कहा कि अडानी समूह पहले ही 70 अरब डॉलर (जलवायु परिवर्तन और हरित ऊर्जा के लिए) के निवेश के लिए प्रतिबद्ध है। इससे हम भारत में तीन गीगा कारखानों का विनिर्माण करेंगे, जो दुनिया की सबसे एकीकृत हरित-ऊर्जा मूल्य श्रृंखलाओं में से एक है। उन्होंने कहा कि ये गीगा कारखाने पॉलीसिलिकॉन से सौर मॉड्यूल तक होंगे।

 


 

9. केशव मौर्य को अखिलेश यादव का ऑफर- 100 बीजेपी MLA तोड़कर आओ, CM बन जाओ

योगी सरकार में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) को हमेशा निशाने पर लेने वाले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव अब मुख्यमंत्री बनाने का ऑफर दिया है। अखिलेश यादव ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को बीजेपी के 100 विधायक तोड़कर लाने पर मुख्यमंत्री बनाने का लालच दिया है। अखिलेश यादव ने मंगलवार को एक निजी समाचार चैनल के कार्यक्रम में कहा कि अगर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बिहार में हाल में हुए राजनीतिक घटनाक्रम से सबक लेते हुए अपने साथ 100 विधायक लेकर सपा में शामिल हो जाएं तो उन्हें मुख्यमंत्री बना देंगे।

 

10. अब बाबर नहीं है नंबर-1 बल्लेबाज, इस खिलाड़ी ने ली उनकी जगह

पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) ICC टी20 रैंकिंग में कप्तान बाबर आजम को पछाड़ कर दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज (world number one batsman) बन गए हैं. वहीं, भारत के सूर्यकुमार यादव बुधवार को जारी नई सूची में चौथे स्थान पर खिसक गए हैं. रिजवान एशिया कप (Asia Cup) में शानदार फॉर्म में हैं, तीन मैचों में 192 रन के साथ रन चार्ट में सबसे आगे हैं. मोहम्मद रिजवान हॉन्ग कॉन्ग और भारत (Hong Kong and India) के खिलाफ अपने मैचों में पाकिस्तान के मुख्य रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. उन्होंने अपनी लगातार जीत में क्रमश: नाबाद 78 और 71 रन बनाए. उनके प्रदर्शन ने बाबर को पछाड़ते हुए एक स्थान हासिल करने में मदद की, जिन्होंने अब तक टूर्नामेंट में कम रन बनाए हैं.

Share:

Next Post

अकाल के मुहाने पर दुनिया

Thu Sep 8 , 2022
– संजय तिवारी दुनिया भीषण अकाल के मुहाने पर खड़ी है। विश्व मे यह स्थिति भयंकर सूखा और रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण आई है। दुनिया के अत्यंत विकसित देशों में भी हालात बिगड़ रहे हैं। सूखे के कारण यूरोप, अमेरिका और चीन जैसे बड़े क्षेत्रों की हालत खराब है। बहुस्तरीय अर्थव्यवस्था और सामाजिक स्थिति ने […]