बड़ी खबर

Railways: मोदी सरकार का प्लान, अब कोई भी किराये पर लेकर चला सकता है ट्रेन

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने मंगलवार को बड़ा फैसला लिया है। जिसके तहत कोई भी राज्य सरकार या कंपनी ट्रेन (state government or company train) को किराए पर ले सकती है। इसके लिए स्टेक हॉल्डर्स (holders) के साथ रेल मंत्रालय की चर्चा हो चुकी है। रेलवे इस सेवा के लिए न्यूनतम चार्ज लगाएगा। इस योप्जना के तहत 3333 कोच यानी 190 ट्रेनों को रेलवे ने चिन्हित किया है। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने भारत गौरव ट्रेन चलाने की घोषणा की है। भारत गौरव ट्रेन भारत की संस्कृति, विरासत को प्रदर्शित करने वाली थीम पर आधारित होंगी। रेलवे के अनुसार लगभग 190 ट्रेनों को आवंटित किया गया है। रेलमंत्री ने कहा कि अच्छा रिस्पॉन्स मिलने इन ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जा सकती है।



इन ट्रेनों का परिचालन पर्यटन स्थलों के लिए किया जाएगा। रेलमंत्री ने कहा कि भारत गौरव ट्रेन, रामायण ट्रेन से लोगों को भारतीय संस्कृति, हमारी विविधिता एवं धरोहरों से परिचित होने का मौका मिलेगा। रेलवे आने वाले समय में गुरु कृपा और सफारी ट्रेन चलाने जा रही है। इन ट्रेनों के लिए आज से एप्लिकेशन प्रोसेस शुरू हो गया है। इसमें Ac, नॉनऐसी, सभी तरह की ट्रेनों को शामिल किया जाएगा। इसके अलावा रूट तय करने का अधिकार कंपनी को होगा। भारत गौरव ट्रेन का संचालन निजी क्षेत्र और आईआरसीटीसी दोनों द्वारा किया जा सकता है और टूर ऑपरेटर द्वारा इन ट्रेनों का किराया तय किया जाएगा।

Share:

Next Post

मनीष तिवारी का मनमोहन सरकार पर हमला, पाक पर कार्रवाई ना करना कमजोरी की निशानी

Tue Nov 23 , 2021
नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने साल 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान पर कार्रवाई नहीं करने के लिए मनमोहन सरकार पर हमला बोला है। मनीष तिवारी ने अपनी किताब में पूर्व की कांग्रेस सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि मुंबई हमले के […]