1. इस साल 100 अमृत भारत ट्रेनें चलाने की तैयारी, रफ्तार राजधानी के बराबर और किराया होगा कम
रेलवे (Railway) इस साल व्यस्त मार्गों पर सौ अमृत भारत ट्रेन (Amrit Bharat Train) चलाने जा रही है। इससे सालाना 13 करोड़ से अधिक यात्रियों को समय से उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा सकेगा। अमृत भारत ट्रेन में केवल जनरल और शयनयान श्रेणी (General and Sleeper Class) के डिब्बे होंगे। प्रत्येक ट्रेन में लगभग 24 डिब्बे होंगे। रेलवे बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आम बजट 2025-26 में रेलवे को 2,52,000 करोड़ रुपये आवंटित किया गया है। बजट में बुनियादी ढांचे को गति देने के साथ-साथ आम रेल यात्रियों के लिए 100 अमृत भारत ट्रेन चलाने का प्रस्ताव है। अधिकारी ने बताया कि इसके लिए 2400 जनरल-स्लीपर कोच का निर्माण किया जाएगा। रेलवे ने इस मद में 21,600 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।
अमेरिका (America) के पश्चिमी अलास्का (Western Alaska) में एक छोटा यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त (Passenger plane crashes) हो गया और उसका मलबा शुक्रवार को समुद्री बर्फ के टुकड़े पर मिला। उस पर सवार सभी 10 लोगों (10 people) की मौत हो गई। अमेरिकी तट रक्षक के प्रवक्ता माइक सालेर्नो ने कहा कि बचावकर्मी हेलीकॉप्टर द्वारा अंतिम ज्ञात स्थान की खोज कर रहे थे, तभी मलबा दिखाई दिया। जांच के लिए दो बचाव तैराकों को नीचे उतारा गया। बेरिंग एयर का सिंगल-इंजन टर्बोप्राप विमान गुरुवार दोपहर 2:37 बजे अनलाकलीट से रवाना हुआ और एक घंटे से भी कम समय के बाद उससे संपर्क टूट गया। उस समय तापमान माइनस 8.3 डिग्री सेल्सियस था और कोहरे के बीच हल्की बर्फबारी हो रही थी।
भारत (India) ने 5 फरवरी को हथकड़ी और बेड़ियों में बंधे हुए भारतीय (Indian) को लेकर अमेरिकी सेना का विमान सैन एंटोनियो (US Army Aircraft San Antonio) से अमृतसर (Amritsar) में लौटा. तस्वीर काफी भयावह थी. जिसने भी देखा उसके आंखों में आंसू आ गए. आखिर इन निर्वासितों के साथ ऐसा व्यवहार क्यों? बजट सत्र के संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ. सरकार विपक्ष के सारे सवालों के जवाब दिए, साथ अमेरिका के इस कदम का विरोध किया है. अब लोगों के मन में सवाल उठता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 से 13 फरवरी को अमेरिकी दौरे पर जा रहे हैं, तो क्या वह अमेरिकी राष्ट्रपति के समक्ष इस दुर्व्यवहार का मुद्दा उठाएंगे. सरकारी सूत्रों की मानें तो पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के समक्ष ऐसे व्यवहार का मुद्दा उठा सकते हैं.
4. केजरीवाल का ‘दिल्ली मॉडल’ फेल , पंजाब में बड़े उलटफेर की संभावना
दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi assembly elections) में आम आदमी पार्टी (AAP) की हार और बीजेपी की जीत से पंजाब (Punjab) की राजनीति में हलचल मच सकती है। इस चुनाव परिणाम ने शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) और कांग्रेस (INC) को खुश होने का मौका दिया है, जो पंजाब में अपनी खोई हुई जमीन तलाश रही है। शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल ने दिल्ली के लोगों को आम आदमी पार्टी के झूठ और धोखे को उजागर करने के लिए बधाई दी। कांग्रेस के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने बड़ा दावा करते हुए पंजाब में आप के टूटने की बड़ी भविष्यवाणी भी कर दी। पॉलिटिकल एक्सपर्ट मानते हैं कि दिल्ली की हार से पंजाब में भगवंत मान सरकार की चुनौती बढ़ गई है, क्योंकि केजरीवाल का ‘दिल्ली मॉडल’ फेल हो चुका है।
5. नए इनकम टैक्स बिल को मोदी कैबिनेट की मंजूरी, जानिए टैक्स का गणित
मोदी सरकार (Modi Govt) की केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को नए इनकम टैक्स बिल (New Income Tax Bill) को मंजूरी दे दी। यह बिल छह दशक पुराने आईटी (IT) अधिनियम की जगह लेगा। नया बिल इनकम टैक्स से जुड़े उन सभी संशोधनों और धाराओं से मुक्त होगा जो अब प्रासंगिक नहीं हैं। साथ ही भाषा ऐसी होगी कि लोग इसे टैक्स एक्सपर्ट की सहायता के बिना समझ सकें। इस बिल में प्रावधान और स्पष्टीकरण या कठिन वाक्य नहीं होंगे। इससे मुकदमेबाजी कम करने में भी मदद मिलेगी और इस तरह विवादित टैक्स डिमांड में कमी आएगी।
6. दिल्ली में कब होगा मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण? सामने आया बड़ा अपडेट
दिल्ली विधानसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल करने के बाद भारतीय जनता पार्टी में मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर चर्चा तेज हो गई. पार्टी ने 27 साल से अधिक समय के बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी करते हुए 70 सदस्यीय विधानसभा में 48 सीट जीती हैं. मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर आज (10 फरवरी) को गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर चर्चा हुई थी. इस बैठक में जेपी नड्डा, बैजयंत पांडा और बीएल संतोष बैठक में मौजूद थे. वहीं, अब शपथ ग्रहण समारोह को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है. जानकारी के अनुसार, PM मोदी के विदेश दौरे से लौटने के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शपथ ग्रहण हो सकता है. प्रधानमंत्री 14 फरवरी को देश वापस लौटेंगे. यह शपथ ग्रहण समारोह भव्य होगा. इसमें एनडीए के नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है. इसके अलावा सभी एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी बुलाया जाएगा. इससे पहले चुनावी नतीजे आने के बाद शनिवार शाम को भाजपा दफ्तर में पीएम मोदी, जेपी नड्डा, अमित शाह के साथ शपथग्रहण और दिल्ली में बनने वाली सरकार की रूपरेखा को लेकर चर्चा हुई थी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved