बड़ी खबर

8 अप्रैल की 10 बड़ी खबरें

1. 5000 जवान तैनात, 150 बस स्टैंड में तलाशी, चप्पे-चप्पे पर पहरा…अब अमृतपाल का बचकर निकल पाना मुश्किल

तलवंडी साबो में तख्त श्री दमदमा साहिब (Takht Sri Damdama Sahib) में शुक्रवार को विशेष बैठक बुलाई गई थी. चर्चा थी कि 21 दिन से फरार खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह (Khalistani supporter Amritpal Singh) सरेंडर कर देगा लेकिन उसने ऐसा नहीं किया. इसकी सबसे बड़ी वजह पुलिस की सख्त पहरेदारी हो सकती है. पुलिस तलवंडी साबो के बाहर फ्लैग मार्च करती रही. दरअसल पुलिस चाहती है कि अमृतपाल को सरेंडर करने से पहले ही अरेस्ट कर लिया जाए. पुलिस उसकी तलाश में पंजाब के डेढ सौ से ज्यादा बस स्टैंड पर सर्च ऑपरेशन चला रही है. इतना ही नहीं पाकिस्तान (Pakistan) भागने की आशंका के चलते पांच हजार से ज्यादा पुलिसवाले पाकिस्तान से सटे पंजाब के सीमावर्ती गांवों में तलाशी अभियान चला रहे हैं. इसके अलावा अटारी, अजनाला, रमदास, बाबा बकाला, खेमकरन, पट्टी, भिखीविंड, खासा जैसी जगहों में जबरदस्त नाकेबंदी (force majeure) की गई है.

 

2. अडानी टोटल गैस लिमिटेड ने घटाए CNG और PNG के दाम, आज से लागू हुए नए रेट

अडानी टोटल गैस लिमिटेड (Adani Total Gas Limited) (एटीजीएल) ने सीएनजी की कीमत को 8.13 रुपये प्रति किलोग्राम और पीएनजी की कीमत को 5.06 रुपये प्रति घन सेंटीमीटर तक घटा दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक नई कीमतें 8 अप्रैल को रात 12 बजे से लागू हो गई हैं. एटीजीएल का यह फैसला केंद्रीय कैबिनेट डॉमेस्टिक गैस प्राइसिंग के नए फॉर्मूले को लागू करने के एक दिन बाद आया. सरकार का कहना है कि नए फॉर्मूले से सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में 10 फीसदी तक की कमी आ जाएगी. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को बताया था कि घरेलू गैस की कीमतों को अब अंतरराष्ट्रीय हब गैस की जगह इंपोर्टेड क्रूड के साथ लिंक कर दिया गया है. अब घरेलू गैस की कीमत भारतीय क्रूड बास्केट के दाम का 10 फीसदी होगी. इतना ही नहीं, अब सीएनजी और पीएनजी की कीमत हर महीने तय होगी. जबकि, पहले साल में दो बार यानी हर 6 महीने पर कीमतें तय की जाती थीं.

 

3. कांग्रेस नेता ने राहुल गांधी को सजा सुनाने वाले जज को दी धमकी, बोले- सत्ता में आए तो उनकी जीभ काट देंगे

तमिलनाडु (Tamil Nadu) में कांग्रेस (Congress) के एक नेता ने पार्टी के सत्ता में आने पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को दो साल कैद की सजा सुनाने वाले जज की जीभ काटने की धमकी (tongue biting threat) दी है। कांग्रेस नेता ने बयान में कहा है कि 2019 के आपराधिक मानहानि मामले में राहुल गांधी को जिस जज ने दो साल की जेल की सजा सुनाई, उनकी जीभ काट ली जाएगी। उनके खिलाफ उनकी टिप्पणी को लेकर मामला दर्ज किया गया है। कांग्रेस की एससी/एसटी विंग तमिलनाडु के डिंडीगुल में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अयोग्यता का विरोध कर रही थी। इस दौरान पार्टी के जिला प्रमुख मणिकंदन ने कहा, “23 मार्च को सूरत अदालत के न्यायाधीश ने हमारे नेता राहुल गांधी को दो साल की जेल की सजा सुनाई। सुनिए जस्टिस एच वर्मा, जब कांग्रेस सत्ता में आएगी तो हम आपकी जीभ काट देंगे।

 


 

4. राष्ट्रपति मुर्मू ने सुखोई फाइटर जेट में भरी उड़ान, ऐसा करने वालीं दूसरी महिला राष्ट्रपति

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) के असम दौरे का आज तीसरा व आखिरी दिन है। अपने दौरे के आखिरी दिन राष्ट्रपति मुर्मू ने सुखोई फाइटर जेट से उड़ान भरी। असम के तेजपुर एयरबेस से राष्ट्रपति ने यह उड़ान भरी। इससे पहले 2009 में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल भी अग्रिम मोर्चे के लड़ाकू विमान में उड़ान भर चुकी हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को गुवाहाटी में गजराज महोत्सव-2023 का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रकृति और मानवता के बीच पवित्र रिश्ता होता है। जो कार्य प्रकृति और पशु-पक्षियों के लिए हितकारी है, वह मानवता के भी हित में है। धरती माता के हित में भी है। इससे पूर्व उन्होंने कांजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में हाथी को खाना खिलाया और जीप सफारी का लुत्फ लिया। राष्ट्रपति ने हाथियों के साथ दया का व्यवहार करने, उनके गलियारों को अवरोधों से मुक्त रखने का आग्रह किया ताकि उनकी आवाजाही आसान हो सके।

 

5. यूक्रेन को भारत से समर्थन और मानवीय सहायता की उम्मीद, G-20 में जेलेंस्की को बुलावे की आस

रूस (Russia) के साथ युद्ध (war) के बीच अब यूक्रेन (ukraine) ने भारत (India) की ओर उम्मीद से देखना शुरू कर दिया है। इस बात की भी पुष्टि हो चुकी है कि सरकार में मंत्री एमीन झारापोवा (Minister Emin Zarapova) सोमवार को भारत दौरे पर आ रही हैं। अब उनकी इस भारत यात्रा के कई मायने निकाले जा रहे हैं। फिलहाल, आधिकारिक तौर पर एजेंडा को लेकर दोनों पक्षों की ओर से कुछ नहीं कहा गया है, लेकिन माना जा रहा है कि वह भारत में यूक्रेन के लिए समर्थन और मानवीय सहायता हासिल करने की कोशिश करेंगी। फरवरी 2022 में रूस ने यूक्रेन के खिलाफ सैन्य कार्रवाई का ऐलान कर दिया था। इसके बाद यह पहला मौका है जब यूक्रेन के मंत्री का भारत दौरा हो रहा है। संभावनाएं जताई जा रही हैं कि वह इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कीव का न्योता दे सकती हैं। हाल ही में जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा समेत कुछ देशों के मुखिया अलग-अलग समय पर यूक्रेन पहुंचे थे। पीएम किशिदा भारत दौरे के बाद यूक्रेन के लिए रवाना हुए थे।

 

6. कोरोना का नया रूप XBB.1.16.1 आया सामने, भारत में इसी के कारण बढ़ रहे केस

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच कोरोना का नया वेरिएंट सामने आया है, जो लोगों को तेजी से अपने चपेट में ले रहा है. कोरोना के नए वेरिएंट XBB.1.16.1 के 9 राज्यों में कुल 116 मामले हैं. यह वेरिएंट बच्चों में भी मिल रहा है. इसका एक नया लक्षण आंखों का लाल होना सामने आया है. कोरोना के वेरिएंट में इस बदलाव का जिक्र बीते शुक्रवार को अधिकारियों ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में किया गया. वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये आयोजित इस बैठक में बताया गया कि ओमिक्रॉन के स्वरूप बदलने के बाद एक्सबीबी सब वेरिएंट सामने आया था. एक्सबीबी ने अपना स्वरूप बदला तो एक्सबीबी.1.16 सामने आया है. बताया जा रहा है कि यही वेरिएंट भारत में बढ़ते मामलों का सबसे बड़ा कारण है. गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना, दिल्ली, तमिलनाडु, हरियाणा, केरल औ पुडुचेरी में इससे जुड़े मामलों की पुष्टि हुई है. वहीं देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 6155 नए मामले मिले हैं.

 


 

7. किसानों के लिए केंद्र से विशेष पैकेज की मांग, AAP सांसद राघव चड्ढा ने वित्त मंत्री को लिखी चिट्ठी

पंजाब के किसानों (farmers of punjab) का बारिश, तेज हवा और ओलावृष्टि से बड़ा नुकसान हुआ है. किसानों के नुकसान की भरपाई के लिए आप राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने केंद्र से विशेष पैकेज की डिमांड की है. आप सांसद ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को चिट्ठी लिखी है. वित्त मंत्री को उन्होंने किसानों की दुर्दशा बताई है. राघव चड्ढा ने चिट्ठी में 24 मार्च से बारिश, तेज हवा और ओलावृष्टि से किसानों के बड़े नुकसान के बारे में केंद्रीय मंत्री को जानकारी दी. राज्य में गेहूं की कुल 34.9 लाख हेक्टेयर खेती में 14 लाख हेक्टेयर की खेती बर्बाद हो गई है. बेमौसम बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है. इससे फसलों की उपज और गुणवत्ता प्रभावित हुई है. राघव चड्ढा ने चिट्ठी में एक मंजीत सिंह नाम के किसान से मुलाकात और बातचीत का जिक्र किया है. मंजीत सिंह के खेती बर्बाद हो गई. उन्हें अपनी बीमार पत्नी और शिक्षा के लिए बेटी की देखभाल करनी होती है. राघव चड्ढा ने कहा कि पंजाब में भगवंत मान सरकार ने फसल नुकसान के लिए मुआवजा राशि 12,000 रुपये प्रति एकड़ से बढ़ाकर 15,000 रुपये प्रति एकड़ की है.

 

8. मुंबई में पाकिस्तान से आए तीन आतंकी, मुंबई पुलिस को आया कॉल; नाम भी बताया

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में तीन आतंकवादी (three terrorists in mumbai) घुस आए हैं. ये तीनों आतंकी पाकिस्तान से हैं. मुंबई पुलिस ने ऐसा एक कॉल रिसीव किया है. दावा करने वाले कॉलर ने अपना नाम भी बताया है. मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में आए इस फोन कॉल में यह दावा किया गया है कि ये तीनों आतंकी सिटी में दुबई होकर आए हैं. इस कॉल के आने के बाद मुंबई पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है. फोन करने वाले शख्स ने मोबाइल नंबर और गाड़ी का नंबर भी बताया है. साथ ही कॉलर ने अपना नाम भी बताया है. कॉलर की बातों में सच्चाई है या नहीं, मुंबई पुलिस इसका पता लगा रही है. कई बार कोई नशे में या कोई तनाव में या किसी और वजह से फेक कॉल करता रहा है. पुलिस यह जानने की कोशिश में है कि यह एक सीरियस थ्रेट है या फिर एक नया फेक कॉल? लेकिन कॉल आने के बाद मुंबई पुलिस पहले से ज्यादा अलर्ट हो गई है. एक शख्स ने मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में फोन कर यह दावा किया कि मुंबई में दुबई से तीन आतंकी एंट्री ले चुके हैं. इन तीनों का संबंध पाकिस्तान से है. कॉल करने वाले ने आतंकियों के नाम भी बताए हैं. कॉलर ने एक दहशतवादी का नाम मुजीब सैयद बताया है और उसका मोबाइल नंबर और उसकी गाड़ी का नंबर भी शेयर किया है. कॉलर ने अपना नाम राजा ठोंगे बताया है. कॉल आने के बाद पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है.

 


 

9. देश में किसान आंदोलन से फैला कोरोना, BHU रिसर्चर्स में बड़ा दावा

भारत (India) में कोरोना के फैलने की प्रमुख वजह बताई गई है. काशी हिंदू विश्वविद्यालय (Kashi Hindu University) और कोलकाता विश्वविद्यालय (Calcutta University) के प्रोफेसरों ने इस पर एक शोध किया है. इस शोध में पता चला कि पंजाब में किसान आंदोलन (Peasant movement in Punjab) के दौरान सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए. बीएचयू में जंतु विज्ञान विभाग (Department of Zoology at BHU) के प्रोफेसर ज्ञानेंद्र चौबे ने बताया कि उस समय एक ऐसा शोध हम लोगों ने शुरू किया था, जिसमें कोरोना वायरस का अल्फा वैरिएंट ब्रिटेन से आया था. उस वैरिएंट पर ही काम किया जा रहा था. इस शोध में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के जंतु विज्ञान विभाग के वैज्ञानिक प्रोफेसर ज्ञानेश्वर चौबे और कलकत्ता विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर डॉक्टर राकेश तमांग ने हिस्सा लिया. साथ ही इस शोध में अमृता विश्वविद्यापीठम केरल में एसोसिएटेड प्रोफेसर डॉक्टर प्रशांत सुरवझाला के साथ कई वैज्ञानिको ने बताया कि कोरोना के सबसे ज्यादा मामले किसान आंदोलन के चलते ही बढ़े थे.

 

10. बाल-बाल बचे केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू, कार को ट्रक ने मारी टक्कर

केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू (Union Minister Kiren Rijiju) की गाड़ी का एक्सीडेंट (Accident) हो गया है। ट्रक ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी है। इस हादसे में रिजिजू बाल-बाल बचे हैं। ये हादसा जम्मू के बनिहाल (Jammu’s Banihal) इलाके में हुआ है। इस घटना पर एडीजी मुकेश सिंह (ADG Mukesh Singh) का बयान भी सामने आया है। एडीजी ने बताया कि बनिहाल इलाके में हादसा हुआ है लेकिन सभी सुरक्षित हैं और सब कुछ नियंत्रण में है। कानून मंत्री रिजिजू वापस आ रहे हैं। इस हादसे को लेकर फिलहाल यही कहा जा रहा है कि रिजिजू सुरक्षित हैं और किसी को चोट नहीं लगी है।

Share:

Next Post

ईस्टर का त्योहार, खुशियां अपार

Sun Apr 9 , 2023
– योगेश कुमार गोयल क्रिसमस के अलावा ‘ईस्टर’ को भी ईसाई धर्म का सबसे बड़ा और प्रमुख पर्व माना जाता है। दरअसल दोनों ही पर्व ईसा मसीह के जन्मदिन के रूप में मनाए जाते हैं। प्रतिवर्ष गुड फ्राइडे के तीसरे दिन रविवार को मनाया जाने वाला ‘ईस्टर संडे’ ईसाइयों का महत्वपूर्ण धार्मिक पर्व है। यह […]