img-fluid

कोरोना का नया रूप XBB.1.16.1 आया सामने, भारत में इसी के कारण बढ़ रहे केस

April 08, 2023

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच कोरोना का नया वेरिएंट सामने आया है, जो लोगों को तेजी से अपने चपेट में ले रहा है. कोरोना के नए वेरिएंट XBB.1.16.1 के 9 राज्यों में कुल 116 मामले हैं. यह वेरिएंट बच्चों में भी मिल रहा है. इसका एक नया लक्षण आंखों का लाल होना सामने आया है. कोरोना के वेरिएंट में इस बदलाव का जिक्र बीते शुक्रवार को अधिकारियों ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में किया गया.

कोरोना के सब-वेरिएंट ने बदला रूप
वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये आयोजित इस बैठक में बताया गया कि ओमिक्रॉन के स्वरूप बदलने के बाद एक्सबीबी सब वेरिएंट सामने आया था. एक्सबीबी ने अपना स्वरूप बदला तो एक्सबीबी.1.16 सामने आया है. बताया जा रहा है कि यही वेरिएंट भारत में बढ़ते मामलों का सबसे बड़ा कारण है. गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना, दिल्ली, तमिलनाडु, हरियाणा, केरल औ पुडुचेरी में इससे जुड़े मामलों की पुष्टि हुई है. वहीं देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 6155 नए मामले मिले हैं.


तेजी से बढ़ रही है एक्टिव मरीजों की संख्या
नए मामलों की बढ़ती संख्या के कारण देश में इस वक्त एक्टिव मरीजों की संख्या 31,194 हो गई है. डेली पॉजिटिविटी रेट 5.63 फीसदी है. जबकि साप्ताहिक दर 3.02 फीसदी है. कोरोना के बढ़ते मामलों के देखते हुए पुडुचेरी प्रशासन ने सार्वजनिक स्थानों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. बीते शुक्रवार को दिल्ली में पिछले एक सप्ताह में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं. जबकि इसी अवधि में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 121 फीसदी से अधिक का इजाफा हुआ है.

दिल्ली में 600 से अधिक कोरोना के मामले मिले
आधिकारिक आंकड़ों से यह जानकारी मिली. राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को 606 मामले सामने आए, जो 16.98 फीसदी की संक्रमण दर के साथ पिछले सात महीनों में सबसे अधिक हैं. शहर में 26 अगस्त को 620 मामले दर्ज किए गए थे. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक, शहर में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,060 रही और इसमें 30 मार्च के बाद 121 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई. 30 मार्च को उपचाराधीन मरीजों की संख्या 932 थी.

Share:

शिव महापुराण सुनकर आ रही महिला को ट्रेन ने लिया चपेट में

Sat Apr 8 , 2023
पति की पहले हो चुकी है मौत इंदौर (Indore)। शिव महापुराण (Shiva Mahapurana) सुनकर लौट रही एक महिला की ट्रेन हादसे (train accident) में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह एक ट्रेन से उतरी, तभी दूसरी ट्रेन की चपेट (hit by train) में आ गई। महिला प्लेटफार्म की जगह दूसरी तरफ उतर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved