बड़ी खबर

13 अगस्त की 10 बड़ी खबरें

1. मप्रः प्रियंका गांधी वाड्रा, कमल नाथ और अरुण यादव पर एफआईआर दर्ज

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra), प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ (Kamal Nath) और कांग्रेस नेता अरुण यादव (Arun Yadav) के खिलाफ इंदौर में एफआईआर दर्ज की गई है। तीनों कांग्रेस नेताओं ने कुछ समाचार पत्रों में प्रकाशित एक फर्जी पत्र के ज़रिए मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh government) पर 50 प्रतिशत कमीशन (50 percent commission) लेने का आरोप लगाया था। जांच में मुख्य न्यायाधीश के नाम लिखा गया यह पत्र फर्जी निकला। पत्र में जिसका नाम था, उस नाम कोई व्यक्ति और संस्था अस्तित्व में नहीं है। भाजपा की शिकायत पर इंदौर के संयोगितागंज थाने में शनिवार देर शाम एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, फर्जी पत्र के ज़रिए प्रदेश सरकार पर 50 प्रतिशत कमीशन लेने का आरोल लगाते हुए शुक्रवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कई बड़े नेताओं ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमला बोला था। इसको लेकर इंदौर में भाजपा विधि प्रकोष्ठ के नेता निमेश पाठक ने संयोगितागंज थाने में शिकायत की थी। इसमें प्रियंका पर ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक पत्र के जरिए भ्रामक ट्वीट करने का आरोप लगाया गया है। शिकायत में कहा गया कि कांग्रेस नेताओं ने भाजपा की छवि धूमिल करने का काम किया है। इसके बाद संयोगितागंज थाने में इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है।

 

2. हर घर फहराएं तिरंगा, PM मोदी ने स्वतंत्रता दिवस से पहले की लोगों से अपनी DP बदलने की अपील

भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाते हुए ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अवसर पर पीएम मोदी ने पिछले साल 22 जुलाई को ‘हर घर तिरंगा’ अभियान (‘Har Ghar Tiranga’ campaign) शुरू किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देश से इस साल 13 से 15 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा’ आंदोलन में हिस्सा लेने का आग्रह किया। पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा कि भारतीय ध्वज स्वतंत्रता और राष्ट्रीय एकता की भावना का प्रतीक है। उन्होंने भारतीयों से ‘हर घर तिरंगा’ वेबसाइट पर अपनी तस्वीरें अपलोड करने का भी आग्रह किया।

 

3. भारत को टमाटर सप्लाई करने के लिए नेपाल तैयार, भारतीय बाजारों तक आसान पहुंच की मांग

टमाटर की आसमान छूती कीमतों (skyrocketing tomato prices) को कम करने के लिए नेपाल दीर्घकालिक आधार पर भारत को बड़ी मात्रा में टमाटर निर्यात करने के लिए तैयार है, लेकिन उसने बाजार तक आसान पहुंच और अन्य आवश्यक सुविधाओं की मांग की है। नेपाल सरकार ने शुक्रवार को कहा कि वह भारत को बड़ी मात्रा में और दीर्घकालिक आधार पर टमाटर का निर्यात करना चाहती है, लेकिन इसके लिए उसे बाजार और अन्य आवश्यक सुविधाओं तक सुगम पहुंच की जरूरत है। इससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को संसद को बताया था कि भारत ने नेपाल से टमाटर का आयात शुरू किया है। इसके एक दिन बाद पड़ोसी देश की तरफ से यह मांग आई। भारत पहली बार ऊंची खुदरा कीमतों के कारण टमाटर का आयात कर रहा है। भारी बारिश के कारण आपूर्ति में व्यवधान के बीच शुक्रवार को टमाटर 242 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया था।कृषि मंत्रालय की प्रवक्ता शबनम शिवकोटी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि नेपाल दीर्घकालिक आधार पर भारत को टमाटर जैसी सब्जियों का निर्यात करने का इच्छुक है, लेकिन इसके लिए भारत को अपने बाजार तक आसान पहुंच और अन्य आवश्यक सुविधाएं प्रदान करनी होंगी।

 


 

4. ‘मैं नहीं गद्दार, मुझे देश से प्यार, पति नसरुल्लाह के साथ आउंगी भारत’, अंजू की वीडियो वायरल

अपने फेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह से शादी करने के लिए पाकिस्तान पहुंची अंजू (Anju reached Pakistan) वहां आजादी के जश्न में शामिल हुई. वह खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में फेसबुक वाले पति के साथ रह रही है. अंजू ने यहां नसरुल्लाह के साथ मिलकर पाकिस्तान की यौम-ए-आजादी (स्वतंत्रता दिवस) का केक भी काटा. अंजू ने कहा कि भारत-पाकिस्तान तो एक ही जमीन है. बॉर्डर तो बाद में बना. उसने कहा कि वह हिंदुस्तान भी आएगी. अपने पति के साथ भी आएगी. दरअसल, अंजू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया. वह बातचीत में कह रही है कि “मीडिया ने उसकी गलत तस्वीर बनाई है. सबको लगता है कि मैंने देश से गद्दारी की है लेकिन ऐसा नहीं है. सबको लगता है कि मैं यहां आकर यहां की तारीफ कर रही हूं. मुझे भारत से प्यार है. अपने बच्चों से प्यार है. भारत भी बहुत खूबसूरत है. सारी एक ही जमीन है. बॉर्डर वगैरह तो बाद में हुआ. ऐसा नहीं है कि मुझे इंडिया से प्यार नहीं है. मैं इंडिया भी वापस जाउंगी. (नसरुल्लाह) के साथ में भी जाउंगी.” अंजू राजस्थान के भिवंडी में डेटा एंट्री ऑपरेटर का काम करती थी. वह फेसबुक इस्तेमाल करती थी तो उसका कॉन्टेक्ट नसरुल्लाह से हुआ. दो-तीन साल दोनों फेसबुक पर बातचती करते रहे. बाद में नसरुल्लाह ने उसे शादी का ऑफर दिया और पाकिस्तान आने कहा. अंजू ने भी ठान ली कि शादी करूंगी तो नसरुल्लाह से ही. यहां वह अपने पति अरविंद कुमार को छोड़ जुलाई में सीमा लांघ पाकिस्तान चली गई. कुछ दिनों में तो उसने कहा कि वह शादी करने नहीं बल्कि घूमने गई है. एक दिन अचानक एक म्यूजिक वीडियो जारी किया और खुलासा किया कि उसने शादी कर ली है. धर्म भी बदल लिया है.

 

5. 58 लोगों की मौत, 637 करोड़ का नुकसान; उत्तराखंड में बाढ़-बारिश ने मचाई तबाही

उत्तराखंड (Uttarakhand) में पिछले कई दिनों से भारी बारिश, बाढ़ और चट्टानें खिसकने से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. मौसम विभाग ने पहले ही अंदेशा जताया था कि 14 अगस्त तक छह जिलों में भारी बारिश होगी. ऐसे में कई जगहों पर आवागमन पूरी तरह से ठप है. हालात इतने ज्यादा खराब हैं कि इस आपदा में कितने लोगों ने जान गंवाई है, इसका सही-सही आंकड़ा अभी तक सामने नहीं आया है. अनुमान है कि 58 लोगों की मौत हो गई है. सरकार आपदाग्रस्त क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य कर रही है. मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि अगले तीन दिनों तक राज्य में मौसम खराब रहने वाला है. टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, उधम सिंह नगर और चंपावत में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर रखा है. कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रशासन को हर संभव मदद करने का आदेश जारी कर रखा है. उत्तराखंड में आपदा के चलते अब तक 58 लोग गंवा चुके हैं. इनमें ज्यादातर बाहर से आए सैलानी और श्रद्धालु हैं. हालात को देखते हुए खराब मौसम वाले इलाके में पर्यटकों को जाने से रोक दिया गया है. बाढ़ और बारिश में इंसानों के साथ-साथ सैकड़ों मवेशियों की भी जान चली गई है. जिनमें 62 बड़े मवेशी, 462 छोटे मवेशी और पोल्ट्री फॉर्म्स हैं. जगह-जगह मलबा बिखरा है और जल जमाव है.

 

6. 24 घंटे में 24 मरे, ठाणे के अस्पताल में मौत पर बवाल; शरद पवार ने सरकार को घेरा

महाराष्ट्र के ठाणे (Thane in Maharashtra) के छत्रपति शिवाजी अस्प्ताल (Chhatrapati Shivaji Hospital) में महज 24 घंटे के भीतर 18 मरीजों की मौत के बाद हड़कंप मचा हुआ है. अस्पताल में परिजनों और मरीजों ने हंगामा कर दिया. परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर मरीजों के इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है. इसके बाद यहां पुलिस बल को बुला लिया गया है. छत्रपति शिवाजी अस्प्ताल में मरीजों की मौत को लेकर एनसीपी मुखिया शरद पवार ने भी ट्वीट कर दुख जताया है. उन्होंने भी प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उन्होंने लिखा – इतने लोगों की मौत हो गई लेकिन प्रशासन नींद से नहीं जागा. ठाणे के अस्प्ताल के डीन ने 18 मरीजों की मौत की पुष्टि कर दी है. बताया जा रहा है कि सभी मरीज अलग-अलग बीमारी से पीड़ित थे. कुछ दिन पहले भी यहां एक ही रात में 6 और लोगों की मौत हो गई थी. इस प्रकार एक ही हफ्ते के भीतर इस अस्पताल में 24 मरीज काल के गाल में समा गये.

 


 

7. एमपी का 53वां जिला बना मऊगंज, 15 अगस्त को जिला मुख्यालय पर फहराया जाएगा तिरंगा

रीवा (Reva) से अलग होकर मऊगंज (Mauganj) अब 53वां जिला बन गया है। सरकार की तरफ से इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। बता दें कि रीवा जिले की 03 तहसीलें मऊगंज, हनुमना एवं नईगढ़ी को समाविष्ट कर नवीन जिले का गठन किया जा चुका है। जिसका मुख्यालय मऊगंज होगा। जिसकी कुल जनसंख्या 6 लाख 16 हजार 645 होगी। इनमें 6 लाख मतदाता होंगे। दरअसल, रीवा में सीएम चौहान ने घोषणा करते हुए कहा कि नईगढ़ी तहसील के 382 गाँव, मऊगंज तहसील के 341 तहसील के, 343 गाँव हनुमना तहसील के और देव तालाब तहसील के गाँव जोड़कर नया जिला होगा। सीएम शिवराज ने मंच से कागज लहराते हुए कहा था कि मैं नक्शा भी लेकर आया हूँ, पूरी तैयारी करके आया हूँ जैसे परीक्षा से पहले तयारी करते हैं वैसे ही पूरी तैयारी करके आया हूँ, आज से इस नए जिले की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और 15 अगस्त को यहाँ झंडा फहराया जायेगा।

 

8. पाकिस्तान में आत्मघाती हमला, सेना के 9 जवानों सहित 13 लोगों की मौत

पाकिस्तान (Pakistan) के बलूचिस्तान (Balochistan) प्रांत के ग्वादर में रविवार को चीनी इंजीनियरों (Chinese engineers) के एक काफिले पर हथियारबंद विद्रोहियों ने हमला (Chinese Engineers Attacked) कर दिया. बलूचिस्तान लिब्रेशन आर्मी (BLA) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. बीएलए ने दावा किया किया उसकी मजीद ब्रिगेड के दो फिदायीनों ने इस हमले को अंजाम दिया, जिसमें 4 चीनी नागरिक और पाकिस्तानी सेना के 9 जवानों सहित कुल 13 लोगों की मौत हुई है. इस बीच कराची में स्थित चीनी वाणिज्य दूतावास ने इस हमले के मद्देनजर चीनी नागरिकों के लिए सुरक्षा चेतावनी जारी की. बीएलए की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि ‘ग्वादर में आज हुए आत्मघाती बम धमाके में मजीद ब्रिगेड के दो सदस्य दश्त निगोर के नवीद बलोच उर्फ असलम बलोच और गेश्कोर अवारन के मकबूल बलोच उर्फ कयाम ने चीनी इंजीनियरों के काफिले को निशाना बनाया. बीएलए ने दावा किया कि इस हमले में कम से कम 4 चीनी नागरिक और पाकिस्तानी सेा के 9 जवानों की मौत के साथ कई अन्य घायल हुए हैं और शुरुआती सूचनाओं के अनुसार हताहतों की संख्या अभी और बढ़ सकती है.

 


 

9. महापंचायत का बड़ा ऐलान, नूंह में 28 अगस्त को फिर निकलेगी शोभायात्रा

हरियाणा (Haryana) के नूंह जिले (Nuh District) में 31 जुलाई को हुई हिंसा के बाद वहां पर स्थिति अभी भी पूर्ण रूप से सामान्य नहीं हो सकी है. लेकिन हिंसा को लेकर नूंह से सटे पलवल जिले में बुलाई गई महापंचायत (mahapanchayat) में मांग की गई है कि दंगों में मारे गए लोगों के परिजनों को 1-1 करोड़ मुआवजे के साथ-साथ सरकारी नौकरी भी दी जाए. साथ ही मामले की NIA जांच की मांग उठाई गई है. यह भी ऐलान किया गया कि अधूरी यात्रा को नूंह में 28 अगस्त को पूरी की जाएगी. पलवल महापंचायत के बाद कमेटी की ओर से अखिल भारतीय किसान यूनियन के रतन सिंह शोराण ने कहा कि धार्मिक संगठनों के लोगों ने पंचायत से अनुरोध किया है कि 28 अगस्त को अधूरी शोभायात्रा पूरी की जाए. नूंह के नलहड मंदिर से दोबारा शोभायात्रा निकालने की मांग कर रहे धार्मिक संगठनों को 52 पाल पंचायत का समर्थन मिला है. उनके प्रस्ताव को पंचायत स्वीकार करती है और इस दिन अधूरी यात्रा को पूरा किया जाएगा. साथ ही पंचायत में यह तय किया गया है कि सभी लोग घरों में गाय पालें. 52 पाल सरदारी के 51 लोगों की कमेटी ने तय किया है कि इस हिंसा में मारे गए लोगों और घायलों को न्याय दिलाने के लिए NIA से जांच कराई जाए. इससे पहले महापंचायत में 31 जुलाई की हिंसा में दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी गई.

 

10. सीमा हैदर ने कोई भी फिल्म साइन नहीं की, प्रेग्नेंसी को लेकर भी दिया बड़ा अपडेट

पाकिस्तान से इंडिया आई (Came to India from Pakistan) सीमा हैदर (Seema Haider) ने अपनी प्रेगनेंसी को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उसने इस विषय पर मीडिया के सामने टिप्पणी करने से इंकार किया. लेकिन साथ ही कहा कि जब होगा तो सबको पता चल जाएगा. कहा कि यह उसका व्यक्तिगत मामला (personal matter) है और इसे मीडिया में उछालने की जरूरत नहीं है. इसी के साथ फिल्म बनाने की बात को भी सीमा हैदर ने खारिज किया है. सीमा के वकील एपी सिंह (Advocate AP Singh) ने कहा कि उसने ना तो अब तक कोई फिल्म साइन किया है और ना ही भविष्य में ऐसा कुछ करने की योजना है. सीमा हैदर फिलहाल अपने पति सचिन मीणा के साथ उनके ग्रेटर नोएडा स्थित घर पर मौजूद है. रविवार को सीमा हैदर से मिलने के लिए उसके वकील एपी सिंह पहुंचे थे. इस दौरान सीमा हैदर और सचिन मीणा रविवार को ही अपने छत पर तिरंगा लहराते नजर आए थे. तिरंगा लहराते हुए सीमा हैदर ने संदेश देने की कोशिश किया कि उसने भारत को अपना लिया है और यही उसका अपना देश है. सीमा हैदर के वकील एपी सिंह ने इस मौके पर मीडिया से बात की.

Share:

Next Post

नागरिक सुरक्षा और सरकार

Mon Aug 14 , 2023
– डॉ. रमेश ठाकुर चौदह अगस्त को ‘राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा दिवस’ है, जिसके मायने मानवीय जीवन के लिए बहुत खास हैं। तेज भागती जिंदगी और मशीनरी युग में दौड़ती इंसानी जीवनशैली में जोखिम की कमी नहीं है। किसी के साथ कब क्या हो जाए, कुछ नहीं पता? नागरिक सुरक्षा दुरुस्त करना, चाहें राज्य की सरकारें […]