बड़ी खबर

19 अगस्त की 10 बड़ी खबरें

1. हिमाचल में बारिश से पंजाब के 9 जिलों में बाढ़ के हालात, खाली कराए दर्जनों गांव

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में भारी बारिश (Heavy rain) के कारण पंजाब (Punjab ) के नौ जिले बाढ़ की चपेट (Nine districts grip of flood) में हैं। फिरोजपुर, होशियारपुर, गुरदासपुर, जालंधर, मोगा, रूपनगर, तरनतारन, नवांशहर और कपूरथला जिले बाढ़ से प्रभावित हैं। दर्जनों गांव खाली करवा लिए गए हैं। शुक्रवार को फिरोजपुर के मल्लांवाला के गांव फत्तेहवाला में तीन युवक तेज बहाव में बह गए। इनमें से दो बचा लिया गया, जबकि आलेवाला का एक युवक हरप्रीत सिंह अभी लापता है। किशनपुरा में गुरभेज सिंह नाम के युवक ने पेड़ पर चढ़कर जान बचाई। वहीं, फिरोजपुर में ही भारत-पाक सीमा पर भारतीय सेना की तीरथ स्थित चेक पोस्ट पूरी तरह डूब गई। यहां तैनात करीब 50 जवानों को सुरक्षित निकाल लिया गया। गुरदासपुर में चक शरीफ से भैणी मियां खां की ओर जाने वाले रास्ते पर नाले पर बने पुल का एक हिस्सा टूट गया है। डीसी डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने यहां से यातायात बंद करवा दिया है। गुरदासपुर में शुक्रवार को सेना के जवानों की राहत टीम ने गांव दाऊवाल, किशनपुर, भैणी पसवाल और अन्य इलाकों में लोगों को खाद्य पदार्थ और पानी वितरित किया।

 

2. Donald Trump को बड़ा झटका, जॉर्जिया चुनाव नतीजे पलटने के मामले में करेंगे आत्मसमर्पण

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) चुनाव नतीजे पलटने के मामले में फुलटन काउंटी जेल (Fulton County Jail) में अगले हफ्ते आत्मसमर्पण (surrender) कर सकते हैं। डोनाल्ड ट्रंप और 18 अन्य आरोपियों पर साल 2020 के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान जॉर्जिया के चुनाव नतीजों को पलटने की कोशिश का आरोप है। सोमवार को इस मामले में आरोप तय किए गए और 25 अगस्त तक ट्रंप समेत सभी आरोपियों को आत्मसमर्पण करने का निर्देश दिया गया है। डोनाल्ड ट्रंप अगले साल होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से प्रमुख उम्मीदवार हैं। बुधवार को राष्ट्रपति चुनाव की पहली डिबेट होनी हैं। अब जॉर्जिया चुनाव नतीजों को पलटने के मामले में आत्मसमर्पण करने के चलते हो सकता है कि ट्रंप इस पहली डिबेट में शामिल ना हो सकें। ऐसी खबरें हैं कि ट्रंप डिबेट में शामिल होने के बजाय एक ऑनलाइन इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। हालांकि अभी तक कुछ भी तय नहीं है। कई मामले दर्ज होने के चलते डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं। बता दें कि ट्रंप चार आपराधिक मामलों का सामना कर रहे हैं और इन मामलों में उन पर कुल 91 आरोप लगे हैं। जॉर्जिया मामले में ट्रंप पर आरोप है कि उन्होंने जॉर्जिया के शीर्ष चुनाव अधिकारी को फोन करके चुनाव नतीजे पलटने के लिए पर्याप्त वोट ढूंढने का निर्देश दिया था लेकिन चुनाव अधिकारी ने ऐसा करने से मना कर दिया था।

 

3. अमेठी में फिर कड़ा होगा मुकाबला, स्मृति ईरानी के सामने मैदान में उतर सकते हैं राहुल गांधी

अमेठी लोकसभा सीट 2024 (Loksabha Election 2024) में एक बार फिर सियासी रूप से हॉट हो सकती है। कांग्रेस (Congress) के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के एक बयान से राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के अमेठी से उम्मीदवार (Candidate) होने के कयास लगाए जाने लगे हैं। अजय राय के बयान को स्थानीय कांग्रेस नेता हाथों हाथ ले रहे हैं। इससे अमेठी में एक बार फिर रोचक मुकाबले के आसार नजर आने लगे हैं। प्रदेश अध्यक्ष के रूप में अपने गृह जनपद वाराणसी पहुंचते ही अजय राय ने राहुल गांधी के अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ सकने की बात कहकर हलचल मचा दी। हालांकि बाद में उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसा अमेठी के कार्यकर्ता चाहते हैं। अमेठी लोकसभा सीट गांधी-नेहरू खानदान की परंपरागत सीट रही है। ऐसा सिर्फ दो बार हुआ है जब यहां से गांधी नेहरू-परिवार के लोगों को शिकस्त झेलनी पड़ी। वर्ष 1977 में इमरजेंसी के बाद हुए चुनाव में संजय गांधी को हार का स्वाद चखना पड़ा था तो 2019 में भाजपा की स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को हरा दिया था। वर्तमान में स्मृति ईरानी अमेठी से सांसद हैं और अपनी सियासी जमीन मजबूत करने के लिए वह लगातार यहां सक्रिय भी हैं।

 


 

4. भारत समेत दुनिया के 25 देशों में गंभीर जल संकट, पानी पर खर्च कर रहे 80% से ज्यादा हिस्सा

भारत (India) सहित दुनिया के 25 देशों में जल संकट गंभीर (Severe Water crisis ) रूप ले चुका है। यह वह देश हैं जो अपनी जल आपूर्ति (water supply) का 80 फीसदी से ज्यादा हिस्सा खर्च (More than 80 percent spent) कर रहे हैं। इन देशों में केवल गर्मियों में ही नहीं बल्कि पूरे साल पानी की कमी बरकरार रहती है। पानी की यह बढ़ती कमी यहां रहने वाले लोगों के जीवन, जीविका, खाद्य आपूर्ति, कृषि, उद्योगों और ऊर्जा सुरक्षा को भी बुरी तरह प्रभावित कर रही है। यह जानकारी वर्ल्ड रिसोर्सेज इंस्टिट्यूट (डब्ल्यूआरआई) (World Resources Institute (WRI)) द्वारा जारी एक्वाडक्ट वॉटर रिस्क एटलस (Aqueduct Water Risk Atlas) के नवीनतम आंकड़ों में सामने आई है। उल्लेखनीय है कि यह 25 देश दुनिया की करीब एक चौथाई आबादी का स्थायी निवास हैं। इनमें कुछ ऐसे इलाके भी शामिल हैं जहां प्राकृतिक आपदा अथवा भारी बारिश के कारण जल वितरण प्रणाली बुरी तरह लड़खड़ा गई है। यदि क्षेत्रीय तौर पर देखें तो मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका में जल संकट की स्थिति सबसे ज्यादा विकट है। इस क्षेत्र में 83% आबादी गंभीर जल संकट का सामना कर रही है। दक्षिण एशिया में करीब 74% आबादी जल संकट से त्रस्त है। 1960 के मुकाबले पानी की मांग बढ़कर दोगुनी हो गई है। इसके लिए कहीं न कहीं बढ़ती आबादी, उद्योग, कृषि, मवेशी, ऊर्जा उत्पादन, निर्माण और जलवायु में आता बदलाव जैसे कारण जिम्मेदार हैं।

 

5. ईशनिंदा की आग में जला पाकिस्तान, 20 चर्च सहित ईसाइयों के 86 मकानों को बनाया निशाना, पुलिस रिपोर्ट में खुलासा

पाकिस्तान (Pakistan) के पंजाब प्रांत (Punjab province) में भीड़ ने कम से कम 20 चर्च (20 Church) और ईसाइयों के 86 घरों (86 houses) को जला (burn) दिया. इसके बाद पुलिस ने कुल 145 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. यह बात पुलिस (Police) ने अल्पसंख्यक समुदाय (Minority community) पर हुए अभूतपूर्व हमले के संबंध में शुक्रवार को सरकार को सौंपी एक प्रारंभिक रिपोर्ट में कही है. रिपोर्ट में उस भीड़ में कट्टरपंथी इस्लामी तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (TLP) तत्वों की मौजूदगी का भी संकेत दिया गया है, जिसने बुधवार को लाहौर से लगभग 130 किलोमीटर दूर फैसलाबाद जिले की जरांवला तहसील में हमला किया था. भीड़ इस खबर से नाराज थी कि दो ईसाइयों ने कुरान का अपमान किया है. पाकिस्तान सरकार को सौंपी गई पंजाब पुलिस की रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘जरांवला में भीड़ ने कम से कम 20 चर्च और ईसाइयों के 86 घरों को जला दिया. कुरान को अपमानित करने के आरोपी दो ईसाइयों को भी गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा, अब तक एक मौलवी सहित 145 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है.

 

6. नेपाल अगले 10 साल में भारत को देगा इतने हजार मेगावट बिजली, PM प्रचंड के ऐलान से चीन को लगा करंट

नेपाल (Nepal) के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल ‘प्रचंड’ (Prime Minister Pushpa Kamal Dahal ‘Prachanda’) ने बड़ा ऐलान किया है। प्रचंड की भारत यात्रा (Bharat Yatra) के बाद से ही दोनों देशों के बीच संबंधों में सुधार आता जा रहा है। अब प्रचंड ने अपने मित्र और पड़ोसी भारत (India) को अगले 10 वर्ष तक बड़ी मात्रा में बिजली सप्लाई (power supply) करने का भरोसा दिया है। प्रचंड ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार अगले 10 वर्षों में पड़ोसी देश भारत को निर्यात की जाने वाली बिजली को 450 मेगावाट से बढ़ाकर 10,000 मेगावाट करना चाहती है। प्रचंड ने यहां नेपाल बिजली प्राधिकरण (power authority) के 38वें वार्षिक समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि इस दिशा में दोनों देशों के बीच एक प्रारंभिक द्विपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर भी किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा, “नेपाल इस समय करीब 450 मेगावाट बिजली का निर्यात भारत को कर रहा है लेकिन हम अगले 10 वर्षों में इसे 10,000 मेगावाट तक ले जाने का इरादा रखते हैं। पीएम प्रचंड के इस ऐलान से चीन (China) को करंट जरूर लगा होगा। चीन कभी नहीं चाहता कि भारत और नेपाल के रिश्ते अच्छे हों। तभी वह नेपाल में सरकार बनवाने और बिगड़वाने में भी अहम भूमिका निभाने का प्रयास करता है। चीन माओवादियों का समर्थक है।

 


 

7. छत्तीसगढ़ चुनाव से पहले केजरीवाल ने 10 गारंटी का किया ऐलान, भगवंत मान बोले- हम ‘जुमले’ नहीं बनाते

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में विधानसभा चुनाव (assembly elections) इसी साल होने हैं। इसे लेकर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Chief Minister Bhagwant Mann) आज शनिवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने रायपुर में एक जनसभा (public meeting) को संबोधित करते हुए चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ के लिए कई गारंटियों की घोषणा की। उन्होंने बिजली फ्री करने की बात कही। शिक्षा, स्वास्थ्य और युवाओं को रोजगार देने की गारंटी दी है। केजरीवाल ने कहा कि सरकार बनते ही हम सारे वादे पूरा करेंगे। सभा के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा, “हम छत्तीसगढ़ में हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देंगे। छत्तीसगढ़ में 24 घंटे बिजली मिलेगी।” उन्होंने आगे कहा, “भारत को आजादी मिले 76 साल हो गए हैं, लेकिन मैंने ‘आप’ के अलावा एक भी ऐसी पार्टी नहीं देखी, जो कहती हो कि वह स्कूल और अस्पताल बनाएगी। हम राजनेता नहीं हैं और हमने पैसा कमाने के लिए राजनीति में प्रवेश नहीं किया है।” केजरीवाल ने कहा, “मैं एक रिपोर्ट पढ़ रहा था कि छत्तीसगढ़ में सरकारी स्कूलों की हालत बहुत खराब है, लेकिन दिल्ली के सरकारी स्कूलों की हालत देखिए। आजादी के बाद पहली बार ऐसी सरकार आई है, जो शिक्षा क्षेत्र के लिए इतना कुछ कर रही है।” उन्होंने कहा, “हम राजनेता नहीं हैं, हम आपके जैसे आम लोग हैं। हमें छत्तीसगढ़ में एक मौका दें और आप अन्य सभी पार्टियों को भूल जाएंगे।” वहीं, रायपुर में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, ”हम उनकी तरह ‘जुमले’ नहीं बनाते हैं, हम जो कर सकते हैं उसका वादा करते हैं।”

 

8. ‘सोशल मीडिया से रहें सावधान’, सुप्रीम कोर्ट ने लोगों को क्यों दी ये सलाह; जानें वजह

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने अभिनेता और तमिलनाडु के पूर्व विधायक एस वे शेखर (S Way Shekhar) की तरफ से दायर एक याचिका (petition) को खारिज (dismissed) कर दिया है. इस याचिका में अभिनेता ने 2018 में कथित तौर पर महिला पत्रकारों (women journalists) के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियों वाली एक फेसबुक (Facebook) पोस्ट शेयर की थी और इसी मामले पर शनिवार (19 अगस्त) को सुनवाई हुई. इसके साथ ही कोर्ट ने सोशल मीडिया को लेकर सलाह भी दी. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सोशल मीडिया यूजर्स (social media users) को इसके प्रभाव और पहुंच के बारे में सावधान रहना चाहिए. सुनवाई के बाद जस्टिस बीआर गवई (Justice BR Gavai) और जस्टिस प्रशांत कुमार (Justice Prashant Kumar) की बेंच ने कहा कि सोशल मीडिया पर अपमानजनक या अभद्र पोस्ट करने वालों को सजा मिलना जरूरी है. एस वे शेखर ने पोस्ट से संबंधित आपराधिक कार्यवाही को रद्द करने की मांग वाली याचिका लगाई थी जिसे खारिज कर दिया गया है. अभिनेता के वकील ने तर्क दिया कि घटना के दिन शेखर ने अपनी आंखों में कुछ दवा डाल ली थी, जिसके कारण वह शेयर की गई पोस्ट को नहीं पढ़ सके. पीठ ने कहा कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते समय सावधानी बरतनी होगी. इसमें कहा गया कि अगर किसी को सोशल मीडिया का इस्तेमाल जरूरी लगता है तो उसे परिणाम भुगतने के लिए भी तैयार रहना चाहिए.

 


 

9. महाराष्ट्र सरकार ने पहला ‘उद्योग रत्न’ पुरस्कार रतन टाटा को दिया, CM खुद देने पहुंचे

दिग्गज उद्योगपति और टाटा संस के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा (Ratan Tata) को महाराष्ट्र सरकार (Government of Maharashtra) ने ‘उद्योग रत्न’ पुरस्कार (Udyog Ratna Award) से सम्मानित किया है. महाराष्ट्र सरकार ने पहला ‘उद्योग रत्न’ पुरस्कार 85 वर्षीय रतन टाटा को दक्षिण मुंबई के कोलाबा (Colaba in South Mumbai) स्थित उनके आवास पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Chief Minister Eknath Shinde), उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Deputy Chief Minister Devendra Fadnavis) और अजीत पवार (Ajit Pawar) ने प्रदान किया. इस सम्मान में महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (MIDC) की ओर से एक शॉल, एक प्रशस्ति पत्र और एक स्मृति चिन्ह शामिल था. रतन टाटा को सम्मानित करने के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि रतन टाटा को ‘उद्योग रत्न’ के रूप में सम्मानित करने से पुरस्कार की प्रतिष्ठा बढ़ गई है. उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्रों में टाटा समूह का योगदान बहुत बड़ा है और टाटा विश्वास का प्रतीक है. पुरस्कार पाने के बाद 85 वर्षीय रतन टाटा ने सभी को धन्यवाद दिया. महाराष्ट्र सरकार ने पिछले 28 जुलाई को महाराष्ट्र उद्योग रत्न पुरस्कार रतन टाटा को देने का ऐलान किया था.

 

10. शिवसेना सांसद का बड़ा बयान, कहा- PM मोदी को इस सीट से हरा सकती हैं प्रियंका गांधी

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh), छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) और राजस्थान (Rajasthan) विधानसभा चुनावों (assembly elections) के साथ 2024 लोकसभा चुनाव (2024 Lok Sabha Elections) की तैयारियां भी तेज हो गई हैं। इस बीच शनिवार को शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी (Shiv Sena MP Priyanka Chaturvedi) ने कहा कि अगर विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A 2024 के लोकसभा चुनाव में वाराणसी सीट (Varanasi seat) से कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को टिकट देती है तो उनकी जीत होनी सुनिश्चित है। वाराणसी से पीएम मोदी संसद हैं। पीएम मोदी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में पहली बार इस सीट से चुनाव लड़ा था, तब से वे लगातार दो चुनाव जीत चुके हैं। प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि I.N.D.I.A गठबंधन से पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भयभीत हैं। यही कारण है कि वो संसद से लेकर लाल किले तक गठबंधन की आलोचना कर रहे हैं। उनके बयान में साफ उनकी बैचेनी झलक रही है। प्रियंका चतुर्वेदी ने आगे कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में 26 गैर भाजपा दलों के विधायक और सासंद एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे। यह चुनाव NDA बनाम I.N.D.I.A की होगा। I.N.D.I.A गठबंधन में सीट बंटवारे के सवाल पर प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि समय आने पर इसका खुलासा हो जाएगा। अगर I.N.D.I.A गठबंधन वाराणसी से प्रियंका गांधी को उम्मीदवार बनाती हैं तो शिवसेना के उद्धव खेमे का उन्हें समर्थन मिलेगा।

Share:

Next Post

वीणानगर जमीन घोटाले में पूर्व अध्यक्ष सहित सभी 9 आरोपी दोषमुक्त

Sat Aug 19 , 2023
ईओडब्ल्यू ने दर्ज किया था केस इंदौर (Indore): वीणानगर गृह निर्माण सहकारी संस्था (Veena Nagar Housing Cooperative Society) के जमीन घोटाले में पूर्व अध्यक्ष नारायण खरे (Former President Narayan Khare) सहित सभी 9 आरोपियों को अपर सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार गोयल की कोर्ट ने दोषमुक्त करार दिया. जो अन्य आरोपी दोषमुक्त हुए उनमें नारायण खरे […]