बड़ी खबर

झारखंड में नक्सलियों ने बम ब्लास्ट कर रेलवे ट्रैक को उड़ाया


नई दिल्ली । झारखंड (Jharkhand) में नक्सलियों ( Naxalites) ने रेलवे ट्रैक (Railway Track) को ब्लास्ट ( Blast) करके उड़ा दिया है। इससे कई ट्रेनों का संचालन (Train Operation) बाधित हुआ है। नक्सलियों ने झारखंड के गिरिडीह (Giridih) के करीब रेलवे ट्रैक को बम ब्लास्ट से उड़ा दिया। ट्रैक को बहुत ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा है। हालांकि सुरक्षा के लिहाज से कई ट्रेनों का संचालन इस रूट पर फिलहाल के लिए रोक दिया गया है। ब्लास्ट क बाद नक्सली ट्रैक पर क पर्चा छोड़कर गए हैं।

पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार का कहना है कि रात को 12.30 बजे धनबाद डिविजन स्थित करमाबाद-चिचाकी रेलवे स्टेशन के बीच ब्लास्ट हुआ। जिसके बाद हावड़ा-दिल्ली रेल मार्ग पर स्थित गोमो-गया रेलखंड पर सभी ट्रेनों के संचालन को रोक दिया गया। जबकि कुछ ट्रेनों को रूट बदलकर परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है। वहीं धनबाद-डेहरी ऑन एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है।



घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे और स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे हैं और आरपीएफ ने इस घटना की पुष्टि की है, आरपीएफ ने बताया है कि झारखंड में गिरिडीह के नजदीक बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात नक्सलियों ने बम ब्लास्ट कर रेलवे ट्रैक उड़ा दिया। सूचना मिलने पर एहतियात बरतते हुए हावड़ा-दिल्ली रेल मार्ग के गोमो-गया रेल खंड की लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है।

Share:

Next Post

अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति स्टीफन ब्रेयर इस साल होंगे सेवानिवृत्त, बाइडन अश्वेत महिला को नामित कर पूरा कर सकते हैं अपना वादा

Thu Jan 27 , 2022
वाशिंगटन। लिबरल अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति स्टीफन ब्रेयर (Liberal US Supreme Court Justice Stephen Breyer) इस साल लगभग तीन दशकों के बाद सेवानिवृत्त (retired after three decades) होंगे। सूत्रों ने बुधवार को कहा कि यह राष्ट्रपति जो बाइडन (President Joe Biden) के लिए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court ) में अपना पहला जज नामित करने […]