बड़ी खबर

15 जनवरी की 10 बड़ी खबरें

1. शशि थरूर बोले- मालदीव में 100% मुसलमान, मगर चीन से बढ़ती करीबी पर रखनी होगी पैनी नजर

कांग्रेस नेता शशि थरूर (Congress leader Shashi Tharoor) ने भारत-मालदीव विवाद (India-Maldives dispute), उत्तर बनाम दक्षिण (North vs South) और राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा (Ram Mandir Pran Pratistha) को लेकर चर्चा की. उन्होंने कहा कि मालदीव (Maldives) हमेशा से भारत विरोधी नहीं रहा है. ऐसे कई नेता हुए हैं, जो भारत समर्थक थे. मालदीव हर कुछ वर्षों में अपनी सरकार बदलता है, इसलिए हम उनसे नीतियों पर पुनर्विचार की उम्मीद कर सकते हैं। हमने कई बार मालदीव की मदद की है. जब वे भारी जल संकट का सामना कर रहे थे, तब भी हमने उन्हें पीने का पानी उपलब्ध कराया था, यहां तक कि उस समय सत्ता में मौजूद पार्टी द्वारा हमारे खिलाफ “इंडिया आउट” अभियान भी चलाया जा रहा था. हमें फल की चिंता किए बिना सही काम करना चाहिए, श्रीमद्भगवत गीता हमें यही सिखाती है. हमें एक छोटे पड़ोसी की संवेदनाओं को समझना और उनका सम्मान करना चाहिए। थरूर ने कहा- ये बात सही है कि मालदीव में 100 फीसदी मुसलमान हैं, लेकिन सच तो ये है कि पाकिस्तान का वहां कोई खास प्रभाव नहीं रहा है. लेकिन हमारा प्रभाव ऐतिहासिक रूप से बहुत अधिक रहा है. ऐतिहासिक रूप से छोटे पड़ोसियों को हमेशा बड़े पड़ोसियों से समस्या रही है. वे हमारे अस्तित्व के प्रति उदासीन और भारत के महत्व से अनभिज्ञ नहीं हो सकते. हम अपनी नीतियों का काफी परिपक्वता के साथ संचालन कर रहे हैं. हमें न तो वहां के वर्तमान नेता के हारने पर बहुत अधिक खुशी दिखानी चाहिए और न ही उसके दोबारा जीतने पर बहुत अधिक निंदा करनी चाहिए।

2. अमिताभ बच्चन ने राम मंदिर से 15 मिनट की दूरी पर खरीदा अयोध्या में प्लॉट, जानिए कितनी है कीमत?

बॉलीवुड के लेजंडरी एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) राम की नगरी अयोध्या (Ayodhya) में आलीशान घर बनवाना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने अभिनंदर लोढ़ा (Abhinander Lodha) से सेवन स्टार टाउनशिप द सरयू (Seven Star Township The Saryu) में प्लॉट खरीदा (bought plot) है। अभिनंदन मुंबई बेस्ड डेवलपर द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा के चेयरमैन हैं। यह जगह कितनी बड़ी और कितने की है, इस पर HoABL की तरफ से कोई कमेंट नहीं मिल सका। हालांकि सोर्सेज का कहना है कि अमिताभ बच्चन वहां 10,000 स्क्वैयर फीट का घर बनवाना चाहते हैं जिसकी कीमत 14.5 करोड़ होगी। 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में प्रधानमंत्री प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। उसी दिन द सरयू एन्क्लेव का लॉन्च होगा। बताया जा रहा है कि यह 51 एकड़ में फैला है। इस प्रोजेक्ट में इनवेस्टमेंट पर अमिताभ बच्चन ने हिंदुस्तान टाइम्स से कहा, मैं द हाउस ऑफ अभिनिंद लोढ़ा के साथ अयोध्या में द सरयू में घर बनाने के लिए उत्साहित हूं। इस शहर की मेरे दिल में खास जगह है। अयोध्या के अध्यात्म और संस्कृति ने एक इमोशनल रिश्ता बनाया है जो कि भौगोलिक सीमाओं से परे है। बिग बी ने कहा कि अयोध्या में परंपरा और मॉडर्निटी एक साथ बसती है। अमिताभ बच्चन बोले, मैं इस ग्लोबल स्पिरिचुअल कैपिटल में अपना घर बनाने के लिए बेकरार हूं।

3. मिलिंद देवड़ा राज्यसभा जाएंगे! शिंदे गुट के शिवसेना नेता ने किया ये दावा

पूर्व केंद्रीय मंत्री (Former Union Minister) और पूर्व सांसद मिलिंद देवड़ा (former MP Milind Deora) के लोकसभा (Lok Sabha) के बजाए राज्यसभा (Rajya Sabha) जाने का दावा सामने आया है। मिलिंद देवड़ा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) के दिन झटका देते हुए पार्टी छोड़ दी थी और फिर कुछ घंटों पर बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Chief Minister Eknath Shinde) की अगुवाई वाली शिवसेना में शामिल हो गए थे। शिवसेना में शामिल होने के बाद मिलिंद देवड़ा ने कांग्रेस की तीखी आलोचना भी की थी और कहा था कि कांग्रेस अब उद्योगपतियों के खिलाफ हो गई है। इतना ही नहीं कांग्रेस का काम सिर्फ पीएम नरेंद्र मोदी की आलोचना करना रह गया है। राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि राहुल गांधी के करीबी रहे मिलिंद देवड़ा का पार्टी से मोहभंग पिछले कुछ समय से बढ़ रहा है। कांग्रेस के सहयोगी उद्धव ठाकरे की शिवसेना की मुंबई दक्षिण लोकसभा सीट पर दावेदारी से देवड़ा खुश नहीं थे। इसकी वजह थी कि मुरली देवड़ा ने लगातार तीन बार और उन्होंने दो बार -2004 और 2009 यहां से जीत हासिल की थी। देवड़ा इस मुद्दे पर एआईसीसी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे या राहुल गांधी से की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे थे। कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर उन्होंने कांग्रेस छोड़ने का फैसला किया।


4. Shashi Tharoor: ‘लोकसभा चुनाव में BJP को मिलेगी सबसे ज्यादा सीटें’, थरूर ने INDI गठबंधन को लेकर कही ये बात

Lok Sabha Election 2024 आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अभी से सभी पार्टियों (parties)ने तैयारियां (preparations) तेज कर दी हैं। इस बीच कांग्रेस नेता शशि थरूर (Congress leader Shashi Tharoor)का चुनावों को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। थरूर ने कहा कि इस चुनावों में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरेगी। थरूर (Shashi Tharoor on Lok Sabha election) ने कहा कि भाजपा सबसे ज्यादा सीटें तो लाएगी, लेकिन पहले के मुकाबले इसकी सीटें गिरेंगी। उन्होंने कहा कि भाजपा के संभावित सहयोगी अब समर्थन देने को तैयार नहीं होंगे और इसके बजाय विपक्षी गठबंधन का समर्थन कर सकते हैं। केरल साहित्य महोत्सव (केएलएफ) में बोलते हुए थरूर ने कहा कि मुझे अब भी उम्मीद है कि भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी, लेकिन मेरा मानना है कि उनकी संख्या इतनी कम हो जाएगी की सरकार न बन सके। थरूर ने कहा कि कांग्रेस को उम्मीद है कि वो अधिक से अधिक राज्यों में विभिन्न दलों से समझौते कर लेगी, ताकि हार से बचा जा सके।

5. रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में क्यों नहीं जा रही कांग्रेस? दिग्विजय सिंह ने बताई वजह

कांग्रेस के नेता रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह (Ramlala’s life consecration ceremony) में क्यों नहीं जा रहे हैं इस सवाल का जवाब पार्टी के नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने दिया है. उनका कहना है कि कांग्रेस पार्टी के लिए भगवान राम एक आस्था के रूप में हैं और ईश्वर के अवतार हैं इसलिए उनके मंदिर में जाने के लिए कोई एतराज नहीं है. उनके खुद के निवास में राम मंदिर है. भगवान राम किसी विशेष वर्ग के नहीं हो गए हैं. वह सभी के हैं. दिग्विजय सिंह ने कहा कि 22 जनवरी को राम मंदिर के होने वाले आयोजन को एक राजनीतिक स्वरूप दे दिया गया है. जोशीमठ के शंकराचार्य जी कर रहे हैं कि प्राण प्रतिष्ठा की एक वैदिक परंपरा है. मंदिर निर्माण पूरा होने के बाद ही प्राण प्रतिष्ठा होनी चाहिए. प्रश्न उठता है कि इतनी जल्दी क्या थी? भगवान राम का जन्मदिन अप्रैल के आस-पास आता है. तभी कर लेते. ये आनन-फानन में करने की आवश्यकता क्यों पड़ी? उसका सिर्फ एक ही उत्तर है कि ये पूरा आयोजन धार्मिक कम है राजनीतिक ज्यादा है. इसलिए लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक मुद्दा बनाने का उनका प्रयास है.

6. अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा से पहले मिशन-50, BJP का प्लान जमीन पर उतारने में जुटे PM मोदी

लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) सत्ता की हैट्रिक लगाकर इतिहास रचने की जुगत में है तो कांग्रेस ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के ‘विजयरथ’ को रोकने के लिए हरसंभव कोशिश में जुटी है. अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले पीएम मोदी मिशन-साउथ का मोर्चा संभाल लिया है, क्योंकि बीजेपी के लिए दक्षिण का किला भेदना हमेशा से चुनौती रहा है. कर्नाटक की सत्ता हाथ से फिसल जाने और तेलंगाना में मिली मात के बाद दक्षिण की राजनीतिक लड़ाई इतनी आसान नहीं लग रही है. इसलिए नरेंद्र मोदी ने तबड़तोड़ साउथ के दौरे शुरू कर दिए है. पीएम कल मंगलवार को दो दिवसीय दौर पर केरल और आंध्र प्रदेश जा रहे हैं, 2 हफ्ते के अंदर यह उनका दूसरा दक्षिण दौरा है. इससे पहले तमिलनाडु, लक्षद्वीप और केरल का दौरा करके बीजेपी के समीकरण को दुरुस्त करने की दांव चल चुके हैं. दक्षिण भारत के 5 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में कुल 131 लोकसभा सीटें है, जिसमें से बीजेपी 2019 के चुनाव में महज 29 सीटें ही जीत मिल पाई थी. इन 29 में से 25 सीटें अकेले कर्नाटक से आई थीं और 4 सीटें तेलंगाना में मिली थी. आंध्र प्रदेश, केरल और तमिलनाडु में बीजेपी का खाता तक नहीं खुला था. बीजेपी ने 2024 के चुनाव में 400 सीटें जीतने का टारगेट तय किया है, जिसमें दक्षिण भारत की 131 में से करीब 50 सीटें अपने नाम करने का प्लान बनाया है. बीजेपी के साउथ के मिशन-50 फॉर्मूले के धरातल पर उतारने का जिम्मा पीएम मोदी ने खुद संभाल रखा है, जिसके लिए दक्षिण के 5 राज्यों में खूब प्रचार करेंगे और विकास की कई योजनाएं भी शुरू करेंगे.


7. अयोध्या पहुंचे कांग्रेस नेताओं से लोगों की झड़प, पार्टी का झंडा फेंका

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम (Ram Mandir Pran Pratistha Program) का आमंत्रण अस्वीकार करने वाले कांग्रेस नेताओं की अयोध्या में कुछ लोगों से झड़प हो गई. यह लोग मंदिर में पार्टी का झंडा लेकर जाने से गुस्साए थे. झंडा फेंकने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध किया तो बात बिगड़ने लगी. यूपी पुलिस के तैनात जवानों ने किसी तरह मामले को शांत कराया. कांग्रेस के यूपी प्रभारी अविनाश पांडे और प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के साथ पार्टी का एक प्रतनिधिमंडल अयोध्या दौरे पर गया है. सोमवार को जब ये दल हनुमनगढ़ी में दर्शन के बाद राम मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार के सामने रुके थे, तभी कुछ लोगों ने एक बुजुर्ग कार्यकर्ता के हाथ से कांग्रेस का झंडा छीनकर दूर तक फेंक दिया. भीड़ ने जब कांग्रेस कार्यकर्ता से छीनकर झंडा फेंक दिया तो कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध शुरू कर दिया. इस पर दोनों ओर से झड़प होने लगी. इसके बाद यूपी पुलिस के जवानों ने मामले को शांत किया. इसके बाद जो कार्यकर्ता हाथों में कांग्रेस का झंडा लिए थे वे वहां से चले गए.

8. 3 मार्च को MP में प्रवेश करेगी राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा, मणिपुर में शामिल हुए दिग्विजय सिंह समेत कई दिग्गज

कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा एक बार से भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत (Bharat Jodo Nyay Yatra begins) की गई है. मणिपुर से शुरू हुई राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मार्च महीने की शुरुआत में ही मध्य प्रदेश में प्रवेश कर जाएगी. यात्रा को रूट को लेकर एमपी कांग्रेस अंतिम रूप देने की तैयारी में है. बता दें राहुल गांधी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत की है. यात्रा की शुरुआत मणिपुर से हुई है. रविवार से शुरू हुई यात्रा में अशोक गहलोत, सचिन पायलट, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, प्रदेश प्रभारी जितेन्द्र सिंह, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह सहित अन्य नेता शामिल हुए थे. राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मार्च महीने के शुरुआत सप्ताह में ही एमपी में प्रवेश कर जाएगी. प्रदेश में यह यात्रा 698 किलोमीटर का सफर तय करेगी. इसमें 9 जिले कवर होंगे. हालांकि प्रदेश कांग्रेस यात्रा मार्ग को अंतिम रूप देने में जुटी है. यात्रा धौलपुर से मुरैना जिले में प्रवेश करेगी, इसके बाद ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, राजगढ़, आगर मालवा, उज्जैन, रतलाम, झाबुआ से होते हुए राजस्थान के बांसवाड़ा जाएगी.


9. अरुण योगीराज की बनाई रामलला की मूर्ति का हुआ चयन, राम मंदिर में होगी स्थापित

कर्नाटक के मशहूर मूर्तिकार अरुण योगीराज (Karnataka’s famous sculptor Arun Yogiraj) की बनाई रामलला की मूर्ति का अयोध्या के राम मंदिर के गर्भ गृह लिए चयन हुआ है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने सोमवार (15 जनवरी) को इसकी पुष्टि की. उन्होंने बताया कि कृष्णशिला पर बनाई गई मूर्ति का वजन 150 से 200 किलोग्राम है. चंपत राय ने कहा कि अरुण योगीराज ने केदारनाथ में शंकराचार्य की मूर्ति बनाई है, इंडिया गेट पर सुभाष की प्रतिमा बनाई है. उन्हें अयोध्या में मूर्ति बनाने के दौरान पंद्रह दिन तक मोबाइल तक से दूर रखा गया. उनकी मूर्ति का चयन किया गया है. उन्होंने कहा कि मंदिर में जो मूर्ति स्थापित होगी वो भगवान राम की 5 साल की अवस्था की है. बता दें कि राम मंदिर के लिए तीन मूर्तिकारों ने रामलला की मूर्ति बनाई थी. इनमें से अरुण योगीराज की बनाई मूर्ति का चुनाव किया गया है. चंपत राय ने बताया कि पुरानी मूर्ति मंदिर परिसर में ही रहेगी. दरअसल, इसको लेकर सवाल पूछा जा रहा था कि इतने दिनों तक जिस मूर्ति का पूजा किया जा रहा था उसका क्या होगा? क्यों नहीं उसी मूर्ति को मंदिर में स्थापित किया जाए.

10. PM मोदी ने जारी की प्रधानमंत्री जनमन योजना की पहली किस्त, एक लाख लोगों के खाते में पहुंचे पैसे

प्रधानमंत्री जनमन योजना (Pradhan Mantri Janman Yojana) की पहली किस्त आज यानी 15 जनवरी को जारी हुई। प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (Prime Minister’s Tribal Justice Campaign) आज से शुरू हुआ, जिसके तहत खुद प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) ने वीडिया कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करीब एक लाख लोगों को योजना की पहली किस्त दी। विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों (vulnerable tribal groups) के विकास के लिए यह योजना शुरू की गई है। इसके तहत इन समूहों का आर्थिक और सामाजिक विकास किया जाएगा। प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत लोगों को मकान बनाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। योजना का मुख्य उद्देश्य ही आदिवासी समुदाय के लोगों को आवास प्रदान करना है। आदिवासी लोगों को आवास के साथ-साथ स्वच्छ पेयजल, सफाई, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण, बिजली, सड़क और दूरसंचार कनेक्टिविटी और स्थायी आजीविका जैसी बुनियादी सुविधाएं प्रदान करना है। योजना के तहत 4.90 लाख पक्के मकान देने की प्लानिंग है। एक मकान की लागत करीब 2.39 लाख रुपये है।

Share:

Next Post

इंदौर में आपसी विवाद के चलते डॉक्टर की हत्या, अंबेडकर नगर थाने पर पहुंचे सभी डॉक्टर

Mon Jan 15 , 2024
इंदौर (Indore)। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में आपसी विवाद के चलते एक डॉक्टर की हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है की धारदार हथियार से युवक पर हमला किया गया जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच […]