बड़ी खबर

4 जनवरी की 10 बड़ी खबरें

1. तीसरे समन पर भी पेश नहीं हुए केजरीवाल, आप का दावा- आज ईडी कर सकती है उन्हें गिरफ्तार

दिल्ली शराब घोटाला मामले (Delhi liquor scam case) में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) द्वारा दिए गए तीसरे समन (third summons) पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) पेश नहीं हुए. उन्होंने ईडी को अपना लिखित जवाब भेज दिया था. आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) का कहना है कि जांच एजेंसी का नोटिस गैर कानूनी है. इस बीच AAP नेताओं ने दावा किया है कि ईडी आज अरविंद केजरीवाल के आवास पर रेड मार सकती है और उनकी गिरफ्तारी भी कर सकती है। दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी, सौरभ भारद्वाज और राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने सोशल मीडिया एक्स पर दावा किया है कि अरविंद केजरीवाल के घर आज ईडी की छापेमारी हो सकती है. जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार भी किया जा सकता है।

2. रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में रहेगी कड़ी सुरक्षा, आईबी-रॉ के साथ एआई करेगा अयोध्या की निगरानी

अयोध्या (Ayodhya) में बन रहे भव्य मंदिर (Temple) में 22 जनवरी को रामलला की मूर्ति (statue of ramlala) की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) मुख्य यजमान हैं. प्राण-प्रतिष्ठा से पहले सुरक्षा एजेंसियां अयोध्या के चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए रखेंगी. इसके लिए एजेंसी इंटेलिजेंस ब्यूरो और रॉ के साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद भी ली जाएगी. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दौरान अयोध्या में आने-जाने वालों पर आईबी और रॉ के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के जरिए नजर रखी जाएगी. इसको लेकर पूरा खाका तैयार किया जा रहा है. दरअसल अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. यही वजह है कि सुरक्षा-व्यवस्था की चुनौतियों को देखते हुए एआई की ओर भी कदम बढ़ाए जा रहे हैं.

3. राज्यसभा सांसदों को मैदान में उतारने की तैयारी, पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं नड्डा

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) समेत राज्यसभा से जुड़े सभी बड़े दिग्गज (big names associated with Rajya Sabha) लोकसभा चुनाव मैदान (Lok Sabha election ground) में नजर आएंगे। पार्टी ने ऐसे ज्यादातर दिग्गजों को उनके मूल राज्य से ही चुनाव मैदान में उतारने का फैसला किया है। नड्डा के अपने गृह राज्य हिमाचल प्रदेश (Home State Himachal Pradesh) से ही चुनाव लड़ने की चर्चा है। तीन बार के विधायक और राज्यसभा में अपना दूसरा कार्यकाल पूरा करने जा रहे नड्डा का यह पहला लोकसभा चुनाव होगा। पार्टी सूत्रों का कहना है कि राज्यसभा के दिग्गजों के मैदान में उतरने से लोकसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में वातावरण बनेगा। वह इसलिए कि वर्तमान मोदी सरकार में कई वरिष्ठ मंत्री राज्यसभा के सदस्य हैं। इन मंत्रियों के साथ कई वरिष्ठ नेताओं को पहले ही लोकसभा की अपनी पसंदीदा सीट बताने के लिए तीन विकल्प दिए गए थे। ज्यादातर मंत्रियों और सांसदों ने इससे पार्टी नेतृत्व को अवगत करा दिया है।


4. ED के सामने पेश नहीं होंगे तेजस्वी, जमीन के बदले नौकरी मामले में मिला था समन

इस वक्त बिहार की राजधानी पटना (Patna) से बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल इस बार फिर तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ईडी (ED) के समक्ष नहीं पेश होंगे. दरअसल लैंड फॉर जॉब (land for job) मामले में ED ने तेजस्वी को 5 दिसंबर को पूछताछ के लिए दिल्ली के ईडी कार्यालय में बुलाया था. लेकिन, RJD सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस बार भी तेजस्वी यादव ED के समक्ष पेश नहीं होंगे. बता दें, तेजस्वी यादव को इससे पहले भी तेजस्वी यादव को 22 दिसंबर और 27 दिसंबर को लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को पूछताछ के लिए दिल्ली स्थित मुख्यालय में बुलाया गया था. लेकिन, लालू यादव और तेजस्वी यादव दोनों की ईडी के समन भेजने के बाद भी दिल्ली नहीं गए थे. इसके बाद ईडी ने तेजस्वी यादव को फिर से 5 जनवरी को ईडी के दिल्ली कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया था.

5. लोकसभा चुनाव 2024 के लिए BSP ने कसी कमर, मध्य प्रदेश में UP पैटर्न पर लड़ेगी चुनाव

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) 2024 के लिए जहां बीजेपी-कांग्रेस तैयारियों में जुटी हैं, वहीं अब बहुजन समाज पार्टी (BSP) भी रणनीति बनाने में जुट गई है. बसपा उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पैटर्न पर ही मध्य प्रदेश में लोकसभा का चुनाव लड़ेगी. इसके लिए बसपा ने एमपी की 29 सीटों को तीन जोन में बांटा है. पहले-दूसरे जोन में 10-10 सीटें, जबकि तीसरे जोन में 9 सीटें रखी गई हैं. उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित बसपा के प्रदेश कार्यालय में एक बैठक रखी गई थी. इस बैठक में बसपा के मध्य प्रदेश प्रभारी भी शामिल हुए थे. बैठक में मिले निर्देशों के अनुसार बसपा ने मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है. उत्तर प्रदेश के पैटर्न (pattern) के अनुरूप मध्य प्रदेश में 29 लोकसभा सीटों को तीन जोन में बांटा (divided into three zones) गया है. हालांकि, पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान में बसपा की मध्य प्रदेश में एक भी सीट नहीं आई थी.

6. केजरीवाल पर गिरफ्तारी की तलवार, आतिशी बोलीं- यह पहला ऐसा घोटाला जिसमें एक रुपया भी बरामद नहीं हुआ

दिल्ली शराब नीति (Delhi Liquor Policy) मामले में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) के तीन बार नोटिस देकर बुलाने पर भी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए हैं। आप नेताओं का कहना है कि अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार (Arrested) किया जा सकता है। वहीं, अरविंद केजरीवाल ने ईडी के समन को फिर से गैर-कानूनी बताया है। उन्होंने कहा कि ईमानदारी मेरी सबसे बड़ी ताकत है। केजरीवाल को ईडी के समन को लेकर ‘आप’ नेता (‘AAP’ leader) और दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को ईडी तथाकथित शराब घोटाले के लिए कई समन भेज चुकी है। इसके बारे में हम कई साल से सुन रहे हैं। आतिशी (Atishi Marlena) ने आगे कहा, “ये पहला ऐसा घोटाला होगा, जिसमें एजेंसियों को कुछ नहीं मिला, एक रुपया भी बरामद नहीं हुआ। दो साल के बाद ये एजेंसियां अब तक ट्रायल शुरू नहीं कर पाई हैं। बीजेपी नहीं चाहती कि केजरीवाल जी लोकसभा चुनाव में प्रचार करें। समन क्यों किया जा रहा है, ये बताया नहीं जा रहा। ये सिर्फ एक राजनीतिक साजिश है। PMLA का इस्तेमाल राजनीतिक षड्यंत्र के तौर पर हो रहा है। जो नेता बीजेपी ज्वॉइन कर लेते हैं उनके सारे केस खत्म हो जाते हैं। आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता बीजेपी की धमकियों से डरते नहीं है।”


7. कांग्रेस ने अपनी यात्रा का नाम बदला, 15 राज्यों से होकर गुजरेगी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’

कांग्रेस (Congress) पार्टी ने अपनी यात्रा (Yatra) का नाम बदल (Name Change) दिया है। इस यात्रा नाम अब ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ (‘Bharat Jodo Nyay Yatra’) होगा। यह यात्रा अब 14 राज्यों की जगह 15 राज्यों (15 states) से होकर गुजरेगी। मणिपुर की राजधानी इम्फाल (imphal) से 14 जनवरी को 12.30 बजे यह यात्रा शुरू होगी। कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 6200 किमी की बजाय अब 6700 किमी की दूरी तय करेगी। यह जानकारी कांग्रेस नेता जयराम रमेश (JaiRam Ramesh) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी है। उन्होंने बताया कि यह एक हाइब्रिड यात्रा होगी जिसमें लोग पैदल भी चलेंगे और बस का भी इस्तेमाल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस यात्रा के लिए हम इंडिया गठबंधन के सभी दलों के साथ ही सिविल सोसाइटी और राज्यों के छोटे दलों को हम निमंत्रण देते हैं।

8. टीम इंडिया ने केपटाउन में लहराया तिरंगा, साउथ अफ्रीका को दूसरे टेस्ट में हराकर सीरीज की बराबर

भारत और साउथ अफ्रीका (India and South Africa) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज (test series) का दूसरा और निर्णायक मुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर सीरीज बराबरी पर खत्म की। सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन इस मैच में भारतीय खिलाड़ियों (Indian players) ने शानदार वापसी की और साउथ अफ्रीका में दूसरी बार टेस्ट सीरीज ड्रॉ (draw) करवाने में कामयाब रहे। केपटाउन (Cape Town) टेस्ट काफी लो स्कोरिंग (low scoring) रहा और गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला। 5 दिन के टेस्ट मैच (Match) में दोनों टीमें मिलकर भी दो दिन तक बल्लेबाजी नहीं कर सकी। ऐसा काफी कम देखने को मिलता है कि टेस्ट मैच का नतीजा दो दिन में ही निकल जाए। इस मैच में टीम इंडिया की जीत के हीरो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज रहे। जसप्रीत बुमराह ने इस मैच में 8 विकेट और मोहम्मद सिराज ने 7 विकेट हासिल किए।


9. ‘भगवान राम शाकाहारी नहीं, मांसाहारी थे’, विवादित बयान देने वाले NCP नेता जितेंद्र आव्हाड ने मांगी माफी

भगवान राम (lord ram) को मांसाहारी (non-vegetarian) बताने वाले नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) से विधायक जितेंद्र आव्हाड (Jitendra Awhad) ने माफी (Forgiveness) मांग ली है. उन्होंने कहा है कि कभी-कभी गलती (Mistake) हो जाती है. अपने बयान पर माफी मांगते हुए जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि वह इस मुद्दे को तूल नहीं देना चाहते थे. लेकिन वाल्मिकी रामायण (Valmiki Ramayana) में कई कांड हैं, जिनमें अयोध्या कांड (Ayodhya incident) भी है. इसमें श्लोक नंबर 102 है, जिसमें इसका जिक्र है. आव्हाड ने कहा, ‘मैं बिना रिसर्च कुछ नहीं बोलता. मैं मुद्दे को तूल नहीं देना चाहता, लेकिन अगर मेरी बात से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगता हूं. मैं खेद व्यक्त करता हूं. कभी-कभी गलती हो जाती है. बता दें कि शरद पवार गुट के एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड ने भगवान राम को लेकर विवादित बयान दिया था. जितेंद्र आव्हाड ने विवादित बयान देते हुए कहा था कि राम हमारे हैं और वह बहुजन हैं. राम शाकाहारी नहीं, मांसाहारी थे. वे शिकार करके खाते थे. उनके इस बयान को लेकर बीजेपी और अजित गुट के नेताओं ने नाराजगी जाहिर की थी. अजित गुट की एनसीपी के कार्यकर्ताओं ने मुंबई में आव्हाड के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था.

10. चीन ने भी भारत की ताकत को किया सलाम, PM मोदी का मुरीद हुआ ड्रैगन

भारत की आर्थिक नीति (India’s economic policy), कूटनीति का लोहा पूरी दुनिया मान रही है, अब इस लिस्ट में जिनपिंग के देश चीन (Jinping’s country China) का नाम भी जुड़ गया है. चीन ने भी भारत की ताकत को सलाम किया है. वहां के सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स (Government Media Global Times) के एक लेख में भारत की नीतियों और पीएम मोदी की जमकर तारीफ की गई है. इसमें कहा गया है कि भारत खुद की कहानी लिखने और अपने देश को विकसित करने में अधिक आश्वस्त और सक्रिय हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की आर्थिक, सामाजिक और विदेश नीति बहुत ताकतवर हो गई है. चीन की सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स में प्रकाशित एक लेख में भारत की पिछले चार वर्षों की उपलब्धि पर उल्लेखनीय प्रकाश डाला गया है. इसमें बताया गया है कि भारत की मजबूत आर्थिक वृद्धि, शहरी शासन में सुधार और अंतरराष्ट्रीय संबंधों, विशेष रूप से चीन के साथ दृष्टिकोण में लगातार बदलाव हो रहा है. यह लेख फुडन यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर साउथ एशियन स्टडीज के निदेशक झांग जियाडोंग ने लिखा है, जिसमें उन्होंने भारत चीन संबंधों समेत कई पहलुओं पर प्रकाश डाला है.

Share:

Next Post

रीवा एक दिवसीय प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री 337 करोड़ के निर्माण कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे

Thu Jan 4 , 2024
रीवा। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 5 जनवरी को एक दिवसीय प्रवास पर रीवा आएंगे मुख्यमंत्री जन आभार यात्रा में शामिल होने के बाद एनसीसी मैदान में आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे। आमसभा में मुख्यमंत्री 337 करोड़ 90 लाख रुपए के निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री 326 करोड़ 54 लाख रुपए की लागत […]