बड़ी खबर

16 जुलाई की 10 बड़ी खबरें

1. South Korea: भारी बारिश और बाढ़ ने मचाई तबाही, 22 लोगों की मौत, 14 लापता

दक्षिण कोरिया (South Korea) में भारी बारिश (Heavy rain ) के कारण आई बाढ़ ( flood) से 22 लोगों की मौत (22 people died) हो गई है, जबकि 14 अन्य लापता हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बाढ़ के कारण हजारों लोगों (leaves several ) को अपने घरों का खाली करना पड़ा है। फिलहाल सरकारी एजेंसियां बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन कर रही हैं। ऐसे में हताहतों की संख्या बढ़ सकती है। जानकारी के अनुसार, ओसोंग शहर में भूमिगत सड़क मार्ग में 19 वाहन डूब गए हैं। केंद्रीय आपदा एजेंसी के हवाले से मीडिया ने बताया कि सबसे अधिक मौतें उत्तरी ग्योंग सांग में हुई हैं, जहां भूस्खलन और आवास ढहने के कारण 16 लोगों की जान चली गई है। इसके बाद दक्षिण चुंगचेओंग प्रांत में चार लोगों के मरने की सूचना है।

 

2. Israel: PM नेतन्याहू की तबियत बिगड़ी, सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती

इस्राइल (Israel) के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Prime Minister Benjamin Netanyahu) को शनिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके सीने में दर्द की समस्या थी, जिसके बाद उन्हें रामत गान के शीबा मेडिकल सेंटर हॉस्पिटल (Sheeba Medical Center Hospital) ले जाया गया, जहां उन्हें इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया। वहीं, उनके कार्यालय का कहना है कि वे अच्छी स्थिति में हैं। उनके कार्यालय ने कहा कि उनका इलाज इस्राइल के तटीय शहर तेल अवीव के पास शीबा अस्पताल में किया जा रहा है। हालांकि उन्होंने कोई और विवरण नहीं दिया। वहीं, इस्राइली समाचार वेबसाइट वाल्ला ने नेतन्याहू के करीबी एक अज्ञात अधिकारी के हवाले से कहा कि वे बेहोश हो गए थे, लेकिन अस्पताल में वह पूरी तरह से होश में थे। वे चलकर अस्पताल के इमरजेंसी रूम पहुंचे। वहीं, डॉक्टर्स का कहना है कि फिलहाल वे बेहतर हैं। उनका चिकित्सीय मूल्यांकन किया जा रहा है।

 

3. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री Sheikh Hasina से मिले Gautam Adani, बिजली देने को लेकर की चर्चा

अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी (Gautam Adani) ने शनिवार को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से ढाका में मुलाकात की। अदाणी समूह ने एक बयान में कहा कि अदाणी की बांग्लादेश यात्रा झारखंड के गोड्डा में समूह के अल्ट्रा सुपर-क्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट से पड़ोसी देश को पूर्ण क्षमता से बिजली आपूर्ति शुरू होने के बाद हुई है। मुलाकात के बाद अदाणी ने ट्वीट किया, 1600 मेगावाट क्षमता के बिजली संयंत्र के शुभारंभ और बिजली हस्तांतरण पर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात कर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं भारत और बांग्लादेश की समर्पित टीमों को सलाम करता हूं, जिन्होंने कोविड-19 महामारी का सामना करते हुए भी साढ़े तीन साल के रिकॉर्ड समय में इस संयंत्र को चालू किया।

 


 

4. मोदी राज में ISRO रच रहा इतिहास! 10 साल में कर चुका 47 लॉन्चिंग, MMS के समय 24 थी संख्या

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने 14 जुलाई 2023 को चंद्रमा की सतह पर रोबोटिक सॉफ्ट लैंडिंग की दिशा में एक और प्रयास शुरू किया. एलवीएम-3 रॉकेट द्वारा चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) अंतरिक्ष यान को पृथ्वी के चारों ओर एक कक्षा में लॉन्च करने के साथ इसरो के तीसरे चंद्रमा मिशन की शुरुआत हुई. इससे पहले 2008 और 2019 में दो मून मिशन लॉन्च हो चुके हैं. इस बार यदि इसरो के लैंडर की चंद्रमा की सतह पर सॉफ्ट लैंडिंग सफल हो जाती है, तो संयुक्त राज्य अमेरिका, रूस और चीन के बाद भारत यह उपलब्धि हासिल करने वाला दुनिया का चौथा देश बन जाएगा. द इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक साल 1969 में अपनी स्थापना के बाद से, देश की अंतरिक्ष एजेंसी इसरो ने उपग्रहों को अंतरिक्ष में ले जाने वाले कुल 89 लॉन्च मिशनों को अंजाम दिया है. इन मिशनों के विश्लेषण से पता चलता है कि नरेंद्र मोदी सरकार के तहत पिछली सभी सरकारों की तुलना में अधिक लॉन्चिंग हुई है. कोविड-19 महामारी के कारण इसरो के लॉन्च की गति धीमी होने के कारण 2020-21 के दौरान केवल कुछ ही मिशन शुरू किए जा सके. बावजूद इसके 2014 में मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद से भारतीय अंतरीक्ष एजेंसी ने 4 अलग-अलग लॉन्च व्हिकल का उपयोग करके 47 मिशन लॉन्च किए हैं.

 

5. UP में एक बार फिर साथ आये BJP और SBSP, अमित शाह ने किया राजभर का NDA में स्वागत

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) एक बार फिर से NDA का हिस्सा बन गए हैं. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर ओमप्रकाश राजभर का NDA में स्वागत किया. उन्होंने कहा कि राजभर के गठबंधन में शामिल होने से गरीबों व वंचितों के कल्याण हेतु किए जा रहे प्रयासों को और बल मिलेगा. उधर ओपी राजभर ने भी लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस कर बीजेपी संग गठबंधन का ऐलान किया. राजभर ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि अब यूपी में इस गठबंधन के सामने कोई भी टिक नहीं पाएगा. अब सामाजिक न्याय, देश की रक्षा- सुरक्षा, सुशासन वंचितों, शोषितों, पिछड़ों, दलितों, महिलाओं, किसानों, नौजवानों, हर कमजोर वर्ग को सशक्त बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी मिलकर लड़ेगी. राजभर ने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आभारी है. उन्होंने कहा कि अब गरीब वंचितों के कल्याण की लड़ाई को मजबूती मिलेगी.

 

6. TMC के टिकट से चुनाव हार गई पत्नी तो गुस्साए बेटे ने BJP समर्थक पिता की कर दी हत्या

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के मालदा जिले में एक चौंकाने वाली घटना घटी है. पंचायत चुनाव (panchayat elections) में टीएमसी के टिकट पर पत्नी हार गई, तो गुस्साए बेटे पर बीजेपी समर्थक अपने पिता की हत्या करने का आरोप लगा है. यह घटना मालदा जिले के बामनगोला ब्लॉक के मदनावती के कोइनादिघी गांव में घटी है. एक बीजेपी कार्यकर्ता की रहस्यमय मौत से तनाव फैल गया. मृतक का नाम बुरन मुर्मू है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि बुरन मुर्मू की हत्या उसके बेटे बिप्लब मुर्मू ने की है, क्योंकि बिप्लब की पत्नी ने तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर पंचायत चुनाव लड़ा था और बीजेपी उम्मीदवार से चुनाव हार गई थी. बुरन मुर्मू एक भाजपा कार्यकर्ता था. इसके साथ ही परिवार में उथल-पुथल शुरू हो गई. आरोप है कि बेटे ने पिता की हत्या कर दी. इस ‘रहस्यमय मौत’ की खबर मिलने के बाद पुलिस मौके पर गई.

 


 

7. अमेरिका के अलास्का में जोरदार भूकंप के झटके, सुनामी की चेतावनी जारी

अमेरिका के अलास्का (alaska of america) के तट पर रविवार को भयानक भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस भूकंप की तीव्रता रेक्टर स्केल पर 7.3 बताई गई है. ये झटके इतने तेज थे कि इनके बाद सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है. झटकों के कारण भयानक तबाही की आशंका जताई गई है. हालांकि अभी भूकंप से होने वाले नुकसान के बारे में सही जानकारी सामने नहीं आई है. संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, रविवार दोपहर अलास्का में 7.4 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप के झटके के बाद तटीय इलाकों में सुनामी की चेतावनी जारी की गई है, जिसके बाद से दहशत का माहौल है. यूएसजीएस ने कहा कि भूकंप 9.3 किमी (5.78 मील) की गहराई पर था. अलास्का भूकंप केंद्र ने कहा कि अलास्का प्रायद्वीप, अलेउतियन द्वीप और कुक इनलेट इलाकों में तेज झटके महसूस किए गए.

 

8. 18 जुलाई को दिल्ली में NDA का शक्ति प्रदर्शन! अब तक 19 पार्टियों को भेजा गया न्योता

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के 25 साल पूरे होने पर इसकी सिल्वर जुबली मनाई जा रही है. इसे लेकर 18 जुलाई को नई दिल्ली में गठबंधन के घटक दलों की बड़ी बैठक आयोजित की जा रही है. बैठक के लिए अब तक 19 राजनीतिक पारियों को न्योता भेजा जा चुका है. पीएम मोदी की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक को 2024 के चुनाव के पहले शक्ति प्रदर्शन के रूप में भी देखा जा रहा है. 25 साल पहले मई 1998 में एनडीए का गठन हुआ था. बीजेपी के दिग्गज नेता रहे अटल बिहारी वाजपेयी को इसका पहला अध्यक्ष बने थे. वर्तमान में बीजेपी नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इसके अध्यक्ष हैं. गठन के बाद से अब तक एनडीए में करीब 41 राष्ट्रीय या राज्य की पार्टियां सदस्य रह चुकी हैं, जिसमें ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी, डीएमके, नेशनल कांफ्रेंस, जेडीयू भी शामिल रही हैं.

 


 

9. सीमा हैदर के भारत आने पर बौखलाया पाकिस्तान, हिंदू मंदिर पर किया रॉकेट लॉन्चर से हमला

सीमा हैदर (Seema Haider) के भारत में शरण लेने से पाकिस्तान (Pakistan) में बौखलाहट है. जिस तरह से सीमा हैदर को भारत में लोकप्रियता (popularity in india) मिली है उसके बाद पाकिस्तान में हिंदुओं को धमकी (threat to hindus) और मंदिर पर हमले के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ताजा अटैक सिंध के कंधकोट (Kandhkot of Sindh) में हुआ है. यहां पर डाकुओं ने मंदिर पर रॉकेट लॉन्चर से हमला किया है. हमले में कई आधुनिक हथियारों का इस्तेमाल किया गया है. सीमा हैदर पाकिस्तान की रहने वाली है. वह भारतीय शख्स सचिन मीणा के साथ उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में रह रही है. सचिन और सीमा को मोबाइल पर ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान प्यार हुआ था. सीमा को भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. हालांकि बाद में उसे जमानत मिल गई थी. कुछ दिन पहले पाकिस्तान के एक डाकु ने धमकी दी थी कि अगर सीमा और उसके बच्चे वापस नहीं आए तो दो दिन के अंदर हम मंदिर पर हमला करेंगे. हम यहां के हिंदुओं को नहीं छोड़ेंगे.

 

10. विपक्ष की बैठक में हिस्सा लेगी आम आदमी पार्टी, कांग्रेस करेगी अध्यादेश का विरोध

केंद्र के अध्यादेश Ordinances of the Center) के खिलाफ कांग्रेस आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) का साथ देने के लिए तैयार हो गई है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल (Congress General Secretary KC Venugopal) ने स्पष्ट रूप से केंद्र सरकार के अध्यादेश (Central Government Ordinances) का विरोध करने की बात कही है। आप सांसद राघव चड्ढा (AAP MP Raghav Chadha) ने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस ने दिल्ली अध्यादेश का स्पष्ट विरोध करने की घोषणा की है। यह एक सकारात्मक विकास है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि हम दिल्ली में केंद्र के अध्यादेश का विरोध करेंगे। हमारा रुख बहुत स्पष्ट है, हम दिल्ली अध्यादेश का समर्थन नहीं करने जा रहे हैं। कल विपक्ष की बैठक बेंगलुरु में होने वाली हैं और इस बैठक में शायद केजरीवाल शामिल होंगे। जिसके बाद अब माना जा रहा है कि आम आदमी पार्टी बेंगलुरु में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में शामिल हो सकती है। हालांकि, इससे पहले आम आदमी पार्टी ने आज शाम चार बजे राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) की बैठक बुलाई है। पंजाब के सीएम भगवंत मान भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएसी बैठक में शामिल होंगे। बेंगलुरु में विपक्ष की बैठक में हिस्सा लेने का फैसला बैठक के बाद लिए जाने की संभावना है।

Share:

Next Post

डिज्नीलैंड: रोमांच और मस्ती के 68 साल

Mon Jul 17 , 2023
– योगेश कुमार गोयल 17 जुलाई 1955 को ‘वाल्ट डिज्नी पार्क्स’ के स्वामित्व वाले विश्वविख्यात डिज्नीलैंड की स्थापना हुई थी, जो अमेरिका के कैलिफोर्निया के एनाहिम में स्थित एक ऐसा मनोरंजन और थीम पार्क है, जहां दुनिया भर से आने वाले बच्चों के साथ-साथ बड़े भी खूब मस्ती करते हैं। यह ऐसी जगह है, जहां […]