बड़ी खबर

21 जुलाई की 10 बड़ी खबरें

1. Earthquake: जयपुर में आया भूकंप, लगातार तीन बार तेज झटकों से हिला पूरा शहर

राजस्थान (Rajasthan) की राजधानी जयपुर (jaipur) में शुक्रवार तड़के आधे घंटे के भीतर भूकंप (Earthquake) के तीन झटके (Three aftershocks) महसूस किए गए। भूकंप इतना तेज था कि लोगों को विस्फोटक जैसी आवाज (explosive sound) सुनाई दी। इसके बाद डरे सहमे लोग घरों और अपार्टमेंट्स से बाहर आ गए। इस दौरान कुछ लड़के गली में बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए दिखाई दिए। फिलहाल, भूकंप से किसी के हताहत होने या किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। बताया गया है कि सुबह 4:09 से 4:25 के बीच भूकंप के तीन झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 3.4 और 4.4 के बीच मापी गई। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि राजस्थान के जयपुर में 4.4 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।जानकारी के अनुसार, लगातार तीन बार भूकंप के झटके लगे। पहला झटका सुबह 4.09 बजे महसूस किया गया। इसके दूसरा झटका सुबह 4.23 बजे और तीसरा झटका सुबह 4.25 बजे पर आया। सड़कों पर लोग एक दूसरे का हाल चाल भी पूछते दिखे।

 

2. Chandrayaan 3: चौथी कवायद में ISRO ने चंद्रमा की कक्षा में पहुंचा दिया सफलतापूर्वक चंद्रयान 3

चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) ने 14 जुलाई को चांद के सफर पर निकल चुका है। तब से लगातार सोशल मीडिया पर चंद्रयान (Chandrayaan-3) को लेकर ट्रेंड बना हुआ है। लोगों में ये जानने की उत्‍सुकता है कि भारत का ये स्‍पेसक्राफ्ट कहां तक पहुंचा. इसको लेकर इसरो भी समय-समय पर अपडेट दे रहा है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ( ISRO) ने कहा कि जैसी उम्मीद थी चंद्रयान-3 ने 71351 किमी x 233 किमी की कक्षा हासिल कर ली है। इसरो के वैज्ञानिकों गुरुवार को चंद्रयान-3 को चंद्रमा की कक्षा में ऊपर उठाने की चौथी कवायद सफलतापूर्वक पूरी की। यह कार्य यहां इसरो टेलीमेट्री, ट्रैकिंग एंड कमांड नेटवर्क (आईएसटीआरएसी) से किया गया। अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा कि इस तरह की अगली कवायद 25 जुलाई को दोपहर बाद दो और तीन बजे के बीच किए जाने की योजना है। इसने कहा कि भारत ने अंतरराष्ट्रीय चंद्रमा दिवस के अवसर पर चंद्रयान-3 को चंद्रमा के और करीब पहुंचा दिया है। चंद्रयान-3 को 14 जुलाई को प्रक्षेपित किया गया था।

 

3. Air India ने 400 विमानों के इंजन का ऑर्डर दिया, इस कंपनी के साथ करार फाइनल

एयर इंडिया (Air India) और सीएफएम इंटरनेशनल (CFM International) ने कंपनी के 400 छोटे विमानों के नए बेड़े के लिए लीप इंजन के ऑर्डर को अंतिम रूप दे दिया है। इन इंजनों में 210 एयरबस ए320/ए321 नियो और 190 बोइंग 737 मैक्स फैमिली एयरक्राफ्ट शामिल हैं। सीएफएम ने गुरुवार को एक विज्ञप्ति में कहा, “दोनों कंपनियों ने एक बहु-वर्षीय सेवा समझौते पर भी हस्ताक्षर किए, जो एयरलाइन के लीप इंजनों के पूरे बेड़े को कवर करेगा। इस आदेश की घोषणा पहली बार फरवरी में की गई थी।” एयर इंडिया 2002 से सीएफएम ग्राहक है जब उसने सीएफएम 56-5बी इंजनों से संचालित ए320 नियो विमानों का संचालन शुरू किया था।

 


 

4. राहुल गांधी की याचिका पर अब चार अगस्त को सुनवाई, गुजरात सरकार व अन्य को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) मोदी सरनेम टिप्पणी से जुड़े मानहानि मामले (Defamation case related to Modi surname remark) में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की याचिका पर गुजरात के पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी को नोटिस जारी किया। कोर्ट ने मानहानि मामले में गुजरात राज्य को भी नोटिस जारी किया। पूर्णेश ने नोटिस का जवाब दाखिल करने के लिए कोर्ट से 21 दिन का समय मांगा, लेकिन कोर्ट ने उन्हें 10 दिन की मोहलत दी। कोर्ट ने कहा कि इस स्तर पर सीमित प्रश्न यह है कि क्या दोषसिद्धि निलंबित किए जाने योग्य है? मामले की अगली सुनवाई चार अगस्त को होगी। इससे पहले गुजरात हाईकोर्ट ने राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी थी। इसके बाद पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने हाईकोर्ट के फैसले को शीर्ष अदालत ने चुनौती दी।

 

5. पाकिस्‍तान में भी आफत बनकर बरस रहे बादल, 101 लोगों की मौत, लाहौर में ‘टूटा बारिश का रिकॉर्ड’

पाकिस्‍तान के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) ने कहा कि 25 जून को मानसून का मौसम शुरू होने के बाद से पाकिस्तान में कम से कम 101 लोग मारे गए हैं और 180 अन्य घायल हुए हैं. समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, एनडीएमए के अनुसार, पंजाब प्रांत 57 मौतों और 118 चोटों के साथ सबसे ज्यादा प्रभावित है. गुरुवार शाम तक, भारी बारिश के कारण प्रांतीय राजधानी लाहौर सहित पंजाब में 53 घर भी नष्ट हो गए. लाहौर में मूसलाधार बारिश को पंजाब के कार्यवाहक मुख्यमंत्री मोहसिन नकवी ने “रिकॉर्ड तोड़” करार दिया, इससे शहर में बाढ़ आ गई, कई इलाके जलमग्न हो गए और सड़क यातायात घंटों तक बाधित रहा. रावलपिंडी में भी बुधवार को 12 घंटे से अधिक समय तक भारी बारिश हुई, इसके परिणामस्वरूप नदियों और नालों में जल स्तर खतरनाक स्तर तक बढ़ गया और स्थानीय नगरपालिका प्राधिकरण को किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने में मदद के लिए सेना बुलानी पड़ी.

 

6. चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में लगेगा सियासी मेला, PM मोदी से लेकर राहुल-अखिलेश तक होंगे शामिल

मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव (MP Assembly Elections 2023) में अब महज 3-4 महीने का ही समय बचा है, जबकि लोकसभा चुनाव होने में भी अब ज्यादा समय नहीं है. दोनों ही महत्वपूर्ण चुनावों को देखते हुए अब राजनीतिक पार्टियों के दिग्गजों की मध्य प्रदेश पर नजर पड़ गई. चुनावी बिसात बिछाने के उद्देश्य से जुलाई अगस्त में भाजपा-कांग्रेस सहित सपा के दिग्गज मध्यप्रदेश आ रहे हैं. वीवीआईपी दौरे की शुरुआत आज से ग्वालियर में प्रियंका गांधी के दौरे से हो रही है. बता दें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित भाजपा और कांग्रेस के 7 वीवीआईपी का मप्र दौरा बन सकता है. वीवीआईपी के दौरों की शुरुआत आज प्रियंका गांधी के दौरों से हो रही है. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी आज केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ ग्वालियर में आ रही हैं. ग्वालियर के मेला ग्राउंड पर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की जनसभा का आयोजन होगा. ग्वालियर में आते ही सबसे पहले प्रियंका गांधी रानी लक्ष्मीबाई की समाधि स्थल पर जाएंगी, यहां वे रानी लक्ष्मीबाई के चरणों की धूल अपने मस्तक पर लगाकर तिरंगे की रंक्षा का संकल्प लेंगी. इसके बाद प्रियंका गांधी ग्वालियर में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगी.

 


 

7. ज्ञानवापी मामले में मुस्लिम पक्ष को बड़ा झटका, वाराणसी कोर्ट ने ASI सर्वे को दी मंजूरी

वाराणसी कोर्ट (Varanasi Court) ने ज्ञानवापी सर्वे के पक्ष में फैसला सुनाया है. कोर्ट ने ASI के सर्वे को मंजूरी दे दी है, विवादित हिस्से को छोड़ कर पूरे परिसर की ASI सर्वे को मंजूरी मिली है. ज्ञानवापी मस्जिद मामले में हिंदू पक्ष का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील विष्णु शंकर जैन ने बताया कि कोर्ट ने ASI सर्वे का आदेश दे दिया है. विष्णु शंकर जैन ने कहा कि मेरा आवेदन मंजूर कर लिया गया है और अदालत ने वजू टैंक को छोड़कर, जिसे सील कर दिया गया है. ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का एएसआई सर्वेक्षण करने का निर्देश दिया है. ASI इस सर्वे की रिपोर्ट जिला जज को 4 अगस्त को देगा. सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के अंदर पाए गए शिवलिंग के वैज्ञानिक सर्वेक्षण और कार्बन-डेटिंग की अनुमति देने वाले इलाहाबाद उच्च न्यायालय के निदेर्शो पर रोक लगाई थी. इस मामले को लेकर एक पक्ष कहता है कि यह शिवलिंग है और दूसरा पक्ष कहता है कि यह एक फव्वारा है. अब इस परिसर के सर्वे से पता लगेगा कि मस्जिद कितना पुराना है और इसमें हिंदू पक्ष की तरफ से किए गए दावों में कितनी सच्चाई है.

 

8. प्रियंका गांधी ने ग्वालियर में किए 6 बड़े वादे

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) आज ग्वालियर में जन आक्रोश रैली (Jan Aakrosh rally in Gwalior) को संबोधित करने आईं. रैली के संबोधन से पूर्व वह वीरांगना लक्ष्मीबाई की समाधि स्थल (Samadhi Sthal of Veerangana Lakshmibai) पर श्रद्धांजलि देने पहुंची. बता दें कि प्रियंका गांधी ने ग्वालियर (Gwalior) के मेला मैदान में सभा में अपने भाषण की शुरुआत स्थानीय बृज बोली में लोगों को संबोधित किया. उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से कहा कि भैया-बहनन आपको हमारी राम-राम. बता दें कि प्रियंका गांधी ने मणिपुर के हालात को लेकर कहा कि मणिपुर 2 महीनों से जल रहा है, घरों में आग लगाई जा रही है. महिला के साथ अत्याचार हो रहा है, बच्चों के सिर पर छत नहीं रहे और हमारे पीएम मोदी ने 77 दिन तक कोई बयान ही नहीं दिया. कल उन्हें मजबूरी में बोलना पड़ा क्योंकि एक भयावह वीडियो वायरल हुआ. उस बयान में भी उन्होंने राजनीति घोल दी. उन्होंने अपने बयान में विपक्ष के राज्य के नाम भी ले लिया.

 


 

9. राष्ट्रपति तक पंहुचा सीमा हैदर का मामला, की गई ये सिफारिश

पाकिस्तान की महिला सीमा हैदर (Seema Haider of Pakistan) को वापस उसके मुल्क भेजा जाएगा या नहीं इस पर फैसला आना अभी बाकी है, लेकिन पूरे प्रकरण में हर दिन नए मोड़ सामने आ रहे हैं. ये मामला आज राष्ट्रपति तक भी पहुंच गया है. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के वकील द्वारा लगाई गई दया याचिका (petition) में मांग की गई है कि सीमा को भारत की नागरिकता (Indian citizenship) दी जाए क्योंकि वो पाकिस्तान में सबकुछ छोड़ कर भारत केवल प्यार की खातिर आई है. एपी सिंह (AP Singh) ने कहा, सीमा के ऊपर तमाम आरोप लगाए जा रहे हैं. कोई उसे आतंकवादी करार दे रहा है, कोई ISI एजेंट बता रहा है तो कोई घुसपैठिया कह रहा है. उन्होंने आगे कहा कि वो अपने चार मासूम बच्चों के साथ हिन्दू धर्म (Hindu religion) अपनाने और सचिन के साथ नेपाल में हिन्दू रीति रिवाज से शादी करने के बाद भारत आई है. इसे मानवता और प्रेम के दृष्टिकोण से भी देखना चाहिए.

 

10. CM गहलोत ने सैनिक कल्याण मंत्री राजेंद्र गुढ़ा को किया बर्खास्त

राजस्थान सरकार (Government of Rajasthan) में सैनिक कल्याण मंत्री राजेंद्र गुढ़ा (Soldier Welfare Minister Rajendra Gudha) को बर्खास्त कर दिया गया है। सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने गुढ़ा को राज्य मंत्री पद से बर्खास्त करने की अनुशंसा की थी। जिसे राज्यपाल कलराज मिश्र ने स्वीकार कर लिया है। मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने विधानसभा में अपने ही सरकार पर हमला बोला था। उन्होंने मणिपुर मामले को लेकर कांग्रेस सरकार पर सवाल खड़े किए थे। जिसके बाद से भाजपा भी सरकार पर हमलावर हो गई थी। विधानसभा में बोलते हुए मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने कहा था कि हमें मणिपुर के बजाय अपने गिरेबां में झांकना चाहिए। हमें ये बात स्वीकार करनी चाहिए कि हम महिलाओं की सुरक्षा में असफल हो गए। प्रदेश में महिलाओं पर अत्याचार बढ़े हैं, इसलिए हमें मणिपुर के बजाय अपने गिरेबां में झांकना चाहिए।

Share:

Next Post

प्रदेश में हर व्यक्ति की जिंदगी बेहतर बनाने के लिए प्राण-प्रण से प्रयासः शिवराज

Sat Jul 22 , 2023
– मुख्यमंत्री ने गाडरवारा में 4825 करोड़ के विकास कार्यों का भूमि-पूजन/लोकार्पण किया भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ((Chief Minister Shivraj Singh Chouhan)) ने कहा कि मैं प्रदेश में हर व्यक्ति की जिंदगी बेहतर बनाने के लिये प्राण-प्रण से प्रयास कर रहा हूँ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) भारत के लिये भगवान […]