बड़ी खबर

28 जुलाई की 10 बड़ी खबरें

1. दिल्ली में बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा संग्रहालय, 900 से ज्यादा कमरें होंगे; जानें खासियतें

भारत (India) में बहुत जल्द दुनिया का सबसे बड़ा संग्रहालय (world’s largest museum) बनने वाला है। केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के अनुसार, युगे युगीन भारत राष्ट्रीय संग्रहालय (National Museum of India) को देश की राजधानी दिल्ली के नॉर्थ और साउथ ब्लॉक में बनाया जाएगा। अगर इस संग्रहालय की खासियत के बारे में बात करें तो आठ विषय गत खंड होंगे जो भारत का 5 हजार साल पुराना इतिहास बताएंगे। इतना ही नहीं, इसमें 9 सौ अधिक कमरे भी होंगे। अधिकारियों ने बताया कि युगे युगीन भारत राष्ट्रीय संग्रहालय 1.17 लाख वर्गमीटर में फैला होगा। इस तीन मंजिला संग्रहालय में 950 कमरे होंगे। इसके अलावा एक बेसमेंट होगा। गौरतलब है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 जुलाई को दिल्ली के प्रगति मैदान में अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी-सह-सम्मेलन केंद्र (IECC) परिसर राष्ट्र को समर्पित किया था। इसी दौरान युगे-युगीन भारत राष्ट्रीय संग्रहालय की घोषणा की थी। फिलहाल, यह नहीं बताया गया है कि यह संग्रहालय कब तक बनकर तैयार होगा। अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के अवसर पर 18 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के प्रगति मैदान में इस संग्रहालय का वर्चुअल वॉक थ्रू लॉन्च किया था। ये डिजिटल माध्यम से प्रोजेक्ट पूरे होने के बाद गैलरी और उद्यान कैसे दिखेंगे इसका पता चलता है।

 

2. प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में पांच लाख रामभक्तों के आने की उम्मीद, PM मोदी होंगे मुख्य यजमान

राममंदिर के उद्घाटन की तैयारियां (Preparations for the inauguration of Ram Mandir) तेज होती जा रही हैं। भव्य गर्भगृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव जनवरी 2024 में किया जाना है। उत्सव को व्यापक स्वरूप देने की योजना पर काम चल रहा है। इसकी कमान राममंदिर ट्रस्ट के साथ संघ व विहिप ने संभाल रखी है। संघ का अनुमान है कि महोत्सव में करीब पांच लाख लोग अयोध्या आ सकते हैं। अयोध्या आने वाले लोगों की सुविधा का विस्तृत खाका तैयार किया जा रहा है। संघ के पदाधिकारी लगातार बैठकें कर आयोजन की रूपरेखा तैयार कर रहे हैं। संघ की कोशिश है कि अयोध्या से कोई भी भूखा न जाए। पूरे शहर में जगह-जगह भंडारे के आयोजन की तैयारी हो रही है। संघ के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रामलला का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 10 दिवसीय होगा। उत्सव का शुभारंभ मकर संक्रांति 15 जनवरी को होगा, समापन 24 जनवरी को होना है। इसी बीच शुभ तिथि में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जानी है, इसके मुख्य यजमान पीएम नरेंद्र मोदी होंगे, उन्हें आमंत्रण भेजा चुका है। संघ का अनुमान है कि महोत्सव में शामिल होने के लिए अयोध्या में कम से कम पांच लाख भक्त आ सकते हैं। वैसे संघ लोगों से अपील कर रहा है कि अयोध्या आने के बजाय अपने-अपने क्षेत्र के मठ-मंदिरों में अनुष्ठान का आयोजन कर उत्सव मनाएं। फिर भी बड़ी संख्या में लोगों के आने की संभावना है। ऐसे में उनकी सुरक्षा, सुविधा के प्लान पर लगातार मंथन चल रहा है।

 

3. अमित शाह के हाथ में MP की चुनावी कमान, ताबड़तोड़ दौरे; संकल्प यात्रा से बनाएंगे भाजपामय माहौल

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से पहले इस साल होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को 2024 का सेमीफाइनल माना जा रहा है. राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव है. इन पांच राज्यों के चुनाव में बीजेपी के लिए सबसे ज्यादा चुनौती भी मध्य प्रदेश में नजर आ रही है, क्योंकि वो सत्ता में है और बाकी राज्यों में तो पार्टी को सत्ता विरोधी लहर का लाभ मिल सकता है. मध्य प्रदेश की चुनावी कमान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपने हाथों में ले ली है और तबड़तोड़ दौरे करके माहौल को भाजपामय बनाने में जुट गए हैं. विधानसभा चुनाव ही नहीं बल्कि लोकसभा चुनाव के लिहाज से भी बीजेपी के लिए मध्य प्रदेश काफी अहम माना जा रहा है. विधानसभा चुनाव में बीजेपी के सामने सरकार बचाने की लड़ाई है. लोकसभा में एमपी की 29 सीटों में से 28 सीटों पर बीजेपी का कब्जा है, जिन्हें विधानसभा का चुनाव जीतकर ही बचाए रखा जा सकता है. ऐसे में बीजेपी अपने एकलौते राज्य की सत्ता को बचाए रखने की जद्दोजहद कर रही है. शिवराज सिंह चौहान लोकलुभावने वादे कर रहे हैं, लेकिन हवा का रुख अपनी तरफ नहीं मोड़ पा रहे हैं. ऐसे में अमित शाह और उनकी टीम ने मध्य प्रदेश की चुनावी कमान संभाली है.

 


 

4. वित्त मंत्री ने लॉन्च किया कॉरपोरेट बॉन्ड रेपो रेट प्लेटफॉर्म, म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री के लिए बड़ा कदम

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने आज कॉरपोरेट बॉन्ड के लिए एएमसी रेपो क्लियरिंग लिमिटेड (ARCL) और कॉरपोरेट डेट मार्केट डेवलपमेंट फंड (CDMDF) लॉन्च किया है. इससे पहले वित्तीय बाजार नियामक SEBI ने कॉरपोरेट डेट मार्केट डेवलपमेंट फंड के लिए एक विस्तृत फ्रेमवर्क भी पेश किया था. आज इसी से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन मुंबई के सांताक्रूज के ताज होटल में आयोजित किया गया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन के उद्घाटन के बाद कॉरपोरेट बॉन्ड रेपो रेट प्लेटफॉर्म लाइव हो गया है. गौरतलब है कि वित्त मंत्री ने अपने पूर्व के बजट भाषण में इसका ऐलान किया था. भारतीय बॉन्ड कॉरपोरेट मार्केट के लिए ये प्लेटफॉर्म काफी मायने रखता है. वित्त मंत्री ने इस कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में कहा कि देश का कैपिटल मार्केट कई तरह के ट्रेड के लिए ट्रेंडसैटर बनकर उभरा है. उन्होंने कहा कि हम कैपिटल मार्केट के लिए तेजी से सैटलमेंट के कार्यों को पूरा कर पा रहे हैं. देश में रिटेल डीमैट खातों की संख्या साल 2013 के 2 करोड़ से बढ़कर इस साल 11.4 करोड़ पर आ गई है जो शेयर बाजार के लिए बड़ा आंकड़ा है.

 

5. Article 370 हटाने के खिलाफ लंबित याचिकाएं की जाएं खारिज, सुप्रीम कोर्ट पहुंचे कश्मीरी हिंदू

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) को विशेष दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 हटाने के सरकार के फैसले के समर्थन में कश्मीरी हिंदू सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं. कश्मीरी हिंदुओं की ओर से कोर्ट में दो अलग-अलग हस्तक्षेप आवेदन दायर किए गए, जिनमें कोर्ट से मांग की गई कि आर्टिकल 370 को निरस्त करने के सरकार के फैसले को चुनौती देने वाली सभी लंबित याचिकाओं को खारिज कर दिया जाए. चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डी. वाई. चंद्रचूड़, जस्टिस संजय किशन कौल, जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस बी. आर. गवई और जस्टिस सूर्यकांत की संविधान पीठ 2 अगस्त से आर्टिकल 370 के प्रावधानों को निरस्त करने के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करेगी. कश्मीरी हिंदुओं की ओर से दोनों आवेदन ‘यूथ 4 पनून कश्मीर’ एवं सामाजिक कार्यकर्ता वीरेंदर कौल की तरफ से अधिवक्ता सिद्धार्थ प्रवीण आचार्य के जरिएत में दायर किए गए हैं.

 

6. पंजाब सरकार ने 12,500 शिक्षकों को किया परमानेंट, महिला टीचर से मिलकर भावुक हुए भगवंत मान

पंजाब की भगवंत मान सरकार (Bhagwant Mann Sarkar of Punjab) ने बड़ा फैसला लेते हुए राज्य के 12,500 शिक्षकों को पक्का कर दिया है. सीएम भगवंत मान ने इस मौके पर कहा कि मैं भी अध्यापक का बेटा हूं, इसीलिए मैं उनका दुख समझता हूं. इस दौरान सीएम मान ने पिछली सरकारों पर भी जमकर हमला बोला. साथ ही कुछ अध्यापकों की बातें सुनकर सीएम भगवंत मान भावुक हो गए. इस दौरान कई अध्यापक भी मौजूद रहे और उन्होंने सीएम से बातचीत की. अपने भाषण के दौरान सीएम भगवंत मान ने कहा कि पिछली सरकारें इन शिक्षकों से भद्दा मजाक कर रहीं थीं. बहुत कम सैलरी पर इन्हें काम करना पड़ता था. इन शिक्षकों को पुलिस के डंडे भी खाने पड़े. अफसरों ने इन्हें पक्का करने के रास्ते में कई कानूनी अड़चनें गिनाई, लेकिन मैंने अफसरों को साफ बोला कि इन्हें पक्का करना ही है. सरकारों के पास बहुत पैसा होता है मगर नीयत साफ होनी चाहिए.

 


 

7. PM मोदी का बड़ा ऐलान, सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करने के लिए दी जाएगी 50 फीसदी मदद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने गांधीनगर के महात्मा मंदिर में सेमीकॉन इंडिया 2023 प्रदर्शनी का निरीक्षण किया। इस दौरान पीएम ने ‘सेमीकॉन इंडिया 2023’ सम्मेलन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश में सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करने के लिए टेक कंपनियों को 50 प्रतिशत वित्तीय सहायता दी जाएगी। पीएम मोदी ने गांधीनगर में ‘सेमीकॉन इंडिया 2023’ सम्मेलन का उद्घाटन करने के बाद कहा कि देश में सेमीकंडक्टर उद्योग की बढ़ोत्तरी के लिए एक पूरा पारिस्थितिकी तंत्र तैयार किया जा रहा है। उन्होंने शुक्रवार को यह घोषणा करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने सेमीकंडक्टर उद्योगों को हर तरह की सुविधाएं दी हैं। प्रधानमंत्री ने कहा, ”हम सेमीकॉन इंडिया कार्यक्रम के तहत प्रोत्साहन की पेशकश कर रहे थे। अब इसे बढ़ा दिया गया है, और अब प्रौद्योगिकी फर्मों को भारत में सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करने के लिए 50 प्रतिशत वित्तीय सहायता मिलेगी।”

 

8. शिवराज सिंह चौहान का बड़ा ऐलान, इस विभाग में सिर्फ महिलाओं को मिलेंगी 30 फीसदी नौकरियां

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने शुक्रवार को ऐलान किया कि मध्य प्रदेश पुलिस में 30% पद अब बेटियों के लिए आरक्षित होंगे। शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को भोपाल के लाल परेड मैदान में पहुंचे थे, जहां उन्होंने 250 दो पहिया वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह वाहन महिला थानों में हेल्पडेस्क के लिए दिए गए हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आधी आबादी को न्याय दिए बिना न देश आगे बढ़ सकता, न ही प्रदेश आगे बढ़ सकता। इसलिए अब पुलिस विभाग में 30% बेटियों के लिए भर्ती अनिवार्य होगी। उन्होंने आगे कहा कि आज पुलिस में कार्य करने वाली महिलाएं पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपनी जिम्मेदारी को निभा रही हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस विभाग में टेक्नोलॉजी का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग को आधुनिक संसाधनों से लगातार सशक्त बनाया जा रहा है। इसके माध्यम से पीड़ितों को शीघ्र न्याय मिलेगा और इसी कारण पुलिस को अत्याधुनिक संसाधनों से लैस किया जा रहा है।

 


 

9. मॉस्को में घुसा यूक्रेनी Drone, रूस ने मार गिराया; रूसी राजधानी में इस महीने में तीसरा ड्रोन अटैक

रूस और यूक्रेन की जंग (war between russia and ukraine) अब एकतरफा नहीं रही है। रूस लगातार यूक्रेन की राजधानी कीव पर हमले कर रहा है, लेकिन अब यूक्रेन ने भी पलटवार करना शुरू कर दिया है। रूस की राजधानी मॉस्को में एक बार फिर यूक्रेनी ड्रोन घुस गया है। रूस ने इस ड्रोन को मार गिराया है। इससे पहले भी यूक्रेनी ड्रोन रूस की राजधानी तक पहुंचने लगे हैं। कुछ महीने पहले तो रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के क्रेमलिन पर भी ड्रोन अटैक हो गया था। जानकारी के अनुसार रूस के रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी है कि उसने मॉस्को के बाहर शुक्रवार सुबह एक यूक्रेनी ड्रोन को मार गिराया। यह इस महीने में राजधानी क्षेत्र पर तीसरा ड्रोन हमला या हमले का प्रयास था। रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि तड़के घटी इस घटना में किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। उसने यह विस्तृत जानकारी नहीं दी कि ड्रोन को कहां मार गिराया गया, लेकिन बताया कि घटना मॉस्को ओबलास्ट इलाके की है।

 

10. कल मणिपुर जाएंगे INDIA गठबंधन के नेता, लेंगे जायजा

मणिपुर (Manipur) में मैतेई और कुकी समुदायों (Meitei and Kuki communities) के बीच भड़की जातीय हिंसा थमी नहीं है. विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवपलपमेंट इन्क्लूसिव अलायंस (INDIA) के सहयोगी दलों के नेता मणिपुर (Manipur) दौरे पर जा रहे हैं. विपक्षी सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल (A delegation of opposition MPs) मणिपुर जा कर, पहले जमीनी स्थिति का आकलन करेगा और इस हिंसा प्रभावित राज्य में समस्याओं के समाधान को लेकर सरकार और संसद को अपनी अनुशंसा भी देगा. विपक्षी सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल 29-30 जुलाई को मणिपुर का दौरा करेगा. इस प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी और गौरव गोगोई, तृणमूल कांग्रेस की सुष्मिता देव, झारखंड मुक्ति मोर्चा की महुआ माजी, द्रमुक की कनिमोई, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की वंदना चव्हाण, राष्ट्रीय लोक दल के जयंत चौधरी, राष्ट्रीय जनता दल के मनोज कुमार झा, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी के एन के प्रेमचंद्रन और वीसीके पार्टी के टी थिरुमावलवन के होने की संभावना है.

Share:

Next Post

प्रासंगिक है नव भारत साक्षरता कार्यक्रम

Sat Jul 29 , 2023
– गणेश कुमार राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 में निहित व्यापक और गहरे परिप्रेक्ष्य के साथ ही भविष्य के भारत के सरोकारों के संबंध में ‘नव भारत साक्षरता कार्यक्रम’ की प्रासंगिकता अतिमहत्वपूर्ण है। भविष्य के शिक्षित भारत की कल्पना वास्तव में तभी साकार होगी जब भारत के सभी नागरिक सुशिक्षित और सुसाक्षर होंगे । राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 […]