बड़ी खबर

4 जुलाई की 10 बड़ी खबरें

1. अजित पवार को दो दिन में लगा डबल झटका, पहले सांसद अब दो विधायक लौटे शरद पवार खेमे में

महाराष्ट्र (Maharashtra) की एकनाथ सरकार में उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने और एनसीपी (NCP) को तोड़ने वाले अजित पवार (Ajit Pawar) को दो दिनों के अंदर डबल झटका लगा है। शपथ ग्रहण के दिन ही शपथ समारोह में कथित तौर पर मौजूद रहने वाले एनसीपी सांसद के शरद पवार (Sharad Pawar) खेमे में लौटने के बाद अगले दिन दो विधायक भी अजित पवार को छोड़कर शरद पवार के कैम्प में लौट आए हैं। इन विधायकों में सतारा एमएलए मकरंद पाटिल और उत्तरी कराड विधायक बालासाहेब पाटिल हैं। जूनियर पवार के खेमे में एनसीपी के 40 विधायक होने का दावा किया गया था। इधर, एनसीपी के दोनों प्रतिद्वंद्वी गुटों ने एक-दूसरे के नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की घोषणा की है और दूसरे पक्ष के विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग करते हुए विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष क्रॉस-याचिकाएं दायर की हैं। बता दें कि अजित पवार के शपथ के दौरान राजभवन में मौजूद शिरूर के सांसद अमोल कोल्हे ने भी सोमवार को कहा था कि वह शरद पवार के समूह में वापस जा रहे हैं।

 

2. Twitter की एक और मनमानी, अब सिर्फ वेरिफाइड यूजर ही इस्तेमाल कर पाएंगे ये फीचर

एलन मस्क (Elon Musk) ने जब से ट्विटर को टेकओवर किया है, तब से बहुत उथल पुथल चल रही है. कंपनी आए दिन नए ऐलान कर रही है, और अब तक लोगों ने कई बड़े बदलाव देखे लिए हैं. ट्विटर को लेकर कंपनी की सबसे बड़ी घोषणा ‘पेड वेरिफिकेशन’ को कहा जा सकता है. कुछ दिन पहले मस्क ने ऐलान कहा था कि जिसे भी ब्लू टिक चाहिए, उसे पेमेंट करनी होगी. अब एक ट्वीट के ज़रिए ट्विटर ने घोषणा की है कि अगर यूज़र्स को कंपनी के पॉपुलर सोशल मीडिया मैनेजमेंट टूल, ट्वीटडेक (Tweetdeck) का एक्सेस करना है तो जल्द ही उन्हें वेरिफाइड अकाउंट की ज़रूरत होगी. कंपनी ने कहा है कि ये नियम 30 दिनों के अंदर लागू कर दिया जाएगा. इससे पहले ट्वीटडेक का इस्तेमाल करने के लिए वेरिफिकेशन की ज़रूरत नहीं होती थी. कंपनी ने ट्वीटडेक के नए वर्जन में अडिशनल फीचर्स को देने की बात भी कही है, जिसके बाद ट्वीटडेक के लिए वेरिफिकेशन अनिवार्य होने का ऐलान किया है. हालांकि फिलहाल ये साफ नहीं है कि वेरिफिकेशन नए वर्जन के लिए चाहिए या पुराने के लिए भी अकाउंट का वेरिफाइड होना ज़रूरी है.

 

3. मुख्तार अंसारी पर खर्च हुए 55 लाख कैप्टन अमरिंदर और रंधावा से वसूलेगी मान सरकार, नोटिस जारी

सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) के गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी को जेल में रखने के लिए 55 लाख रुपये की कानूनी फीस वसूलने के ऐलान के बाद यह मामला पूरी तरह से गरमाया हुआ है. सरकार ने अब गैंगस्टर मुख्तार अंसारी पर कथित तौर पर खर्च किए गए 55 लाख रुपए की वसूली के लिए पूर्व सीएम कैप्टन अमरिन्दर सिंह और कांग्रेस विधायक सुखजिंदर सिंह रंधावा को वसूली का नोटिस जारी कर दिया है. हालांकि दोनों नेताओं ने सरकार को अदालत में चुनौती देने की धमकी दी है. सुखजिंदर सिंह रंधावा ने सीएम मान के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज करने की धमकी दी है. उन्होंने ट्वीट कर सरकार द्वारा भेजे गए नोटिस की एक कॉपी शेयर की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि मुझे 17 लाख 60 रुपए की रिकवरी का नोटिस भेजा गया है और मैं इसे लेकर लड़ाई लड़ने को तैयार हूं. यह मामला अब थमता नजर नहीं आ रहा है आरोपों प्रत्यारोपों के बीच सीएम मान ने पूर्व जेल मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा द्वारा लिखा गया पत्र जारी किया है.

 


 

4. शूटिंग के दौरान हादसे का शिकार हुए शाहरुख खान, नाक से बहने लगा खून, करानी पड़ी सर्जरी

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shahrukh Khan) का एक बार फिर से सिक्का चल पड़ा है. ‘पठान’ के साथ उन्होंने धमाकेदार कमबैक किया है. उनकी फिल्म की कमाई के आगे कोई हिंदी फिल्म नहीं टिक पा रही है. ‘पठान’ ने दुनियाभर में 1000 करोड़ तक कारोबार कर लिया है. अब उनके चाहनेवालों की नजरें उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर है. वहीं इसी बीच शाहरुख एक हादसे का शिकार हो गए हैं. शाहरुख खान हाल ही में लॉस एंजिल्स में शूटिंग कर रहे थे. शूटिंग के दौरान शाहरुख के साथ एक एक्सीडेंट हो गया. जिसके चलते उन्हें चोट आई है. हालांकि ये चोट ज्यादा बड़ी नहीं है. मिली जानकारी के अनुसार शाहरुख खान की एक माइनर सर्जरी की गई है. माना जा रहा है अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की शूटिंग के दौरान किंग खान की नाक पर चोट लग गई थी. जिसके बाद एक्टर की नाक से खून बहने लगा था.

 

5. मुंबई-आगरा हाईवे पर भीषण हादसा, होटल में घुसा कंटेनर; 12 की मौत; 15 से ज्यादा घायल

मुंबई-आगरा हाईवे (Mumbai-Agra Highway) पर पलासनेर के पास एक भीषण सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है और 15 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए हैं. ब्रेक फेल हो जाने की वजह से एक कंटेनर तेज रफ्तार में होटल में घुस गया, जिससे यह बड़ा हादसा हुआ. मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. घटनास्थल पर पुलिस टीम पहुंच चुकी है. हादसे वाली जगह पर पास के गांव से आए लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई है. फायर ब्रिगेड को सूचना दे दी गई है. तब तक स्थानीय लोगों की मदद से लोगों को बाहर निकालने का काम जारी है. मुंबई-आगरा हाईवे पर पलासनेर गांव महाराष्ट्र के शिरपुर तहसील के धुले जिले में मौजूद है. यह इलाका मध्य प्रदेश से सटा हुआ है. आज (मंगलवार, 4 जुलाई) दोपहर 12 बजे पलासनेर के पास यह सड़क हादसा हुआ है. दोपहर 12 बजे के आसपास एक कंटेनर मुंबई आगरा हाईवे से होकर पलासनेर गांव के पास से गुजर रहा था. इतने में गाड़ी का ब्रेक फेल हो गया और यह पास ही एक होटल के अंदर जा घुसा. इस हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है और 15 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं.

 

6. SCO के मंच से बिना नाम लिए पाकिस्तान पर PM मोदी का प्रहार- कुछ देश आतंकियों के पनाहगार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार, 4 जुलाई को शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के शिखर सम्मेलन की बैठक की मेजबानी की. वर्चुअली आयोजित की गई इस बैठक में रूस और चीन समेत एससीओ के सदस्य देश शामिल हुए. बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, इस समय विश्व विवाद, तनाव और महामारी से घिरा हुआ है, ऐसे में हमें मिलकर काम करना है. उन्होंने एससीओ में सुधार के प्रस्ताव का समर्थन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने बिना नाम लिए पाकिस्तान पर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा, आतंकवाद क्षेत्रीय एवं वैश्विक शांति के लिए प्रमुख खतरा बना हुआ है. इस चुनौती से निपटने के लिए निर्णायक कार्रवाई आवश्यक है. आतंकवाद चाहे किसी भी रूप में हो, किसी भी अभिव्यक्ति में हो, हमें इसके विरुद्ध मिलकर लड़ाई करनी होगी. कुछ देश, क्रॉस-बॉर्डर टेररिज्म को अपनी नीतियों के टूल के रूप में इस्तेमाल करते हैं. आतंकवादियों को पनाह देते हैं. SCO को ऐसे देशों की आलोचना में कोई संकोच नहीं करना चाहिए. पीएम मोदी ने अफगानिस्तान को लेकर सभी सदस्य देशों से मिलकर काम करने की अपील की. पीएम मोदी ने कहा, अफगानिस्तान की स्थिति का सीधा असर का हम सभी (देशों) की सुरक्षा पर पड़ा है. अफगानिस्तान को लेकर भारत की चिंताएं और अपेक्षाएं एससीओ के अधिकांश सदस्य देशों की तरह ही हैं. हमें अफगानिस्तान के लोगों के कल्याण के लिए एकजुट प्रयास करने होंगे. यह महत्वपूर्ण है कि अफगानिस्तान की भूमि का उपयोग पड़ोसी देशों में अशांति फैलाने या चरमपंथी विचारधारा को बढ़ावा देने के लिए न किया जाए.

 


 

7. बीजेपी का बड़ा फैसला, बदल डाले कई राज्यों के पार्टी अध्यक्ष, देंखे किसे कहां मिली जिम्मेदारी

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से पहले देश के कई राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने हैं. इसी की तैयारी में जुटी बीजेपी ने मंगलवार (4 जुलाई) को चार राज्यों में अपने अध्यक्ष बदले हैं. केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी को तेलंगाना के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री डी. पुरंदेश्वरी को आंध्र प्रदेश, पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी को झारखंड और सुनील जाखड़ को पंजाब में पार्टी की कमान दी गई है. आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम किरन कुमार रेड्डी को बीजेपी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य बनाया. अप्रैल में बीजेपी में शामिल हुए थे. एटाला राजेंद्र को तेलंगाना में बीजेपी की चुनाव प्रबंधन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया. सुनील जाखड़ बीते साल मई में कांग्रेस थोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे. जाखड़ पहली बार 2002 में अबोहर से पंजाब विधानसभा के लिए चुने गए थे. 2007 और 2012 में, वह अबोहर से फिर से चुनाव जीते. गुरदासपुर में उपचुनाव जीतने के बाद वह संसद बने थे. वह 2012-2017 तक पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता रहे थे. कांग्रेस आलाकमान से नोटिस मिलने के कुछ दिनों बाद उन्होंने 14 मई 2022 को कांग्रेस छोड़ दी थी.

 

8. ‘UCC जल्द होगा लागू लेकिन हड़बड़ी में नहीं’, PM मोदी से मुलाकात के बाद बोले उत्तराखंड के सीएम

यूनिफॉर्म सिविल कोड (uniform civil code) को लेकर देश में इस वक्त काफी गहमागहमी बनी हुई है। तमाम राजनीतिक दलों के बयान भी लगातार सामने आ रहे हैं। इसी बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। पुष्कर धामी की पीएम मोदी से यह मुलाकात करीब दो घंटे चली। जिसके बाद धामी ने कहा कि हम यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने में देरी नहीं करेंगे, लेकिन जल्दबाजी में भी नहीं है। उत्तराखंड ने समान नागरिक संहिता को लेकर तैयारी कर ली है। सीएम धामी दिल्ली में हैं और वो इसको लेकर केंद्रीय नेतृत्व से मिल रहे हैं। मुख्यमंत्री धामी ने आज प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ उत्तराखंड में यूसीसी की ड्राफ्ट कमेटी की चेयरपर्सन जस्टिस रंजना देसाई भी थीं। पीएम मोदी से मुलाकात करने से पहले धामी ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भी मुलाकात की।

 


 

9. PM मोदी 4 राज्यों में करेंगे धुआंधार दौरा, 36 घंटे में होंगे 12 कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आगामी 7 और 8 जुलाई को 4 राज्यों की धुंआधार यात्रा करने वाले हैं. पीएम मोदी इस दौरान छत्तीसगढ़, यूपी, तेलंगाना और राजस्थान (Chhattisgarh, UP, Telangana and Rajasthan) का दौरा करेंगे. पीएम मोदी की ये यात्रा ऐतिहासिक होने जा रही है, जिसमें वह 36 घंटे के अंदर 5 शहरों में करीब एक दर्जन कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. प्रधानमंत्री मोदी इन 4 राज्यों के दौरे में रायपुर, गोरखपुर, वाराणसी, वारंगल और बीकानेर जाएंगे और वहां 50 हजार करोड़ रुपये की करीब 50 परियोजनाओं का सौगात देने वाले हैं. पीएम मोदी के इस धुआंधार दौरे की शुरुआत 7 जुलाई को होगी. इसके तहत प्रधानमंत्री सबसे पहले दिल्ली से रायपुर जाएंगे, जहां वह कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. इनमें रायपुर विशाखापत्तनम कॉरिडोर के विभिन्न छह लेन खंडों की आधारशिला शामिल है. इसके बाद वह एक सार्वजनिक सभा में भाग लेंगे. फिर इसके बाद पीएम मोदी गोरखपुर जाएंगे, जहां गीता प्रेस के कार्यक्रम में शामिल होंगे. वहां से वह 3 वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे. इसके अलावा गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला भी रखेंगे.

 

10. MP: भाजपा के पूर्व विधायक प्रतिनिधि ने नशे में आदिवासी युवक पर किया पेशाब, CM शिवराज ने कहा- अपराधी पर NSA लगाया जाए

सीधी विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ला (Direct MLA Pandit Kedarnath Shukla) के पूर्व विधायक प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में प्रवेश शुक्ला एक व्यक्ति के ऊपर पेशाब करते हुए दिखाई दे रहा है। वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है और निर्देश दिए हैं कि अपराधी को किसी कीमत पर न छोड़ा जाए और कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। अपराधी पर एनएसए भी लगाएंगे। बताया जा रहा है कि यह वीडियो करीब नौ दिन पहले का है। जहां सीधी जिले के कुबरी बाजार में मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक बैठा हुआ था। यहां प्रवेश शुक्ला के द्वारा नशे की हालत में उसके ऊपर पेशाब कर दी गई। जानकारी के अनुसार, ग्राम कुबरी के रहने वाले प्रवेश शुक्ला पूर्व विधायक प्रतिनिधि थे। वर्तमान में वे सक्रिय बीजेपी कार्यकर्ता हैं। प्रवेश शुक्ला सामान्य परिवार से ताल्लुक रखते हैं। वहीं, पूरे मामले को लेकर एडिशनल एसपी सीधी अंजुलता पटले से जब बात की गई तो उन्होंने कहा, वीडियो वायरल होने के बाद हम इसकी जांच कर रहे हैं कि इस वीडियो में कौन व्यक्ति था।

Share:

Next Post

सहायक प्रौद्योगिकी पर भारत का दृष्टिकोण और क्षमता

Wed Jul 5 , 2023
– राजेश अग्रवाल सहायक प्रौद्योगिकी (एटी) अर्थात ऐसा कोई भी उत्पाद या सेवा, जिसके माध्यम से दिव्यांगजनों (पीडब्ल्यूडी) अथवा इस तरह की किसी भी स्वास्थ्य स्थितियों का सामना कर रहे लोगों को मुख्यधारा में शामिल होने और उनके जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए दैनिक गतिविधियों का निर्वहन करने में सहायता की जाती […]