देश

मुंबई-आगरा हाईवे पर भीषण हादसा, होटल में घुसा कंटेनर; 12 की मौत; 15 से ज्यादा घायल

पलासनेर: मुंबई-आगरा हाईवे पर पलासनेर के पास एक भीषण सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है और 15 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए हैं. ब्रेक फेल हो जाने की वजह से एक कंटेनर तेज रफ्तार में होटल में घुस गया, जिससे यह बड़ा हादसा हुआ. मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. घटनास्थल पर पुलिस टीम पहुंच चुकी है.

हादसे वाली जगह पर पास के गांव से आए लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई है. फायर ब्रिगेड को सूचना दे दी गई है. तब तक स्थानीय लोगों की मदद से लोगों को बाहर निकालने का काम जारी है. मुंबई-आगरा हाईवे पर पलासनेर गांव महाराष्ट्र के शिरपुर तहसील के धुले जिले में मौजूद है. यह इलाका मध्य प्रदेश से सटा हुआ है. आज (मंगलवार, 4 जुलाई) दोपहर 12 बजे पलासनेर के पास यह सड़क हादसा हुआ है.


मरने वालों की संख्या 12 से बढ़ने की आशंका

दोपहर 12 बजे के आसपास एक कंटेनर मुंबई आगरा हाईवे से होकर पलासनेर गांव के पास से गुजर रहा था. इतने में गाड़ी का ब्रेक फेल हो गया और यह पास ही एक होटल के अंदर जा घुसा. इस हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है और 15 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं.

घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया, इलाज शुरू

स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. उनका इलाज शुरू है. लोगों को घटनास्थल से सुरक्षित बाहर निकाले जाने का काम शुरू है.

Share:

Next Post

प्रभारी की आपत्ति के बाद भी दौड़ रही बच्चों की ट्रेन

Tue Jul 4 , 2023
कई खामियां हंै ट्रेन में, फिर भी ठेकेदार ने बंद नहीं किया संचालन इंदौर।  नेहरू पार्क (Nehru Park) में शुरू की गई बच्चों की ट्रेन (Train) के मामले में सामान्य प्रशासन समिति प्रभारी (General Administration Committee Incharge) ने आपत्ति ली थी, लेकिन उसके बावजूद ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। ट्रेन के संचालन और […]