बड़ी खबर

4 जून की 10 बड़ी खबरें

1. Odisha Train Accident: क्यों गई इतने लोगों की जान, कैसे तीन ट्रेनों के बीच हुआ ये हादसा? रेलवे ने बताया कारण

रेलवे की शीर्ष अधिकारी जया वर्मा सिन्हा (Railway’s top official Jaya Verma Sinha) ने रविवार को कहा कि प्रारंभिक जांच से संकेत मिलता है कि सिग्नल में कुछ समस्या थी. केवल कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटना का शिकार हुई. उन्होंने बताया कि हादसे के समय ट्रेन की गति करीब 128 किमी/घंटा थी. सिन्हा, जो रेलवे बोर्ड के संचालन और व्यवसाय विकास की सदस्य हैं, ने आगे कहा कि उन्हें अभी भी रेलवे सुरक्षा आयुक्त की विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार है. हादसा कैसे हुआ? इसके बारे में जानकारी देते हुए सिन्हा ने एक प्रेस वार्ता में कहा, ‘मालगाड़ी पटरी से नहीं उतरी. चूंकि मालगाड़ी लौह अयस्क ले जा रही थी, इसलिए सबसे ज्यादा नुकसान कोरोमंडल एक्सप्रेस को हुआ. यही वजह है कि बड़ी संख्या में मौतें हुईं और लोग जख्मी हुए.’ उन्होंने आगे कहा, ‘मालगाड़ी से टकराने के बाद कोरोमंडल एक्सप्रेस की पटरी से उतरी बोगियां डाउन लाइन पर आ गईं, और यशवंतपुर एक्सप्रेस की आखिरी दो बोगियों से टकरा गईं, जो डाउन लाइन से 126 किमी/घंटा की गति से पार कर रही थी.’

 

2. डिब्रूगढ़ जा रहे विमान की गुवाहाटी हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग, केंद्रीय मंत्री थे सवार

डिब्रूगढ़ जाने वाली इंडिगो की उड़ान में तकनीकी खराबी (technical glitch in indigo flight) आने के बाद रविवार सुबह असम के गुवाहाटी में लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आपात लैंडिंग की गई। इसमें केंद्रीय मंत्री रामेश्वर तेली, डिब्रूगढ़ के विधायक प्रशांत फूकन और दुनियाजान के विधायक तेरश ग्वाला भी सवार थे। विधायक फूकन ने कहा कि सभी यात्री गुवाहाटी में हैं। सभी सुरक्षित हैं। जानकारी के मुताबिक सुबह गुवाहाटी से डिब्रूगढ़ जा रहे इंडिगो के विमान संख्या संख्या 6E2652 को अचानक रास्ते से ही वापस गुवाहाटी ले जाया गया और वहां पर आपात लैंडिग कराई गई। इस विमान में अन्य यात्रियों के अलावा भारत के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय में राज्य मंत्री रामेश्वर तेली भी विमान संख्या 6E2652 में सवार थे। इसके अलावा असम के डिब्रूगढ़ के विधायक प्रशांत फूकन और दुनियाजान के विधायक तेरश ग्वाला भी मौजूद थे।

 

3. बृजभूषण मामले में कई राज्यों पर दिख रहा असर; एक्शन क्यों नहीं ले रही भाजपा?

भारतीय कुश्ती महासंघ (wfi) अध्यक्ष व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोपों की जांच के लिए कमेटी गठित (committee formed) की गई है। भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने बृजभूषण पर चोटी के पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए शुक्रवार को सात सदस्यीय समिति गठित की। इस कमेटी में एमसी मैरीकॉम और योगेश्वर दत्त जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं। हालांकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तरफ से अभी तक उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया है। संघ और भाजपा के नेता ज्ञानेश्वर को यह नहीं पता कि बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के मामले में कोई निर्णायक स्थिति क्यों नहीं बन पा रही है? हालांकि ज्ञानेश्वर कहते हैं कि बृजभूषण पर दुविधा की स्थिति से फायदा कम और नुकसान ज्यादा हो रहा है। यह नुकसान उत्तर प्रदेश में उतना नहीं है, जितना हरियाणा, राजस्थान समेत देश के अन्य राज्यों में है। यूपी पुलिस विभाग के एक आईजी ने भी माना कि मामले की संवेदनशीलता को देखकर ही बृजभूषण शरण सिंह को 5 जून को अयोध्या में रैली करने की इजाजत नहीं दी गई थी।

 


 

4. यूट्यूब पर पहली बार मंगल ग्रह से हुआ सीधा प्रसारण, दिखी लाल ग्रह की अनदेखी झलक

यूरोप की अंतरिक्ष संस्था यूरोपियन स्पेस एजेंसी (ESA) ने पहली बार यूट्यूब (youtube) पर मंगल ग्रह से सीधा प्रसारण (live streaming) करने में सफलता पाई है। इस लाइव स्ट्रीमिंग (live streaming) से लाल ग्रह की अनदेखी झलक दिखी। यूरोपियन स्पेस एजेंसी ने मार्स एक्सप्रेस ऑर्बिटर के लॉन्च की 20वीं सालगिरह के मौके पर मंगल ग्रह से लाइव स्ट्रीमिंग की पहल की। इस कवायद का उद्देश्य मंगल ग्रह की सतह की तीन आयामों वाली तस्वीरों को और ज्यादा विस्तृत रूप में हासिल करना था। इस स्ट्रीमिंग की ऐतिहासिक लाइव तस्वीरें भी सामने आई हैं। इस वजह से लोगों को इस लाल ग्रह को करीब से देख सकने का मौका मिला है। स्पेस एजेंसी ने इन तस्वीरों को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर भी किया है।जर्मनी के डार्मस्टेड में यूरोपियन स्पेस एजेंसी के मिशन कंट्रोल सेंटर पर तैनात जेम्स गॉडफ्रे ने कहा कि आम तौर पर मंगल ग्रह से आने वाली फोटो को देखा जाता है, जो कुछ समय पहले ली गई होती हैं। सीधे प्रसारण से हम वास्तविक स्थितियों (रीयल टाइम) में इस ग्रह को देख सकने में सफल हुए हैं। इससे लोग इस ग्रह के और करीब पहुंच सकेंगे। उनका कहना था कि लाइव स्ट्रीमिंग में किसी ने भी मंगल ग्रह की ऐसी तस्वीरें नहीं देखी थीं। उन्होंने दावा किया कि अक्सर लाल ग्रह के डेटा और इसका ऑब्जर्वेशन तब होता है जब कोई अंतरिक्ष यान पृथ्वी के सीधे संपर्क में नहीं होता। इसलिए फोटोग्राफ्स को तब तक इकट्ठा किया जाता है जब तक कि उन्हें वापस नहीं भेजा जाता।

 

5. न्यूयॉर्क में राहुल गांधी का बड़ा दावा, कहा- ‘कांग्रेस नहीं भारत के लोग ही भाजपा को चटाएंगे धूल’

राहुल गांधी अपने अमेरिका दौरे पर लगातार केंद्र की भाजपा सरकार (BJP government) को निशाने पर ले रहे हैं। अब अपने ताजा बयान में राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक में जिस तरह से कांग्रेस पार्टी ने भाजपा को धूल चटाई है, उसी तरह से तेलंगाना (Telangana) और अन्य राज्यों में भी कांग्रेस, भाजपा को हराएगी। राहुल गांधी ने कहा कि ना सिर्फ कांग्रेस पार्टी (congress party) बल्कि देश के लोग भाजपा की नफरत भरी विचारधारा को हराएंगे। वॉशिंगटन और सैन फ्रांसिस्को (Washington and San Francisco) के बाद राहुल गांधी न्यूयॉर्क पहुंचे। जहां शनिवार को इंडियन ओवरसीज कांग्रेस-यूएसए द्वारा आयोजित कार्यक्रम में राहुल गांधी ने कहा कि ‘हमने कर्नाटक में यह करके दिखाया है कि हम भाजपा को हरा सकते हैं। हमने ना सिर्फ भाजपा को हराया बल्कि उसे धूल में मिला दिया।’ राहुल गांधी ने कहा कि ‘कर्नाटक चुनाव (‘Karnataka Election) में भाजपा ने सारे उपाय किए। उनके पास मीडिया था, हमारे मुकाबले 10 गुना ज्यादा पैसे थे, एजेंसियां थी लेकिन उसके बावजूद हमने उन्हें हरा दिया। मैं बताना चाहता हूं कि अब तेलंगाना के चुनाव में भी हम उन्हें हराएंगे।’

 

6. केदारनाथ में भारी बारिश ने बढ़ाई श्रद्धालुओं की मुश्किलें, दर्शन के लिए कतार में डटे हैं सैकड़ों श्रद्धालु

केदारनाथ (Kedarnath) में बीते दो दिनों से मौसम श्रद्धालुओं का साथ दे रही थी, शुक्रवार को हल्की बर्फ़बारी हुई लेकिन बारिश न के बराबर लेकिन रविवार को अचानक मौसम ने करवट ली और तीन बजे के आस पास ही भारी बारिश शुरू हो गई. भारी बारिश के कारण आज शाम पाँच बजे तक केदारनाथ के कपाट श्रद्धालुओं के लिये बंद कर दिये गये और दर्शन स्थगित कर दिया गया. श्रद्धालुओं को वापस जाने की अपील मंदिर प्रबंधन द्वारा की गई लेकिन इसके बावजूद श्रद्धालु पूरे उत्साह के साथ कतार में खड़े रहे. श्रद्धालुओं का कहना है कि बारिश रुकने तक वो इंतज़ार करेंगे. हालांकि केदारनाथ धाम में भारी बारिश अच्छे संकेत नहीं हैं और बारिश के बाद बर्फ़बारी के भी आसार हैं. हजारों की संख्या में हर रोज़ यात्री यहां दर्शन के लिये पहुँच रहे हैं ऐसे में उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

 


 

7. तीसरी बार तुर्किये के राष्ट्रपति बने रेसेप तैयप एर्दोगन, नए मंत्रिमंडल की जल्द करेंगे घोषणा

तुर्किये (Turkey) के लंबे समय से राष्ट्रपति रहे रेसेप तैयप एर्दोगन (tayyip erdogan) ने अपने तीसरे कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति (President) पद की शपथ ली। वह शीघ्र नए मंत्रिमंडल की घोषणा करेंगे, जिससे यह संकेत मिलेगा कि देश में गैर रूढ़िवादी आर्थिक नीतियां जारी रहेंगी, या तुर्किये कहीं अधिक पारंपरिक नीतियों की ओर लौटेगा। 69 वर्षीय नेता एर्दोगन पर आर्थिक संकट (Economic Crisis) के प्रबंधन की जिम्मेदारी होगी। तुर्किये इस समय महंगाई और मुद्रा में गिरावट से जूझ रहा है। उन्होंने शनिवार को नई सरकार (new government) के मंत्री का भी खुलासा किया। उन्होंने प्रसिद्ध पूर्व बैंकर और अर्थव्यवस्था के पिछले प्रमुख मेहमत सिमसेक को वित्त और राजकोष का मंत्री बनाया। संसद में एक समारोह में एर्दोगन ने कहा कि मैं राष्ट्रपति के रूप में देश के अस्तित्व और स्वतंत्रता की रक्षा के लिए महान तुर्किये राष्ट्र और इतिहास के समक्ष अपने सम्मान और अखंडता की शपथ लेता हूं। हम सभी 85 मिलियन लोगों को उनके राजनीतिक विचारों, मूल या संप्रदाय की परवाह किए बिना गले लगाएंगे।

 

8. रेल मंत्री का बड़ा ऐलान, CBI करेगी ट्रेन हादसे की जांच

ओडिशा रेल हादसे (odisha train accident) की सीबीआई जांच (CBI investigation) की सिफारिश रेलवे ने कर दी है. ये जानकारी रविवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने भुवनेश्वर में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी. उन्होंने बताया कि मेन लाइन पर मरम्मत का काम पूरा हो चुका है. विद्युतीकरण (electrification) का काम अभी भी जारी है. रेलवे घायल और मृतकों के परिजनों के संपर्क में है. रेलवे ने सिफारिश (Railway recommended) की है कि जांच सीबीआई से कराई जाए. सभी परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए आगे की जांच के लिए सीबीआई को सौंपा जाएगा. इसकी सिफारिश रेलवे बोर्ड की तरफ से किया जा रहा है. बता दें कि ओडिशा के बालासोर में जहां ट्रेन हादसा हुआ है, वहां चौबीसों घंटे काम युद्धस्तर पर चल रहा है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव लगातार घटनास्थल पर मौजूद हैं. सैकड़ों रेल कर्मी, राहत बचाव दल के जवान, टेक्नीशियन्स से लेकर इंजीनियर्स तक दिन रात काम कर रहे हैं. हादसे के बाद घटनास्थल पर जो हालात थे, वो तेजी से बदलते जा रहे हैं. पटरी पर बिखरी बोगियां अब हटाकर किनारे की जा चुकी हैं. हादसे के बाद दोनों एक्सप्रेस ट्रेन और मालगाड़ी के बचे हुए डिब्बे भी पटरी से हटाए जा चुके हैं. बोगियों में फंसे लोगों को पहले ही निकाला जा चुका है और अब ट्रैक के रिस्टोरेशन का काम तेजी से चल रहा है.

 


 

9. बिहार के भागलपुर में गंगा नदी पर बन रहा निर्माणाधीन फोरलेन पुल गिरा

बिहार के भागलपुर (Bhagalpur of Bihar) में सुलतानगंज-अगुवानी गंगा नदी (Sultanganj-Aguwani Ganges River) पर बन रहे निर्माणाधीन फोरलेन पुल (four lane bridge under construction) एक बार फिर जमींदोज हो गया। निर्माणाधीन पुल का सुपर स्ट्रक्चर नदी (super structure river) में गिर गया। अगुवानी के तरफ से पुल के पाया नंबर 10,11,12 के ऊपर का पूरा सुपर स्ट्रक्चर गिर गया है जो लगभग 100 मीटर का हिस्सा होगा। हालांकि, पुल के स्ट्रक्चर गिरने का कारण अभी स्पस्ट नहीं हो पाया है। इस महासेतु का निर्माण एसपी सिंगला कंपनी द्वारा किया जा रहा है। बता दें कि यह भागलपुर जिले के सुल्तानगंज में बन रहा यह पुल खगड़िया और भागलपुर जिलों को जोड़ने के लिए बनाया जा रहा है। अगुवानी के तरफ से पुल के पाया नंबर 10,11,12 के ऊपर का पूरा स्ट्रक्चर गिर गया है जो लगभग 200 मीटर का हिस्सा होगा। घटना रविवार शाम की है। वहीं इस घटना के बाद बिहार का यह महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट अब और भी विलंब हो गया है। हालांकि, पुल के स्ट्रक्चर गिरने का कारण अभी स्पस्ट नहीं हो पाया है। इस महासेतु का निर्माण एसपी सिंगला कंपनी द्वारा किया जा रहा है।

 

10. अडानी का बड़ा ऐलान- ट्रेन हादसे में जिन बच्चों ने अभिभावक खोए, उन्हें हम पढ़ाएंगे

ओडिशा के बालासोर (Balasore of Odisha) में रेल हादसे में किसी ने पिता खोया तो किसी ने पति. कोई परिवार के साथ जा रहा था, कोई परिवार के लिए कमाने. तमाम ऐसे भी थे जो परिवार में एकमात्र कमाऊ थे. घर से वादा करके निकले थे कि पहुंचते ही फोन करेंगे और जल्द पैसा भी भेजेंगे. लेकिन अब न तो उनका कभी फोन आएगा, और न ही पैसे. अब बड़ा सवाल ये है कि ऐसे परिवार का भरण-पोषण कैसे होगा? कई परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. इस भयावह रेल हादसे ने देश को झकझोर दिया है. अपनों की तलाश में लोग दर-दर भटक रहे हैं. बहानागा रेलवे स्टेशन (Bahanaga Railway Station) के पास पसरा मंजर इतना भयावह है जिसे देखकर रूह कांप जाए. इस हादसे में 275 लोगों की मौत हो गई, जबकि 1175 लोग घायल हैं. ये हादसा कई परिवारों को जिंदगीभर का दर्द दे गया है. जख्म इतने गहरे हैं जो शायद कभी नहीं भरे. लेकिन इस बीच देश से बड़े उद्योगपति और अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. गौतम अडानी ने इस रेल हादसे पर दुख जताते हुए मदद का फैसला किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘जिन मासूमों ने इस हादसे में अपने अभिभावकों को खोया है, उनकी स्कूली शिक्षा की जिम्मेदारी अडानी समूह उठाएगा’.

Share:

Next Post

दीपक मद्दा ईडी की गिरफ्त में, कोर्ट ने 9 जून तक रिमांड पर सौपा

Sun Jun 4 , 2023
इंदौर: बहुचर्चित भू माफिया दीपक जैन (Famous land mafia Deepak Jain) उर्फ मद्दा अब ईडी की गिरफ्त (ED caught) में आया है, पिछले कई दिनों से मद्दा जेल में बंद है. उल्लेखनीय है कि ईडी ने इन्दौर के कुछ भू माफियाओं के ठिकानों पर छापे (raids on land mafia) डालने के बाद उनसे पूछताछ शुरू […]